इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पहले अध्याय ‘इस जल प्रलय में के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Kritika Chapter 1 is jal pralay mein MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
is jal pralay mein mcq
is jal pralay mein question 1. ‘इस जल प्रलय में’ पाठ के लेखक कौन है?
(a) फणीश्वरनाथ रेणु
(b) मृदुला गर्ग
(c) कमलेश्वर
(d) विद्यासागर नौटियाल
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) फणीश्वरनाथ रेणु
is jal pralay mein question 2. ‘इस जल प्रलय में’ पाठ किस विधा में लिखा गया है?
(a) कहानी
(b) रिपोर्ताज
(c) संस्मरण
(d) उपन्यास
इस जल प्रलय में उत्तर- (b) रिपोर्ताज
is jal pralay mein question 3. 1949 में लेखक ने कौन-सी नदी की बाढ़ के बारे में बताया है?
(a) कोसी नदी
(b) नर्मदा नदी
(c) महानदी
(d) महानंदा
इस जल प्रलय में उत्तर- (d) महानंदा
is jal pralay mein question 4. मृत्यु का तरल दूत किसे कहा गया है?
(a) भीषण गर्मी को
(b) पहाड़ों की बर्फ को
(c) यगढ़(बाढ़) के पानी को
(d) कड़ाके की ठंड को
इस जल प्रलय में उत्तर- (c) यगढ़(बाढ़) के पानी को
is jal pralay mein question 5. बाढ़ की खबर सुनकर लोगों ने किस प्रकार की तैयारियाँ करनी शुरू कर दी?
(a) वे ईंधन व खाने-पीने का सामान जुटाने लग गए
(b) दुकानदारों से अपना सामान टेम्पू, ट्रक आदि में लादकर सुरक्षित जगह पहुँचाने लगे
(c) उन्होंने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया
(d) उपरोक्त सभी
इस जल प्रलय में उत्तर- (d) उपरोक्त सभी
is jal pralay mein question 6. इस जल प्रलय में पाठ में लेखक ने कहाँ की बाढ़ का वर्णन किया है?
(a) पटना की
(b) बहादुरगढ़ की
(c) बिलासपुर की
(d) भागलपुर की
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) पटना की
is jal pralay mein question 7. 1947 में किस जिले में बाढ़ आई थी?
(a) मनिहारी
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) बिलासपुर
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) मनिहारी
is jal pralay mein question 8. 1967 के बाढ़ में किस नदी का पानी राजेंद्र नगर पहुँच गया था?
(a) गंगा का
(b) पुनपुन नदी का
(c) महानदी का
(d) यमुना नदी का
इस जल प्रलय में उत्तर- (b) पुनपुन नदी का
is jal pralay mein question 9. धनुष्कोटि शब्द से आप क्या समझते हैं?
(a) एक जगह का नाम है
(b) एक नदी का नाम है
(c) एक व्यक्ति का नाम है
(d) इनमें से कोई नहीं
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) एक जगह का नाम है
is jal pralay mein question 10. सब लोग की जुबान पर क्या जिज्ञासा थी?
(a) बाढ़ में कितने लोग डूब गए हैं
(b) बाढ़ का पानी कहाँ तक आ गया है
(c) किस नदी की वजह से बाढ़ आई है
(d) उपरोक्त सभी
इस जल प्रलय में उत्तर- (b) बाढ़ का पानी कहाँ तक आ गया है
is jal pralay mein question 11. जब लेखक अपने कवि मित्र के साथ टीले के पास पहुँचे तो वहाँ क्या हो रहा था?
(a) सभी लोग फिल्म देख रहे थे
(b) लोग बाढ़ की खबर से डरे हुए थे
(c) बलवाही का नाच हो रहा था
(d) वहाँ नदी का पानी आ गया था
इस जल प्रलय में उत्तर- (c) बलवाही का नाच हो रहा था
is jal pralay mein question 12. लोग पान की दुकान के सामने क्या कर रहे थे?
(a) रेडियो पर समाचार सुन रहे थे
(b) सभी लोग नाटक देख रहे थे
(c) सभी लोग गाना गा रहे थे
(d) इनमें से कोई नहीं
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) रेडियो पर समाचार सुन रहे थे
is jal pralay mein question 13. लेखक ने पहली बार कब बाढ़ का स्वयं अनुभव किया?
(a) 1947 में
(b) 1967 में
(c) 1969 में
(d) 1950 में
इस जल प्रलय में उत्तर- (b) 1967 में
is jal pralay mein question 14. कॉफ़ी हाउस लेखक कैसे पहुँचे?
(a) गाड़ी से
(b) ट्रक से
(c) रिक्शे से
(d) बस से
इस जल प्रलय में उत्तर- (c) रिक्शे से
is jal pralay mein question 15. लेखक ने राजेन्द्र नगर पहुंचकर क्या ख़रीदा?
(a) पत्र-पत्रिकाएँ
(b) सब्जियां
(c) दवाइयां
(d) पान
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) पत्र-पत्रिकाएँ
is jal pralay mein question 16. लेखक ने अपने स्कूल के समय में किस विषय पर लेख लिखकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया?
(a) प्रेम
(b) समाज
(c) बाढ़
(d) देशभक्ति
इस जल प्रलय में उत्तर- (c) बाढ़
is jal pralay mein question 17. गाँव के नौजवानों ने मिलकर किसकी नाव छीन ली?
(a) जमींदार के लड़कों की
(b) नाचे-गाने वालों की
(c) शहर के लड़कों की
(d) लेखक और उसके मित्र की
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) जमींदार के लड़कों की
is jal pralay mein question 18. अनर्गल शब्द का पर्यायवाची क्या है?
(a) मनमानी
(b) बेतुकी
(c) विचारहीन
(d) उपरोक्त सभी
इस जल प्रलय में उत्तर- (d) उपरोक्त सभी
is jal pralay mein question 19. बाढ़ का रूप देखने के लिए लेखक उत्सुक क्यों था?
(a) लेखक ने बाढ़ कभी नहीं देखी थी
(b) लेखक बाढ़ पर एक लेख लिखना चाहते थे
(c) लेखक बाढ़ का मजा लेना चाहते थे
(d) लेखक बाढ़ की तस्वीरें खींचना चाहते थे
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) लेखक ने बाढ़ कभी नहीं देखी थी
is jal pralay mein question 20. गाँधी मैदान में किसके सहारे हजारों लोग खड़े थे?
(a) रेलिंग से सहारे
(b) दीवार के सहारे
(c) दुकान के सहारे
(d) पेड़ के सहारे
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) रेलिंग से सहारे
is jal pralay mein question 21. एक्सबिशनिज़म शब्द का क्या अर्थ है?
(a) परीक्षा
(b) निराशा
(c) प्रदर्शनवाद
(d) प्रदर्शन
इस जल प्रलय में उत्तर- (c) प्रदर्शनवाद
is jal pralay mein question 22. पटना के निचले हिस्सों में किस नदी का पानी घुस आया था?
(a) पुनपुन नदी
(b) महानंदा नदी
(c) गंगा
(d) यमुना
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) पुनपुन नदी
is jal pralay mein question 23. बाढ़ के समय किसकी बिक्री अचानक बढ़ गई थी?
(a) पान की
(b) सब्जी की
(c) दवाइयों की
(d) किताबों की
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) पान की
is jal pralay mein question 24. बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में कौन-कौन सी बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है?
(a) हैजा
(b) मलेरिया
(c) टाइफाइड
(d) उपरोक्त सभी
इस जल प्रलय में उत्तर- (d) उपरोक्त सभी
is jal pralay mein question 25. विभीषिका शब्द का क्या अर्थ है?
(a) भयंकरता
(b) कायरता
(c) उदासीन
(d) निराशा
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) भयंकरता
is jal pralay mein question 26. बाढ़ का पानी सुबह कितने बजे आया?
(a) साढ़े पाँच बजे
(b) साढ़े चार बजे
(c) साढ़े तीन बजे
(d) तीन बजे
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) साढ़े पाँच बजे
is jal pralay mein question 27. लेखक ने बाढ़ से घिरने, बहने और भोगने का अनुभव कहाँ किया था?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) कराची
(d) बिलासपुर
इस जल प्रलय में उत्तर- (b) पटना
is jal pralay mein question 28. लेखक की पत्नी ने किसके बारे में कहा कि मीटर ऊपर जैसी कोई चीज है ही नहीं नापने के लिए?
(a) बाढ़
(b) गैस सिलेंडर
(c) स्टोव
(d) उपरोक्त सभी
इस जल प्रलय में उत्तर- (b) गैस सिलेंडर
is jal pralay mein question 29. ‘बलवाही’ शब्द से आप क्या समझते हैं?
(a) एक प्रकार का लोकनृत्य
(b) एक प्रकार की बैलगाड़ी
(c) एक प्रकार का यंत्र
(d) बैलों का समूह
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) एक प्रकार का लोकनृत्य
is jal pralay mein question 30. जनसंपर्क की गाड़ी बार-बार क्या ऐलान कर रही थी?
(a) लोगों को सावधान कर रही थी
(b) लोगों को पत्रिकाएँ बाँट रही थी
(c) समाचारों का प्रसार कर रही थी
(d) सामन बाँट रही थी
इस जल प्रलय में उत्तर- (a) लोगों को सावधान कर रही थी
कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पहले अध्याय ‘इस जल प्रलय में कक्षा 9 कृतिका पाठ 1 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 9 Chapter 1 is jal pralay mein mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
इस जल प्रलय में पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
इस जल प्रलय में
कक्षा 9 कृतिका पाठ 1 के प्रश्न उत्तर
is jal pralay mein mcq
class 9 hindi kritika chapter 1
class 9 hindi kritika chapter 1 mcq
kritika class 9 chapter 1
class 9 kritika chapter 1 question answer
इस जल प्रलय में पाठ के प्रश्न उत्तर