class 9 hindi kritika chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya extra question answer

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवें अध्याय ‘किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Kritika Chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question Answer) पढ़ेंगे और समझेंगे।

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question Answer

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question 1. शमशेर बहादुर सिंह हिंदी की तरफ क्यों आये ?

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- शमशेर बहादुर सिंह हिन्दी से पहले अंग्रेज़ी तथा उर्दू में निपुण थे। उन्हें हिंदी की तरफ मोड़ने वाले हरिवंशराय बच्चन जी थे। एक बार उन्होंने शमशेर बहादुर सिंह के एक सॉनेट की बहुत प्रशंसा की। इससे लेखक बच्चन जी के नजदीक हो गए। बच्चन जी शमशेर को इलाहबाद ले गए। वहाँ हिन्दी का वातावरण बहुत प्रेरक तथा प्रभावी था। निराला तथा पंत जी की रचनाओं ने उन्हें हिन्दी में लिखने के लिए प्रेरित किया। शमशेर पंत जी के संपर्क में आ गए। पंत जी ने उनकी कुछ कविताओं में सुधार भी किया। निराला ने उनकी एक कविता पर अच्छी टिप्पणी की। बच्चन जी ने तो उन्हें लिखने के लिए एक नया छंद भी समझाया। इस प्रकार शमशेर बहादुर सिंह हिन्दी की तरफ आ गए।


Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question 2. शमशेर ने जो सॉनेट बच्चन जी को भेजा, उसका मुख्य विषय क्या था ? उन्होंने वह सॉनेट बच्चन जी को क्यों भेजा ?

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- शमशेर ने जो सॉनेट बच्चन जी को भेजा, उसमें प्रसिद्ध कवि नरेंद्र शर्मा के प्रति कृतज्ञता के भाव व्यक्त थे वह सॉनेट अंग्रेज़ी में था और अनुकांत मुक्त छंद में था। उन्होंने बच्चन जी को अपनी काव्य प्रतिभा से परिचित कराने के लिए वह सॉनेट भेजा।

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question 3. शमशेर को हिंदी की ओर किसने मोड़ा ?

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- शमशेर को हिंदी की ओर प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन ने मोड़ा बाद में निराला, पंत तथा इलाहाबाद के साहित्यिक वातावरण स्थिर किया। 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question 4. लेखक बच्चन जी की किस प्रतिभा के कायल हैं ?

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- लेखक बच्चन जी की दूसरों को प्रतिभ(प्रतिभा से युक्त) जीवन देने की मौन सजग प्रतिभा के कायल रहे हैं। बच्चन जी दूसरों की प्रतिभा को उभार कर सामने लाते थे। वे उन्हें उचित प्रोत्साहन देते थे और सबसे बड़ी बात तो ये है कि वे इस काम को चुप-चाप और बड़े ही स्वाभाविक रूप से करते थे। लेखक बच्चन जी के इन्हीं गुणों के कायल थे।

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question 5. दिल्ली में रहकर लेखक अपना खर्चा कैसे चलाता था ?

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- दिल्ली में रहकर लेखक साइनबोर्ड पेंट करके अपना खर्चा चलाते थे।

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question 6. किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया’ पाठ से हमें क्या संदेश मिलता है?

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- लेखक ने अपने साहित्यिक और निजी जीवन में आने वाली कठिनाईयों के बारे में बताकर हमें जीवन में कभी भी हार नहीं मानने का संदेश दिया है। उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने मुसीबतों का डटकर सामना किया। लेखक के मुश्किल समय में उनके परिवार, मित्रों ने पूरा सहयोग किया।

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Extra Question 7. लेखक शमशेर बहादुर सिंह जी के जीवन में बच्चन जी और उनके पिताजी की क्या भूमिका रही?

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- एक बार लेखक से मिलने बच्चन जी भी स्टूडियो में आए थे और लेखक के न मिलने पर वे उनके लिए एक नोट छोड़ गए थे।
लेखक बीमार रहने लगे थे, अतः बच्चन जी ने उन्हें इलाहाबाद आकर पढ़ने की सलाह दी और वे उनकी बात मानकर इलाहाबाद आ गए। बच्चन के पिता लेखक को प्रेरित करते हैं और उन्होंने उर्दू-फारसी की सूफ़ी नज़्मों का एक संग्रह बड़े स्नेह से देते हैं। वह उनके आशीर्वाद के तौर पर हमेशा लेखक के साथ रहता है।
बच्चन जी ने उन्हें एम.ए में प्रवेश दिला दिया क्योंकि वे चाहते थे कि लेखक को पढ़-लिखकर अच्छा काम मिल जाए। बच्चन जी उनकी पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित रहते थे। और उन्हें हिंदी में कविता लिखने के लिए भी प्रेरित करते थे। इस प्रकार लेखक के जीवन में बच्चन जी और उनके पिताजी की अहम भूमिका रही है।

कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवें अध्याय ‘किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कक्षा 9 कृतिका पाठ 5 के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 9 Chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya extra question answer जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

class 9 hindi kritika chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya extra question answer

Class 9 hindi kritika chapter 5 extra questions

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न उत्तर

Leave a Comment