Class 9 Hindi Hamid Khan Question Answer

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पांचवें अध्याय ‘हामिद खाँ पाठ 5 प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 5 hamid khan Question Answer) पढ़ेंगे और समझेंगे।

class 9 hindi hamid khan question answer (हामिद खाँ प्रश्न उत्तर)

हामिद खाँ प्रश्न 1. लेखक का परिचय हामिद खाँ से किन परिस्थितियों में हुआ?

hamid khan class 9 solution 1: एक बार लेखक जब तक्षशिला के पौराणिक खंडडर देखने गए। तो वहां उनका घूमते-घूमते कड़कड़ाती धूप में भूखे-प्यासे बुरा हाल हो गया। लेखक को दूर-दूर तक कोई भी होटल नहीं दिखाई दिया।


अचानक लेखक को एक दुकान नज़र आई जहाँ चपातियाँ सेंकी जा रही थी। लेखक दुकान में घुस गए और वहां एक बूढ़ा व्यक्ति अंगीठी पर चपातियाँ सेंक रहा था। वह व्यक्ति लेखक को घूर-घूरकर देखने लगा तभी लेखक ने मुस्कुराते हुए पूछा कि कुछ खाने को मिलेगा। उसने कहा चपाती और सालन मिलेगा और लेखक को एक बेंच पर बैठने के लिए इशारा किया। इसी बीच लेखक के लिबास और हाव-भाव को देखने से दुकानदार को लेखक के हिंदू होने का संदेह हुआ और हामिद को  लेखक से बातचीत के दौरान पता चला कि लेखक हिंदू हैं। इस प्रकार लेखक का परिचय हामिद खाँ से हुआ।

हामिद खाँ प्रश्न 2. ‘काश मैं आपके मुल्क में आकर यह सब अपनी आँखों से देख सकता।’- हामिद ने ऐसा क्यों कहा?

hamid khan class 9 solution 2: हामिद ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पाकिस्तान में हिन्दू- मुसलमान में धार्मिक मत-भेद है। पाकिस्तान में भारत की तरह हिन्दू- मुसलमान मिल-जुलकर नहीं रहते। लेखक ने जब हामिद को यह बताया कि मुसलमानों द्वारा पहली मस्जिद का निर्माण भी उसी के राज्य में हुआ है और दोनों के बीच दंगे भी न के बराबर होते हैं, तब हामिद को यकीन नहीं हुआ और कहने लगा कि ‘काश मैं आपके मुल्क में आकर यह सब अपनी आँखों से देख सकता।’

हामिद खाँ प्रश्न 3. हामिद को लेखक की किन बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था ?

hamid khan class 9 solution 3: हामिद को लेखक की निम्नलिखित बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था–

(क) जब लेखक ने हामिद खाँ को बताया कि भारत में मुसलमानों ने जिस पहली मस्जिद का निर्माण करवाया था, वह उनके ही राज्य के एक स्थान ‘कोडुंगल्लूर’ में स्थित है। वहाँ दंगे भी न के बराबर होते हैं।

(ख) लेखक ने हामिद खाँ को बताया कि हमारे यहाँ हिन्दू-मुसलमान प्यार से मिल-जुलकर रहते हैं।

हामिद खाँ प्रश्न 4. हामिद खाँ ने खाने का पैसा लेने से इंकार क्यों किया?

hamid khan class 9 solution 4: हामिद खाँ ने लेखक से पैसे लेने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि हामिद खाँ लेखक से बहुत प्रभावित हुए और लेखक को दिल से अपना मेहमान मानते हुए कहने लगे कि मेहमानों से पैसे नहीं लिए जाते।

अंत में हामिद खाँ लेखक से कहते हैं कि हिंदुस्तान जाकर किसी मुसलमानी होटल में इन पैसों के पुलाव खाएं लीजिएगा और तक्षशिला के हामिद खाँ को हमेशा याद कीजिए।

हामिद खाँ प्रश्न 5. मालाबार में हिंदू-मुसलमानों के परस्पर संबंधों को अपने शब्दों में लिखिए।

hamid khan class 9 solution 5: लेखक मालाबार स्थान के बारे में हामिद खाँ को बताते हैं कि मालाबार दक्षिण छोर मद्रास के आगे स्थित है। हमारे यहां अगर किसी को बढ़िया चाय, पुलाव खाना हो तो मुसलमानी होटल में जाते हैं। लेखक ने गर्व से बताया कि हमारे हिंदुस्तान में हिंदू-मुसलमान में कोई फ़र्क नहीं है। सभी आपस में बड़े प्यार से मिल-जुलकर रहते हैं। भारत में मुसलमानों ने जिस पहली मस्जिद का निर्माण किया था, वह हमारे ही राज्य के एक स्थान ‘कोडुंगल्लूर’  में स्थित है। यहाँ हिन्दू-मुसलमान के बीच दंगे न के बराबर होते हैं।

हामिद खाँ प्रश्न 6. तक्षशिला में आगजनी की खबर पढ़कर लेखक के मन में कौन सा विचार कौंधा ? इससे लेखक के स्वभाव की किस विशेषता का परिचय मिलता है?

hamid khan class 9 solution 6:  लेखक ने तक्षिला में आगजनी की ख़बर पढ़ी तो उन्हें हामिद खाँ की चिंता सताने लगी और मन में एक ही बात आई कि हामिद खाँ और उसकी दुकान को कोई भी नुकसान न हो। इससे लेखक के सह्रदय, दयालु और धर्म से ऊपर इंसानियत रखने वाले व्यक्ति का पता चलता है।

कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पांचवें अध्याय ‘हामिद खाँ कक्षा 9 संचयन पाठ 5 के प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 9 Chapter 5 hamid khan Question Answer से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

hamid khan class 9
hamid khan class 9 question answers
hamid khan class 9 solutions
class 9 hindi hamid khan
class 9 hamid khan
हामिद खाँ प्रश्न उत्तर

Leave a Comment