इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए तीसरे अध्याय ‘रीढ़ की हड्डी के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Kritika Chapter 3 ridh ki haddi MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
ridh ki haddi class 9 Hindi mcq
reed ki haddi question 1. रीढ़ की हड्डी पाठ के लेखक कौन है?
(a) जगदीश चंद्र माथुर
(b) प्रेमचन्द
(c) शमशेर बहादुर सिंह
(d) कमलेश्वर
reedh ki haddi answer.(a) जगदीश चंद्र माथुर
reed ki haddi question 2. रीढ़ की हड्डी किस विधा की रचना है ?
(a) रेखाचित्र
(b) एकांकी
(c) संस्मरण
(d) रिपोर्ताज
reedh ki haddi answer. (b) एकांकी
reed ki haddi question 3. रीढ़ की हड्डी एकांकी का प्रमुख पात्र कौन है?
(a) उमा
(b) रामस्वरूप
(c) शंकर
(d) गोपालप्रसाद
reedh ki haddi answer. (a) उमा
reed ki haddi question 4. रीढ़ की हड्डी एकांकी में कितने पात्र है?
(a) सात
(b) छः
(c) पांच
(d) चार
reedh ki haddi answer. (b) छः
reed ki haddi question 5. उमा कैसी लड़की है?
(a) बहादुर
(b) पढ़ी -लिखी
(c) निडर
(d) उपरोक्त सभी
reedh ki haddi answer. (d) उपरोक्त सभी
reed ki haddi question 6. गोपालप्रसाद अपने बेटे के लिए कैसी लड़की चाहते थे?
(a) कम पढ़ी-लिखी
(b) शिक्षित
(c) ज्यादा पढ़ी-लिखी
(d) अशिक्षित
reedh ki haddi answer. (a) कम पढ़ी-लिखी
reed ki haddi question 7. प्रेमा के अनुसार उनकी बेटी उमा उनकी बात क्यों नहीं मान रही थी?
(a) उमा शादी नहीं करना चाहती थी
(b) उमा को लड़का पसंद नहीं था
(c) ज्यादा शिक्षित होने के कारण
(d) उमा किसी और लड़के को पसंद करती थी
reedh ki haddi answer. (c) ज्यादा शिक्षित होने के कारण
reed ki haddi question 8. रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद किस युग की बातें करते हैं?
(a) भविष्य की
(b) अपने जमाने की
(c) कलियुग की
(d) वर्तमान की
reedh ki haddi answer. (b) अपने जमाने की
reed ki haddi question 9. गोपाल प्रसाद के कैसे विचार थे?
(a) समाजवादी
(b) आदर्शवादी
(c) आधुनिकतावादी
(d) दकियानूसी
reedh ki haddi answer. (d) दकियानूसी
reed ki haddi question 10. रामस्वरूप कौन है?
(a) उमा के पिताजी
(b) शंकर के पिताजी
(c) नौकर
(d) मेहमान
reedh ki haddi answer. (a) उमा के पिताजी
reed ki haddi question 11. गोपालप्रसाद विवाह बारे में क्या विचार रखते हैं?
(a) विवाह को दो परिवारों का मिलन
(b) विवाह को बिजनेस समझते हैं
(c) दो लोगों का मिलन
(d) सदियों से चली आ रही परंपरा
reedh ki haddi answer. (b) विवाह को बिजनेस समझते हैं
reed ki haddi question 12. “आपके लाडले बेटे की रीढ़ की हड्डी है भी या नहीं -” उमा इस कथन से किस बात की और संकेत करती है?
(a) शंकर की कमजोरी की ओर
(b) शक्र के पिताजी की ओर
(c) शंकर की बीमारी की ओर
(d) शंकर की चरित्रहीनता की ओर
reedh ki haddi answer. (d) शंकर की चरित्रहीनता की ओर
reed ki haddi question 13. रीढ़ की हड्डी पाठ में किस पात्र की रीढ़ की हड्डी नहीं है?
(a) रामस्वरूप की
(b) शंकर की
(c) गोपालप्रसाद की
(d) रतन की
reedh ki haddi answer. (b) शंकर की
reed ki haddi question 14. ‘परमात्मा के यहाँ जब अक्ल बँट रही थी तो तू देर से पहुँचा था क्या?’ यह कथन किसका है?
(a) गोपालप्रसाद
(b) प्रेमा
(c) रतन
(d) रामस्वरुप
reedh ki haddi answer. (d) रामस्वरुप
reed ki haddi question 15. गोपाल प्रसाद के बेटे का क्या नाम था?
(a) शंकर
(b) रतन
(c) शिव
(d) शेखर
reedh ki haddi answer. (a) शंकर
reed ki haddi question 16. उमा कहाँ तक पढ़ी थी?
(a) बी.ए
(b) एम.ए
(c) पीएचडी
(d) दसवीं
reedh ki haddi answer. (a) बी.ए
reed ki haddi question 17. लड़के के पिताजी गोपाल प्रसाद क्या काम करते हैं?
(a) वकालत
(b) व्यापार
(c) अध्यापन
(d) जमींदारी
reedh ki haddi answer. (a) वकालत
reed ki haddi question 18. रामस्वरुप अपनी पत्नी प्रेमा से लड़के वालों से क्या बात छुपाने को कहते हैं?
(a) उमा की पहली शादी की
(b) उमा की उच्च शिक्षा की
(c) उमा की उम्र की
(d) उमा की नौकरी की
reedh ki haddi answer. (b) उमा की उच्च शिक्षा की
reed ki haddi question 19. उमा लड़के वालों को किसका गीत सुनती है?
(a) रसखान का
(b) कबीर का
(c) रैदास का
(d) मीरा का
reedh ki haddi answer. (d) मीरा
reed ki haddi question 20. शंकर को कहाँ से भगाया गया था?
(a) लड़कियों के हॉस्टल से
(b) कॉलेज से
(c) गार्डन से
(d) अस्पताल से
reedh ki haddi answer. (a) लड़कियों के हॉस्टल से
reed ki haddi question 21. उमा के पिताजी रामस्वरूप किसके पक्षधर थे?
(a) स्त्री-शिक्षा के
(b) स्त्री-विवाह के
(c) बालविवाह के
(d) इनमें से कोई नहीं
reedh ki haddi answer. (a) स्त्री-शिक्षा के
reed ki haddi question 22. रामस्वरूप का बेटी को उच्च शिक्षा दिलवाने के बावजूद विवाह के लिए उसे छिपाने के पीछे क्या कारण रहा होगा?
(a) उनकी गरीबी
(b) उनकी दकियानूसी सोच
(c) उनकी विवशता
(d) उनकी बीमारी
reedh ki haddi answer. (c) उनकी विवशता(मज़बूरी)
reed ki haddi question 23.“जाइए…..जाइए , मगर घर जाकर यह पता अवश्य कर लेना कि आपके पुत्र की रीढ़ की हड्डी है भी कि नहीं”, यह कथन किसका हैं?
(a) उमा का
(b) प्रेमा का
(c) रामस्वरुप का
(d) रतन का
reedh ki haddi answer. (a) उमा का
reed ki haddi question 24.“आप तो मुझे काटों में धसीटने लगे”, यह कथन किसका है?
(a) गोपाल प्रसाद का
(b) रामस्वरूप का
(c) रतन का
(d) शंकर का
reedh ki haddi answer. (b) रामस्वरूप का
reed ki haddi question 25. रामस्वरूप के अनुसार , उनके जमाने में कचौड़ी कितने पैसे की आती थी?
(a) तीन
(b) दो
(c) पांच
(d) चार
reedh ki haddi answer. (b) दो
reed ki haddi question 26. आज हमारे समाज को कैसे व्यक्तित्व की जरूरत है?
(a) उमा जैसे
(b) शंकर जैसे
(c) प्रेमा जैसे
(d) गोपाल प्रसाद जैसे
reedh ki haddi answer. (a) उमा जैसे
reed ki haddi question 27. गोपाल प्रसाद और उनका बेटा शंकर उमा के चेहरे पर क्या देखकर चौक पड़ते हैं?
(a) उमा का चश्मा देखकर
(b) उमा का कद देखकर
(c) उमा का रंग देखकर
(d) उमा की शक्ल देखकर
reedh ki haddi answer. (a) उमा का चश्मा देखकर
reed ki haddi question 28. रामस्वरूप ने अपने नौकर रतन को क्या लाने को कहा था?
(a) कचौरी
(b) सब्जी
(c) मक्खन
(d) मिठाई
reedh ki haddi answer. (c) मक्खन
reed ki haddi question 29.पूरा एकांकी का केंद्र कहां था?
(a) एक गार्डन
(b) एक छोटा-सा कमरा
(c) एक बड़ा बंगला
(d) एक घर
reedh ki haddi answer. (b) एक छोटा-सा कमरा
reed ki haddi question 30. “रीढ़ की हड्डी” एकांकी किस समस्या पर आधारित है?
(a) दहेज़ प्रथा पर
(b) बाल विवाह प्रथा पर
(c) विवाह की समस्या पर
(d) रीढ़ की हड्डी की बीमारी
reedh ki haddi answer. (a) दहेज़ प्रथा पर
कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए तीसरे अध्याय ‘रीढ़ की हड्डी कक्षा 9 कृतिका पाठ 3 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 9 Chapter 3 ridh ki haddi mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
reedh ki haddi class 9 mcq
reedh ki haddi class 9 question answer
reed ki haddi mcq
class 9 hindi kritika chapter 3
reedh ki haddi class 9
ridh ki haddi class 9 hindi