class 10 kritika chapter 4 yehi thaiya jhulni herani ho rama mcq

इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए चौथे अध्याय ‘एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 10 Hindi Kritika Chapter 4 yehi thaiya jhulni herani ho rama MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

yehi thaiya jhulni herani ho rama mcq

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 1. ‘एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा’ के रचनाकार का क्या नाम है?

(a) शिवप्रसाद मिश्र रुद्र।


(b) शिवप्रसाद सिंह।

(c) शिव कुमार।

(d) शिव शम्भू 

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (a) शिवप्रसाद मिश्र रुद्र।

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 2. दुक्कड़ किसे कहते है?

(a) ढोलकी

(b) शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को 

(c) ढोल

(d) डमरू

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 3. अली सगीर कौन था?

(a) टुन्नू का दोस्त

(b) दुलारी का प्रेमी

(c) खुफिया पुलिस का रिपोर्टर

(d) पुलिसकर्मी

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (c) खुफिया पुलिस का रिपोर्टर

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 4. पुलिस वाले टुन्नू को कहाँ लेकर गए।

(a) पुलिस स्टेशन

(b) अस्पताल

(c) घर 

(d) पुलिस वालों ने टुन्नू को वरुणा नदी में प्रवाहित कर दिया था।

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (d) पुलिस वालों ने टुन्नू को वरुणा नदी में प्रवाहित कर दिया था।

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 5. टुन्नू ने कजरी दंगल में किसकी ओर से भाग लिया था।

(a) पलटन बाजार की ओर से

(b) बजरहीड़ा वालों की ओर से

(c) लालबाग वालों की ओर से

(d) कलगी वालों की ओर से

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) बजरहीड़ा वालों की ओर से

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 6. दुलारी ने कजरी दंगल में किसकी ओर से भाग लिया था।

(a) बजरहीड़ा वालों की ओर से 

(b) पलटन वालों की ओर से 

(c) खोजवाँ वालों की ओर से 

(d) लालबाग वालों की ओर से  

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (c) खोजवाँ वालों की ओर से

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 7. टुन्नू और दुलारी की पहली मुलाकात कहाँ हुए थी।

(a) जुलूस में

(b) खोजवाँ बाजार में

(c) पुलिस स्टेशन में

(d) पलटन बाजार में

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) खोजवाँ बाजार में

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 8. फेंकू सरदार दुलारी के लिए क्या तोहफा लाया था?

(a) सोने के गहने

(b) साड़ी

(c) धोतियों का बंडल

(d) चाँदी की चेन

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (c) धोतियों का बंडल

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 9. टुन्नू दुलारी के लिए क्या तोहफा लाया था?

(a) पायल

(b) खादी धोती

(c) रेशमी साड़ी

(d) कंगन

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) खादी धोती

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 10. निम्नलिखित में से दुलारी की चारित्रिक विशेषता है?

(a) निडर 

(b) स्वाभिमानी  

(c) कुशल गायिका 

(d) उपरोक्त सभी 

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (d) उपरोक्त सभी 

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 11. टुन्नू ने अपना उस्ताद किसे बनाया था?

(a) फेंकू को 

(b) भैरोहेला को

(c) दुलारी को

(d) हरिहरनाथ को

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) भैरोहेला को

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 12. टुन्नू के पिताजी पेशे से क्या थे?

(a) पुरोहित 

(b) व्यापारी 

(c) मोची 

(d) गायक 

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (a) पुरोहित

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 12. टुन्नू कहाँ की बनी साड़ी दुलारी के लिए लेकर आया था?

(a) गाँधी आश्रम की साड़ी

(b) जापान की साडी 

(c) श्रीलंका की साड़ी

(d) नेपाल की साड़ी

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (a) गाँधी आश्रम की साड़ी

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 13. ‘कजली’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) एक पक्षी का नाम है

(b) एक कपड़े का नाम 

(c) इनमें से कोई नहीं 

(d) एक लोकगीत है

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (d) एक लोकगीत है

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 14. टुन्नू की मौत की खबर दुलारी को किसने दी?

(a) गौरे सिपाही ने

(b) पुलिसकर्मी ने

(c)झींगुर ने 

(d) फेंकू ने

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (c) झींगुर ने

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 15. दुलारी ने झाड़ू मारकर किसको अपने घर से निकाल दिया था।

(a) टुन्नू को

(b) पुलिसकर्मी को

(c) फेंकू को

(d) झींगुर को

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (c) फेंकू को

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 16. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण दुलारी में नहीं था?

(a) प्रेमिका

(b) कोमलांगी

(c) निडर

(d) स्वाभिमानी

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) कोमलांगी

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 17. प्राचीन समय में कजली-दंगल प्रतियोगिता का आयोजन क्यों होता होगा ?

(a) मनोरंजन के उद्देश्य से

(b) लोककला के प्रर्दशन के लिए

(c) संस्कृति के पोषण के लिए

(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 18. दुलारी किस सच का सामना नहीं करना चाहती थी?

(a) कि उसके मन में टुन्नू के प्रति नफरत है

(b) कि उसके मन में टुन्नू के प्रति प्रेम है

(c) कि टुन्नू उसे चाहता है।

(d) कि टुन्नू उससे अच्छा गायक है

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) कि उसके मन में टुन्नू के प्रति प्रेम है

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 19. दुलारी द्वारा धोतियाँ नीचे डालने पर अली सगीर ने क्या किया?

(a) दुलारी का मकान नंबर मन ही मन नोट कर लिया

(b) दुलारी को शाबाशी दी

(c) दुलारी की अंग्रेज सिपाही से शिकायत की

(d) दुलारी को ऐसा करने के लिए मना किया

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (a) दुलारी का मकान नंबर मन ही मन नोट कर लिया

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 20. अली सगीर ने दुलारी का मकान नंबर किस लिए नोट किया?

(a) दुलारी देशद्रोही थी

(b) ताकि अली सगीर दुलारी के खिलाफ कार्यवाई कर सके

(c) वह दुलारी का गाना-बजाना सुनना चाहता था

(d) वह दुलारी के घर जाना चाहता था

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) ताकि अली सगीर दुलारी के खिलाफ कार्यवाई कर सके

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 21. दुलारी ने टुन्नू से मिली साड़ी को सब कपड़ो से नीचे दबाकर क्यों रखा?

(a) वह उस साड़ी को किसी को दिखाना नहीं चाहती थी

(b) वह उसे सहेजकर रखना चाहती थी।

(c) वह उसकी दी साड़ी से नफरत करती थी

(d) वह उसको वापस करना चाहती थी

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) वह उसे सहेजकर रखना चाहती थी।

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 22. दुलारी ने कहाँ की बुनी हुई साड़ियाँ विदेशी कपड़ो की होली जलाने के लिए दी?

(a) बनारस को

(b) लंका की

(c) मैं इंडियन हूँ

(d) मैनचेस्टर तथा लंका शायर की

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (d) मैनचेस्टर तथा लंका शायर की

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 23. एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा’ का प्रतीकार्थ बताइए ?

(a) हे राम! इस स्थान पर मेरी नाक का गहना खो गया है

(b) हे राम! इस स्थान में मेरे प्राण प्रिय खो गए

(c) हे राम! मैं अब जीवित रहकर क्या करूँगा

(d) हे राम! अब मेरी रक्षा कौन करेगा

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (a) हे राम! इस स्थान पर मेरी नाक का गहना खो गया है

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 24. दुलारी ने कसरत करते हुए धोती कैसे लपेट रखी थी?

(a) गुजराती महिलाओं की तरह

(b) महाराष्ट्रीय महिलाओं की तरह

(c) बंगाली महिलाओं की तरह

(d) बिहारी महिलाओं की तरह

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) महाराष्ट्रीय महिलाओं की तरह

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 24. स्वतंत्रता आंदोलन में दुलारी ने किस प्रकार अपना योगदान दिया?

(a) आंदोलनों में जाकर भाषण दिया

(b) जुलूस में शामिल होकर अंग्रेजों का विरोध किया

(c) आंदोलन में अपने गाने-बजाने से लोगों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया

(d) विदेशी वस्त्रों की होली जलाने के लिए फेंकू द्वारा दी गई विदेशी धोतियाँ दी।

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (d) विदेशी वस्त्रों की होली जलाने के लिए फेंकू द्वारा दी गई विदेशी धोतियाँ दी।

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 26. दुलारी के दरवाजे के बाहर कौन खड़ा था?

(a) फेंकू

(b) टुन्नू

(c) पुलिसकर्मी

(d) अंग्रेज़ सिफाई

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) टुन्नू

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 27. टुन्नू ने लखनवी दोपलिया की जगह कौन-सी टोपी पहनी थी?

(a) गांधी टोपी

(b) अंग्रेज़ सिपाही की टोपी

(c) फौजी टोपी

(d) पुलिसकर्मी की टोपी

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (a) गांधी टोपी

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 28. तीर कमान हो जाना मुहावरे से आप क्या समझते हैं?

(a) कमान से लड़ना

(b) लड़ने के लिए तैयार रहना

(c) हर वक़्त लड़ना

(d) इनमें से कोई नहीं 

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) लड़ने के लिए तैयार रहना

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 29. ‘दरगोड़े’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) हाथों से कुचलना 

(b) पैरों से कुचलना

(c) पैर मारना 

(d) इनमें से कोई नहीं 

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) पैरों से कुचलना

yehi thaiya jhulni herani ho rama question 30. गौनहारियों से आप क्या समझते हैं?

(a) नाचने का पेशा करने वाली 

(b) गाने-बजाने का पेशा करने वाली

(c) रखवाली करने वाली 

(d) इनमें से कोई नहीं 

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा उत्तर- (b) गाने-बजाने का पेशा करने वाली

कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए चौथे अध्याय ‘एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा कक्षा 10 कृतिका पाठ 4 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 10 Chapter 4 yehi thaiya jhulni herani ho rama mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

class 10 hindi kritika chapter 4 mcq
एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा
yehi thaiya jhulni herani ho rama
yehi thaiya jhulni herani ho rama mcq
class 10 kritika chapter 4
kritika class 10 chapter 4

Leave a Comment