class 10 hindi kritika chapter 5 main kyon likhta hun mcq

इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवें अध्याय ‘मैं क्यों लिखता हूँ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 10 Hindi Kritika Chapter 5 main kyon likhta hun MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

main kyon likhta hun mcq

main kyon likhta hun question 1.’मैं क्यों लिखता हूँ’ किसकी रचना है?

(a) रेणु 


(b) अज्ञेय

(c) अरुण कुमार 

(d) प्रेमचंद

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) अज्ञेय

main kyon likhta hun question 2. ‘प्रसूत’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) उत्पन्न 

(b) बंद 

(c) खुला 

(d) गहरा 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) उत्पन्न

main kyon likhta hun question 3. इस पाठ में लेखक ने किस देश की यात्रा का वर्णन किया है?

(a) पाकिस्तान 

(b) जापान 

(c) नेपाल 

(d) चीन 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) जापान

main kyon likhta hun question 4. अनुभूति और अनुभव में क्या अंतर है?

(a) अनुभव से अनुभूति गहरी चीज़  है 

(b) अनुभव और अनुभूति में समानता है

(c) अनुभूति से अनुभव गहरी चीज़ है 

(d) अनुभूति और अनुभव में कोई समानता है

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) अनुभव से अनुभूति गहरी चीज़ है

main kyon likhta hun question 5. अनुभूति किसके सहारे सत्य को आत्मसात करती है?

(a) संवेदना व कल्पना के 

(b) कल्पना व अनुभव के 

(c) अनुभव व संवेदना के 

(d) इनमें से कोई नहीं 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) संवेदना व कल्पना के 

main kyon likhta hun question 6. अनुभूति के स्तर पर विवशता को लेखक ने क्या कहा है?

(a) बौद्धिक स्तर से आगे की बात 

(b) लेखन से आगे की बात 

(c) मानसिक स्तर से आगे की बात 

(d) कल्पना सी आगे की बात 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) बौद्धिक स्तर के आगे की बात

main kyon likhta hun question 7. हिरोशिमा पर अणु बम कब फेंका गया था?

(a) 6 अगस्त 1945 को 

(b) 16 अगस्त 1945 को

(c) 6 अगस्त 1947 

(d) 26 अगस्त 1946

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) 6 अगस्त 1945 को 

main kyon likhta hun question 8. लेखक को दूसरों की पीड़ा का प्रत्यक्ष अनुभव कब हुआ?

(a) हिरोशिमा में पीड़ित लोगों से बातचीत करते समय 

(b) हिरोशिमा से आहत लोगों को देखकर 

(c) अख़बार में हिरोशिमा की खबर पढ़कर 

(d) इनमें से कोई नहीं  

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) हिरोशिमा से आहत लोगों को देखकर 

main kyon likhta hun question 9. लेखकों के सामने कौन-सी विवशता रहती है?

(a) संपादकों का आग्रह 

(b) आर्थिक विवशता 

(c) प्रकाशक के तकाजे 

(d) उपरोक्त सभी 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

main kyon likhta hun question 10. लेखक किस विषय के विद्यार्थी रहे हैं?

(a) विज्ञान

(b) गणित 

(c) साहित्य 

(d) समाजशास्त्र 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) विज्ञान

main kyon likhta hun question 11. लेखक अपने अंदर की विवशता को कब पहचानता है?

(a) पढ़कर 

(b) लिखकर 

(c) बोलकर 

(d) सुनकर 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) लिखकर

main kyon likhta hun question 12. प्रत्यक्ष अनुभव की अपेक्षा कौन लेखन में मदद करता है?

(a) मेहनत 

(b) अनुभूति 

(c) कला 

(d) परिश्रम 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) अनुभूति

main kyon likhta hun question 13. कवि ने हिरोशिमा पर कविता कब लिखी?

(a) जापान जाते समय 

(b) हिरोशिमा अणुबम की खबर सुनकर 

(c) भारत लौटते समय रेलगाड़ी में बैठकर 

(d) भारत पहुँचते ही लिखने लगे 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (c) भारत लौटते समय रेलगाड़ी में बैठकर

main kyon likhta hun question 14. कैसे लोग किसी भी प्रकार के बाहरी दवाब के बिना नहीं लिख सकते?

(a) जो लोग दूसरों का लिखे हुए की नकल करते हैं 

(b) जो लोग लिखना पसंद नहीं करते 

(c) जो लोग आलसी होते हैं 

(d) जो लोग सीखना नहीं चाहते 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (c) जो लोग आलसी होते हैं

main kyon likhta hun question 15. कोई भी लेखक लिखने के बाद क्या अनुभव करता है?

(a) ख़ुशी 

(b) मुक्ति 

(c) भय 

(d) निराशा 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) मुक्ति

main kyon likhta hun question 16. लेखक के अनुसार कोई लेखक लिखता क्यों है?

(a) दिखावे के लिए 

(b) प्रसिद्धि पाने के लिए 

(c) अभ्यंतर विवशता के लिए 

(d) आर्थिक विवशता के लिए 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (c) अभ्यंतर विवशता के लिए

main kyon likhta hun question 17. भीतरी उन्मेष किसे कहते हैं?

(a) मानसिक विकास 

(b) मानसिक संघर्ष 

(c) मानसिक ज्ञान 

(d) अनुशासन 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) मानसिक विकास 

main kyon likhta hun question 18. निमित्ती का अर्थ क्या है?

(a) कारण 

(b) उपाय 

(c) समाधान 

(d) यंत्र 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) कारण 

main kyon likhta hun question 19. सभी लेखक कृतिकार क्यों नहीं होते?

(a) कोई प्रसिद्ध व्यक्ति ही कृतिकार हो सकता है 

(b) कृतिकार कोई विद्वान ही हो सकता है 

(c) कृतिकार वही है जो अपनी कृति से समाज को कुछ दे

(d) कृतिकार होने में और लेखन कार्य में बहुत अंतर है 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (c) कृतिकार वही है जो अपनी कृति से समाज को कुछ दे

main kyon likhta hun question 20. हिरोशिमा पर लिखी कविता कैसी कविता थी?

(a) बाह्य दबाव

(b) अंतः दवाब 

(c) अंतः व बाह्य दबाव

(d) इनमें से कोई नहीं 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (c) अंतः व बाह्य दबाव

main kyon likhta hun question 21. ‘मैं क्यों लिखता हूँ?’ इस प्रश्न का लेखक से किस प्रकार का सम्बद्ध रखता है?

(a) लेखक के ज्ञान से संबंध रखता है 

(b) लेखक की योग्यता से संबंध रखता है 

(c) लेखक के बाह्य जीवन से संबंध रखता है 

(d) लेखक के आंतरिक जीवन से संबंध रखता है 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (d) लेखक के आंतरिक जीवन से संबंध रखता है

main kyon likhta hun question 22. एक रचनाकार के लिए बाहरी दवाब कौन-कौन से हैं?

(a) आर्थिक विवशता 

(b) प्रकाशक और संपादक का दवाब 

(c) समाज एवं बाज़ार की माँग 

(d) उपरोक्त सभी 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

main kyon likhta hun question 23. इस पाठ में ‘सहसा’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) बेचैनी 

(b) अचानक 

(c) साहस 

(d) भय 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) अचानक 

main kyon likhta hun question 24. लेखक ने पत्थर पर क्या देखा था?

(a) एक सुंदर चित्र को 

(b) आदमी की उजली छाया को

(c) इनमें से कोई नहीं 

(d) एक आदमी का अद्भुत चित्र 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) आदमी की उजली छाया को

main kyon likhta hun question 25. लेखक स्वयं को किसका उपभोक्ता समझ बैठा था?

(a) विस्फोट का 

(b) विवशता का 

(c) अनुभव का 

(d) अनुभूति का 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) विस्फोट का

main kyon likhta hun question 26. विवश शब्द का क्या अर्थ है?

(a) मजबूर 

(b) भय 

(c) निराशा 

(d) डर 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (a) मजबूर

main kyon likhta hun question 27. उन्मेष शब्द का क्या अर्थ है?

(a) दीप्ति 

(b) प्रकाश

(c) उजाला 

(d) उपरोक्त सभी 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

main kyon likhta hun question 28. हिरोशिमा किस देश में है?

(a) अमेरिका

(b) श्रीलंका 

(c) नेपाल 

(d) जापान 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (d) जापान

main kyon likhta hun question 29. किस विश्वयुद्ध के दौरान अणुबम गिराए गए थे?

(a) प्रथम विश्वयुद्ध

(b) द्वितीय विश्वयुद्ध

(c) तृतीय विश्वयुद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (b) द्वितीय विश्वयुद्ध

main kyon likhta hun question 30.’रुद्ध’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) रोका हुआ 

(b) बाधित 

(c) अवरुद्ध 

(d) उपरोक्त सभी 

मैं क्यों लिखता हूँ उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवें अध्याय ‘मैं क्यों लिखता हूँ कक्षा 10 कृतिका पाठ 5 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 10 Chapter 5 main kyon likhta hun mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

class 10 hindi kritika chapter 5 mcq
मैं क्यों लिखता हूँ
main kyon likhta hun
main kyun likhta hun
main kyon likhta hun mcq

Leave a Comment