इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए दूसरे अध्याय जॉर्ज पंचम की नाक के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 10 Hindi Kritika Chapter 2 george pancham ki naak MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
george pancham ki naak mcq
george pancham ki naak question 1.पाठ ‘जॉर्ज पंचम की नाक’ के लेखक का क्या नाम है?
(a) प्रेमचंद।
(b) मिथिलेश्वर।
(c) कमलेश्वर।
(d) शिवप्रसाद मिश्र रूद्र।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (c) कमलेश्वर।
george pancham ki naak question 2. पाठ ‘जॉर्ज पंचम की नाक’ में ‘नाक’ किसका प्रतीक है?
(a) प्रतिष्ठा का।
(b) आज़ादी का।
(c) गुलामी का।
(d) स्वतंत्रता का।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) प्रतिष्ठा का।
george pancham ki naak question 3. लोगों ने अंग्रेजों की लाटों(मूर्तियों) को कहाँ पहुँचाया था?
(a) गंगा नदी।
(b) अजायबघर।
(c) नहर।
(d) झील।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (b) अजायबघर।
george pancham ki naak question 4. दिल्ली में फौरान हाजिर होने का हुक्म किसे दिया गया?
(a) मिस्त्री को।
(b) मूर्तिकार को।
(c) हलवाई को।
(d) लेखक को।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (b) मूर्तिकार को।
george pancham ki naak question 5. रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का क्या कारण था?
(a) दर्जी को समझ नहीं आ रहा था कि रानी कौन-सा सूट कब पहने।
(b) दर्जी को रानी के लिए कपड़ा नहीं मिल रहा था।
(c) रानी की शान- शौकत के अनुसार कपड़ा नहीं मिल रहा था।
(d) इनमें से कोई नहीं।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) दर्जी को समझ नहीं आ रहा था कि रानी कौन-सा सूट कब पहने।
george pancham ki naak question 6. पाठ ‘जॉर्ज पंचम की नाक’ में किस विदेशी के भारत आने की चर्चा हो रही है?
(a) जॉर्ज पंचम।
(b) रानी एलिजाबेथ द्वितीय।
(c) रानी डायना।
(d) जॉर्ज वाशिंगटन।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (b) रानी एलिजाबेथ द्वितीय।
george pancham ki naak question 7. मूर्तिकार ने पत्थर न मिलने का क्या कारण बताया?
(a) पत्थर विदेशी है।
(b) भारत में पत्थर खत्म हो चुका है।
(c) इनमें से कोई नहीं।
(d) पत्थर मिलना असंभव है।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) पत्थर विदेशी है।
george pancham ki naak question 8. अंत में मूर्तिकार ने कैसी नाक लगाने का सुझाव दिया?
(a) जिंदा नाक।
(b) पत्थर की नाक।
(c) प्लास्टिक की नाक।
(d) लकड़ी की।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) जिंदा नाक।
george pancham ki naak question 9. मूर्ति के आसपास तालाब में पानी क्यों भरा गया था?
(a) नाक सूख न पाए।
(b) नाक चिपकी रहे।
(c) नाक गिर न जाए।
(d) इनमें से कोई नहीं।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) नाक सूख न पाए।
george pancham ki naak question 10. जॉर्ज पंचम की नाक को लेकर सरकारी तंत्र की बदहवासी उनकी किस मानसिकता को दर्शाती है?
(a) गुलामी।
(b) आज़ाद।
(c) व्यक्तित्व।
(d) स्वतंत्र।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) गुलामी।
george pancham ki naak question 11. रानी एलिजाबेथ के सूट का कपड़ा कहाँ से मंगवाया गया था?
(a) हिंदुस्तान से।
(b) पाकिस्तान से।
(c) नेपाल से।
(d) चीन से।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) हिंदुस्तान से।
george pancham ki naak question 12. रानी एलिजाबेथ के कपड़े का खर्च कितना आया था?
(a) चार सौ पौंड।
(b) एक हजार पौंड।
(c) दो सौ पौंड।
(d) तीन सौ पौंड।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) चार सौ पौंड।
george pancham ki naak question 13. रानी एलिजाबेथ के भारत आने पर अधिकारियों को किस बात की चिंता थी?
(a) पैसों की चिंता थी।
(b) महारानी आएंगी और जॉर्ज पंचम की नाक न हो होने की।
(c) महारानी के रहन -सहन की।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (b) महारानी आएंगी और जॉर्ज पंचम की नाक न होने की।
george pancham ki naak question 14. जॉर्ज पंचम की मूर्ति कहाँ स्थापित थी?
(a) राजपथ।
(b) राजभवन।
(c) मध्यपथ।
(d) दक्षिणपथ।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) राजपथ।
george pancham ki naak question 15. मूर्तिकार की विवशता का क्या कारण था?
(a) मूर्तिकार गरीब था।
(b) मूर्तिकार लालची था।
(c) मूर्तिकार प्रसिद्ध होना चाहता था।
(d) इनमें से कोई नहीं।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) मूर्तिकार गरीब था।
george pancham ki naak question 16. जॉर्ज पंचम की नाक पाठ में कौन-से देश की महारानी भारत आने वाली थीं?
(a) इंग्लैंड।
(b) अमेरिका।
(c) नेपाल।
(d) जापान।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) इंग्लैंड।
george pancham ki naak question 17. जॉर्ज पंचम की लाट में ‘लाट’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) मूर्ति।
(b) नाक।
(c) पत्थर।
(d) इनमें से कोई नहीं।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) मूर्ति।
george pancham ki naak question 18. जॉर्ज पंचम कौन था?
(a) अंग्रेजी लेखक।
(b) अंग्रेज़ अधिकारी।
(c) अंग्रेज़ सिपाही।
(d) अंग्रेज़ व्यापारी।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (b) अंग्रेज़ अधिकारी।
george pancham ki naak question 17. ‘फाइलों के पेट चीरना’ का क्या अभिप्राय है?
(a) फाइलों की शुरू से अंत तक छानबीन करना।
(b) फाइलों को फाड़ देना।
(c) फाइलों को बंद कर देना।
(d) फाइलों को नष्ट कर देना।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) फाइलों की शुरू से अंत तक छानबीन करना।
george pancham ki naak question 18. किन फाइलों की छानबीन की गई थी?
(a) पुरातत्व विभाग की।
(b) रक्षा मंत्रालय।
(c) गृह मंत्रालय।
(d) दिल्ली के नगर निगम की।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) पुरातत्व विभाग की।
george pancham ki naak question 19. सन् बयालीस में शहीद हुए बच्चों की मूर्तियाँ कहाँ स्थापित हैं?
(a) बिहार सेक्रेटरिएट के सामने।
(b) उत्तरप्रदेश सेक्रेटरिएट के सामने।
(c) दिल्ली सेक्रेटरिएट के सामने।
(d) राजस्थान सेक्रेटरिएट के सामने।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) बिहार सेक्रेटरिएट के सामने।
george pancham ki naak question 20. अखबारों में क्या खबर छपी ?
(a) नाक का मसला हल हो गया है
(b) जॉर्ज पंचम की मूर्ति पर असली नाक लगाई गई है
(c) महारानी भारत का दौरा करने नहीं आएंगी
(d) नाक अच्छी नहीं लग रही
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) नाक का मसला हल हो गया है
george pancham ki naak question 21. ‘नाक कट जाना’ का क्या अर्थ है?
(a) नाक टूट जाना।
(b) बेइज्ज़ती होना।
(c) नाक पर चोट लगना।
(d) नाक न रहना।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (b) बेइज्ज़ती होना।
george pancham ki naak question 22. मूर्तिकार ने पहला सुझाव क्या दिया था?
(a) भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों से नाक उखाड़कर जार्ज पंचम की मूर्ति पर लगाने का।
(b) जिंदा नाक लगाने का।
(c) अजायबघरों में पड़ी अंग्रेजों की मूर्तियों की नाक उखाड़कर लगाने का।
(d) इनमें से कोई नहीं।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों से नाक उखाड़कर जार्ज पंचम की मूर्ति पर लगाने का।
george pancham ki naak question 23. ”इंग्लैंड के अखबारों की कतरनें हिंदुस्तान की अखबार में चिपकी नजर आती थीं।” इस कथन का क्या आशय है।
(a) जो खबर इंग्लैंड की अखबारों में छपती थी अगले दिन वही खबर हिंदुस्तान की अखबारों में छपती थी।
(b) उस समय हिंदुस्तान के अखबारों में विदेशी खबरें ही छापी जाती थी।
(c) हिंदुस्तान के अखबारों में विदेश की खबरें नहीं छापी जाती थी।
(d) उस समय हिंदुस्तान में दूसरी अखबारों की कतरनों से अखबार तैयार किए जाते थे।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) जो खबर इंग्लैंड की अखबारों में छपती थी अगले दिन वही खबर हिंदुस्तान की अखबारों में छपती थी।
george pancham ki naak question 24. महारानी के भारत आने पर इमारतों का किस प्रकार श्रृंगार(सजाना) किया गया था?
(a) नाज़नीनों(सुंदर या कोमल अंगों वाली) की तरह।
(b) नवाबों के महलों की तरह।
(c) महिलाओं की तरह।
(d) दुल्हन की तरह।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) नाज़नीनों(सुंदर या कोमल अंगों वाली) की तरह।
george pancham ki naak question 25. मूर्तिकार असल में क्या था?
(a) चित्रकार।
(b) मिस्त्री।
(c) कलाकार।
(d) व्यापारी।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (c) कलाकार।
george pancham ki naak question 26. जॉर्ज पंचम की नाक कैसे टूटी थी?
(a) लोगों ने मौका पाकर नाक तोड़ दी थी।
(b) जॉर्ज पंचम की नाक के लिए गुरिल्ला युद्ध हुआ था।
(c) पुलिस पहरा देती रही और नाक चली गई।
(d) उपरोक्त सभी।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (d) उपरोक्त सभी।
george pancham ki naak question 27. फाइलों की छानबीन का काम किसे सौंपा गया था?
(a) क्लर्क को।
(b) अधिकारियों को।
(c) सरकारी मुलाजिम को।
(d) पुलिस को।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) क्लर्क को।
george pancham ki naak question 28. मूर्तिकार ने सभा में दूसरा सुझाव क्या दिया था?
(a) शहीद बच्चों की मूर्तियों से नाक उखाड़कर लगाई जाए।
(b) बच्चों की जिंदा नाक काटकर लगाई जाए।
(c) मूर्ति पर नाक न लगाई जाए।
(d) इनमें से कोई नहीं।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) शहीद बच्चों की मूर्तियों से नाक उखाड़कर लगाई जाए।
george pancham ki naak question 29. शंख इंग्लैंड में बज रहा था, गूंज ______ में आ रही थी।
(a) हिंदुस्तान।
(b) नेपाल।
(c) पाकिस्तान।
(d) जापान।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (a) हिंदुस्तान।
george pancham ki naak question 30. जॉर्ज पंचम की नाक लगाने वाले दिन क्या बात गौर करने वाली थी।
(a) सभी अख़बार खाली थे, कहीं किसी की भी फोटो नहीं छपी थी।
(b) किसी उद्घाटन की खबर नहीं छपी थी।
(c) किसी को मान-पत्र भेंट नहीं किया गया था।
(d) उपरोक्त सभी।
जॉर्ज पंचम की नाक उत्तर- (d) उपरोक्त सभी।
कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए दूसरे अध्याय ‘जॉर्ज पंचम की नाक कक्षा 10 कृतिका पाठ 2 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 10 Chapter 2 george pancham ki naak Mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
Class 10 hindi george pancham ki naak mcq
george pancham ki naak
george pancham ki naak mcq
Chapter 2 george pancham ki naak mcq