Class 9 hindi kritika chapter 4 extra question answer

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए चौथे अध्याय ‘माटी वाली के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर’ ( Class 9 Hindi Kritika Chapter 4 Mati wali Extra Question Answer) पढ़ेंगे और समझेंगे।

mati wali class 9 extra questions

Mati wali extra question 1. ठकुराइन ने बुढ़िया को भाग्यवान क्यों कहा था?

माटी वाली उत्तर- ठकुराइन ने बुढ़िया को भाग्यवान इसलिए कहा क्योंकि जिस दिन वह मोहल्ले में माटी देने आई तो ठाकुराइन के कहा तू बड़ी भाग्यवान है! चाय के समय पर आई है। उसने बुढ़िया को पीतल के गिलास में चाय और साथ में दो रोटियां भी दीं।


Mati wali extra question 2. माटी वाली ने मालकिन द्वारा दी गई दो रोटियों का क्या किया?

माटी वाली उत्तर- माटी वाली ने मालकिन द्वारा दी गई दो रोटियों में से एक रोटी को डिल्ले में अपने बूढ़े पति के लिए छुपाकर रख ली और झूठ-मूठ का मुँह चलाकर खाना खाने का दिखावा करने लगी। उसमें से एक रोटी उसने चाय के साथ खा ली।

Mati wali extra question 3. माटी लाने के आदेश के साथ माटी वाली को क्या मिला? उसे पाकर वह क्या सोचने लगी?

माटी वाली उत्तर- माटी लाने के आदेश के साथ माटी वाली को दो रोटियां मिली थीं। उसने रोटियों को कपड़े के एक दुसरे छोर में बांध लिया और साथ ही सोचने लगी कि आज घर जाकर अपने बूढ़े पति को कोरी रोटियाँ नहीं देगी बल्कि प्याज तलकर सब्जी बनाकर उसके साथ दो रोटियां देगी।

Mati wali extra question 4. घर की मालकिन ने यह क्यों कहा कि अपनी चीज़ का मोह बहुत बुरा होता है?

माटी वाली उत्तर- माटी वाली पीतल का गिलास देखकर मालकिन से बोली, “आपने अभी तक पीतल के गिलास सँभालकर रखे हैं।” इस पर मालकिन ने कहा कि ये बर्तन पुरखों की गाढ़ी कमाई से खरीदे गए हैं। इसलिए इन्हें हराम के भाव बेच देने को मेरा मन नहीं करता। आज इन चीजों की कीमत नहीं रह गई। बाजार में पीतल के दाम पूछो तो दिमाग चकराने लगता है। व्यापारी घरों से हराम के भाव ये बर्तन ले जाते हैं। अपनी चीजों का मोह बहुत बुरा होता है। 

Mati wali extra question 5. टिहरी प्रोजेक्ट से ग्रामवासियों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा, संक्षेप में लिखिए?

माटी वाली उत्तर- टिहरी बाँध की दो सुरंगों को बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से पूरे शहर में पानी भर गया और सभी लोग शहर छोड़कर वहाँ से भागने लगे थे। शहर में सबसे पहले सारे श्मशान डूब गए थे।

Mati wali extra question 6. माटी वाली चाय समाप्त कर कहाँ गई और उसे वहाँ से क्या मिला?

माटी वाली उत्तर- माटी वाली चाय समाप्त कर सामने वाले घर में गई उसे वहाँ से कल हर हालत में माटी लाने के  आदेश के साथ-साथ उसे दो रोटियां भी मिलीं।

Mati wali extra question 7. माटी वाली पाठ में किस समस्या को प्रमुखता से उभरा गया है? पाठ में निहित संदेश स्पष्ट कीजिए।

माटी वाली उत्तर- माटी वाली पाठ में विस्थापन समस्या को प्रमुखता से उभरा गया है। एक गरीब वर्ग ने लोगों के लिए विस्थापन करना एक बड़ी समस्या है। इस कहानी में पूरा टिहरी शहर खाली हो रहा है, सिर्फ एक असहाय औरत अपनी झोपड़ी के पास बैठी है। जिसका न कोई घर है न ही कोई अपना है।

Mati wali extra question 8. माटी वाली की दिनचर्चा कैसी थी?

माटी वाली उत्तर- माटी वाली का गाँव शहर से इतना भी पास नहीं है। वह रोज सुबह जल्दी घर से निकल जाती है और उसका पूरा दिन माटाखान में मिट्टी खोदने, फिर उसे लोगों के घरों तक पहुँचाने में बीत जाता है। वह सुबह से घर से निकली हुए रात को पहुँचती है। 

Mati wali extra question 9. माटी वाली के चरित्र की कौन-सी विशेषताएँ आपको प्रभावित करती हैं, लिखिए?

माटी वाली उत्तर- माटी वाली के चरित्र की निम्नलिखित विशेषताएँ हमें बहुत प्रभावित करती हैं–

(क) परिश्रमी- माटी वाली बहुत परिश्रम करती है।  वह अपना पूरा दिन माटी खोदने और ढोने में बीता देती है। 

(ख) अपने बूढ़े पति के प्रति माटी वाली का कर्तव्य- माटी वाली अपने बीमार बूढ़े पति के लिए लोगों के द्वारा दी गई रोटियां बचाकर ले जाती है। 

Mati wali extra question 10. टिहरी बाँध पुनर्वास वाले साहब किन लोगों को मुआवजा दे रहे थे?

माटी वाली उत्तर- टिहरी बाँध पुनर्वास वाले साहब उन लोगों को मुआवजा दे रहे थे जिन लोगों के पास अपने घर, जमीन या दुकान से संबंधित कागज़ थे। लेकिन जिन लोगों के पास कुछ नहीं था सरकार उन लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही थी। जिस जगह माटी वाली रहती थी उस जगह के उसके पास कागज़ नहीं थे 

Mati wali extra question 11. काँसे के बर्तनों के गायब होने के पीछे लेखक ने समाज की किस प्रवृति पर व्यंग्य किया है।

माटी वाली उत्तर- माटी वाली को एक घर में पीतल के गिलास में चाय मिली तो उसने कहा कि- अब तो घरों में पीतल की गिलास नहीं मिलती। यह सुनकर घर की मालकिन ने कहा- “अब तो घरों से काँसे के बरतन भी गायब हो रहे हैं। लोग काँसे और पीतल की वस्तुओं को रद्दी के भाव बेचते हैं। जबकि  यह उनके पुरखों (पूर्वजों)  के गाढ़ी कमाई से तन-पेट काटकर बनाई हुई होतीं हैं। लोग इन विरासतों का मूल्य नहीं समझते हैं।’’ लेखक ने आधुनिकता के नाम पर लोगों द्वारा अपनाई जा रही नई वस्तुएँ की प्रवृति पर व्यंग्य किया है।

कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए चौथे अध्याय ‘माटी वाली कक्षा 9 कृतिका पाठ 4 के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर’ Hindi Kritika Class 9 Chapter 4 mati wali extra Question Answer जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

mati wali class 9 extra question answer
class 9 hindi kritika chapter 4 question answer
mati wali class 9 questions and answers
class 9 hindi kritika chapter 4 question answer in short
mati wali class 9 extra questions

Leave a Comment