class 9 hindi kritika chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya MCQ

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवें अध्याय ‘किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Kritika Chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya mcq

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 1. किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया पाठ के रचनाकार कौन है?

(a) कमलेश्वर 


(b) अज्ञेय 

(c) शमशेर बहादुर सिंह 

(d) निराला 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) शमशेर बहादुर सिंह 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 2. लेखक पहले किस भाषा में लिखते थे?

(a) संस्कृत 

(b) हिंदी 

(c) उर्दू 

(d) अंग्रेजी 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) उर्दू 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 3. लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था?

(a) तेज बहादुर 

(b) शमशेर बहादुर 

(c) लाल बहादुर 

(d) तेग बहादुर 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) तेज बहादुर

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 4. किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया किस विधा की रचना है?

(a) रिपोर्ताज

(b) आत्मकथा 

(c) संस्मरण 

(d) कहानी 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) संस्मरण

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 5. निशा-निमंत्रण किसकी कविता है?

(a) हरिवंशराय बच्चन 

(b) सुमित्रानंदन पन्त 

(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला 

(d) महादेवी वर्मा 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) हरिवंशराय बच्चन

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 6. लेखक को इंडियन प्रेस में अनुवाद का काम किसकी वजह से मिला था?

(a) सुमित्रानंदन पन्त 

(b) बच्चन जी के पिताजी 

(c) हरिवंशराय बच्चन

(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) सुमित्रानंदन पन्त

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 7. गोया शब्द का अर्थ है?

(a) जैसे 

(b) कैसे 

(c) वैसे 

(d) ऐसे 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) जैसे

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 8. लेखक ने किस स्कूल से आर्ट की शिक्षा ली थी?

(a) दिल्ली के उकील आर्ट स्कूल 

(b) दिल्ली के शकील आर्ट स्कूल 

(c) दिल्ली के आर्ट एंड कल्चरल स्कूल 

(d) दिल्ली के आर्ट एंड क्राफ्ट स्कूल 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) दिल्ली के उकील आर्ट स्कूल

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 9. लेखक कहाँ के रहने वाले थे?

(a) देहरादून 

(b) बनारस 

(c) दिल्ली 

(d) मुंबई 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) देहरादून 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 10. लेखक को इलाहबाद कौन लेकर आए थे?

(a) पन्त जी 

(b) निराला जी 

(c) हरिवंशराय बच्चन 

(d) बच्चन जी के पिताजी 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) हरिवंशराय बच्चन 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 11. मेजबान से आप क्या समझते हैं?

(a) अतिथि 

(b) मेहमान 

(c) आतिथ्य करने वाला 

(d) इनमें से कोई नहीं 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) आतिथ्य (घर आए मेहमान का स्वागत) करने वाला 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 12. प्रातिभ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) शक्तिशाली

(b) प्रतिभा से युक्त 

(c) शक्ति से युक्त

(d) इनमें से कोई नहीं

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (b) प्रतिभा से युक्त

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 13. रब्त शब्द से आप क्या समझते हैं?

(a) राबता

(b) संबंध 

(c) रस्म

(d) रास्ता 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (b) संबंध 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 14. लेखक की पत्नी की  मृत्यु किस बीमारी से हुई थी?

(a) टाइफाइड  

(b) डेंगू 

(c) कैंसर 

(d) टी.बी 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (d) टी.बी 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 15. लेखक दिल्ली में कहाँ रहते थे?

(a) कनोट पैलेस 

(b) साउथ कैंपस 

(c) करोल बाग 

(d) इनमें से कोई नहीं 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) करोल बाग

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 16. लेखक द्वारा लिखित एक सॉनट किस पत्रिका में छपा था?

(a) मतवाला

(b) चाँद 

(c) अभ्युदय 

(d) सरस्वती 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) अभ्युदय

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 17. लेखक को दिल्ली स्थित स्टूडियो में कौन मिलने आया था?

(a) पन्त जी 

(b) बच्चन जी 

(c) निराला जी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (b) बच्चन जी

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 18. लेखक लेखन कार्य के अतिरिक्त किस कला परांगत थे?

(a) चित्रकला के 

(b) शिल्पकला के 

(c) वास्तुकला 

(d) इनमें से कोई नहीं  

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) चित्रकला(पेंटिंग) के 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 19. लेखक के मुश्किल समय में उनकी किसने मदद की?

(a) तेज बहादुर 

(b) निराला और पन्त 

(c) बच्चन जी 

(d) उपरोक्त सभी 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 20. लेखक के साथ ऐसा क्या हुआ था कि वे दिल्ली जाने के लिए विवश हो गए थे?

(a) असफलत होने के कारण 

(b) परिवार के सदस्यों द्वारा अपशब्द कहना 

(c) पत्नी की मृत्यु 

(d) नौकरी की तलाश में 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (b) परिवार के सदस्यों द्वारा अपशब्द कहना 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 21. लेखक ने स्वयं से कभी किसी भी विषय में तर्क-वितर्क नहीं किया। इससे उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?

(a) जिंदगी से हार मान लेना

(b) किसी को सलाह न लेना

(c) किसी से बात न करना

(d) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना पड़ा 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (d) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना पड़ा 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 22. किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया पाठ में लेखक ने अपनी किस बुरी आदत का उल्लेख किया है?

(a) सुबह देर से उठना 

(b) पत्रों का जवाब न देना

(c) शराब पीना 

(d) सिगरेट पीना 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (b) पत्रों का जवाब न देना

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 23. लेखक किस विषय की शिक्षा लेने के लिए उत्सुक थे?

(a) पेंटिंग 

(b) हिंदी साहित्य 

(c) वकालत 

(d) अध्यापन 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) पेंटिंग 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 24 .चुनाँचे शब्द का क्या अर्थ है?

(a) इसलिए 

(b) अतः 

(c) फलस्वरूप 

(d) उपरोक्त सभी 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 25. लेखक की किस चीज़ से बच्चन जी दुखी थी?

(a) लेखक अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं देते थे 

(b) लेखक ने इलाहाबाद आने से मना कर दिया था 

(c) लेखक अच्छा लिखते नहीं थे 

(d) लेखक हर वास्त पेंटिंग करते रहते थे 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) लेखक अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं देते थे

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 26. लेखक के गुरुवर श्री शारदा जी उकील ने पेंटिंग की क्लास कहाँ खोली थी?

(a) देहरादून 

(b) बनारस 

(c) दिल्ली 

(d) मुंबई 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) देहरादून 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 27. क्षोभ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) दुःख 

(b) चुभना 

(c) संतोष 

(d) हर्ष 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) दुःख 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 28. बच्चन जी की कौन-सी कविता ने लेखक को आकृष्ट किया।

(a) मधुकलश 

(b) मधुबाला 

(c) निशा-निमंत्रण 

(d) मधुशाला 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (c) निशा-निमंत्रण 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 29. लेखक दिल्ली में किस जगह पेंटिंग की क्लास लगाने जाते थे?

(a) करोल बाग 

(b) कनॉट प्लेस 

(c) साउथ कैंपस 

(d) इनमें से कोई नहीं 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (b) कनॉट प्लेस 

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya question 30. हिंदी के पुर्नसंस्कार के कारण कौन बने थे?

(a) बच्चन जी 

(b) निराला जी 

(c) पंत जी 

(d) तेज बहादुर 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया उत्तर- (a) बच्चन जी 

कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवें अध्याय ‘किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कक्षा 9 कृतिका पाठ 5 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 9 Chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

class 9 hindi kritika chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya MCQ
class 9 hindi kritika chapter 5 mcq
किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Leave a Comment