class 10 hindi kritika chapter 3 sana sana hath jodi MCQ

इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए तीसरे अध्याय साना साना हाथ जोड़ि के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 10 Hindi Kritika Chapter 3 sana sana hath jodi MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

sana sana hath jodi MCQ

sana sana hath jodi question 1. ‘साना साना हाथ जोड़ि’ किस विधा की रचना  है?

(a) संस्मरण।


(b) यात्रा वृतांत।

(c) रेखाचित्र।

(d) उपन्यास।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (b) यात्रा वृतांत।

sana sana hath jodi question 2.’साना साना हाथ जोड़ि’ के रचनाकार कौन है?

(a) मृणाल पांडेय।

(b) मधु कांकरिया।

(c) मृदुला गर्ग।

(d) मणि मधुकर।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (b) मधु कांकरिया।

sana sana hath jodi question 3.’साना साना हाथ जोड़ि’ यात्रावृतांत में रचनाकार ने किस स्थान की यात्रा का वर्णन किया है?

(a) सिक्किम।

(b) तिब्बत।

(c) झारखंड।

(d) राजस्थान।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) सिक्किम।

sana sana hath jodi question 4.’चैरवेति-चैरवेति’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) हँसते रहो- हँसते रहो।

(b) चलते रहो-चलते रहो।

(c) गाते रहो- गाते रहो।

(d) नाचते रहो- नाचते रहो।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (b) चलते रहो-चलते रहो।

sana sana hath jodi question 5. गंतोक में सुबह उठते ही लेखिका बालकनी की तरफ क्यों दौड़ी?

(a) हिमालय की तीसरी चोटी कंचनजंगा को देखने के लिए।

(b) गंतोक शहर की खूबसूरत सुबह को देखने के लिए।

(c) अमरनाथ के दर्शन करने के लिए।

(d) माउंट एवरेस्ट को देखने के लिए।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) हिमालय की तीसरी चोटी कंचनजंगा को देखने के लिए।

sana sana hath jodi question 6. लेखिका के ड्राइवर का क्या नाम था?

(a) जितेन नार्गे।

(b) जतिन नार्गे।

(c) मणि।

(d) मनीष।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) जितेन नार्गे।

sana sana hath jodi question 7. लेखिका की सहेली का क्या नाम था?

(a) मणि।

(b) मधु।

(c) मृदुला।

(d) मृणाल।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) मणि।

sana sana hath jodi question 8. लेखिका ने गंतोक को किसका शहर कहा है?

(a) धार्मिकों का।

(b) मेहनतकश बादशाहों का।

(c) मजदूरों का।

(d) वैज्ञानिकों का।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (b) मेहनतकश बादशाहों का।

sana sana hath jodi question 9. जितेन ने ‘खेदुम’ को किसका निवास बताया है?

(a) देवी-देवताओं का।

(b) राक्षसों का।

(c) आदिवासियों का।

(d) गाँववालों का।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- देवी-देवताओं का।

sana sana hath jodi question 10. गंतोक शहर में श्वेत पताकाएं किस अवसर पर फहराई जाती हैं?

(a) शोक।

(b) खुशी।

(c) शादी।

(d) इनमें से कोई नहीं।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) शोक।

sana sana hath jodi question 11. गंतोक शहर में रंगीन पताकाएं किस अवसर पर फहराई जाती हैं?

(a) खुशी।

(b) गम।

(c) शोक। 

(d) युद्ध। 

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) खुशी।

sana sana hath jodi question 12. गैंगटॉक (गंतोक) का क्या अर्थ है?

(a) पहाड़।

(b) चोटी।

(c) कंचनजंगा।

(d) नदी।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) पहाड़।

sana sana hath jodi question 13. भारतीय आर्मी के किस कप्तान के दिमाग में यह ख्याल आया कि यूमथांग को टूरिस्ट स्पॉट बनाया जाए?

(a) कप्तान विक्रम। 

(b) कप्तान शेखर कपूर।

(c) कप्तान शेखर दत्ता।

(d) कप्तान शेखर कुमार।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (c) कप्तान शेखर दत्ता।

sana sana hath jodi question 14. कवी लोंग स्टॉक में किस फ़िल्म की शूटिंग हुई थी?

(a) गब्बर।

(b) गाइड।

(c) माटी।

(d) बरसात।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (b) गाइड।

sana sana hath jodi question 15. मन वृंदावन होने का क्या अर्थ है?

(a) बहुत दुख होना।

(b) बहुत खुश होने।

(c) बहुत रोना।

(d) वृन्दावन को मन में बसा लेना।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (b) बहुत खुश होने।

sana sana hath jodi question 16. ‘कटाओ’ पर दुकान होने से इस सुंदर घाटी को क्या नुकसान होता ?

(a) यहां के लोग दूसरी जगह से वस्तुएँ खरीदते हैं।

(b) यहां आतंकवादियों का डर बना रहता है।

(c) यहाँ का नैसर्गिक(प्राकृतिक) सौंदर्य नष्ट हो जाता है।

(d) यहां के लोगों का जीवन अशांत हो जाता है।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (c) यहाँ का नैसर्गिक(प्राकृतिक) सौंदर्य नष्ट हो जाता है।

sana sana hath jodi question 17. जितेन ने लेखिका को प्रेयर व्हील (धर्म चक्र) के बारे में कौन-सी महत्वपूर्ण बात बताई?

(a) प्रेयर व्हील को घुमने से पाप धुल जाते हैं।

(b) प्रेयर व्हील को घुमाने से मन शांत रहता है।

(c) प्रेयर व्हील को घुमाने से राक्षस आसपास भी नहीं भटकते।

(d) प्रेयर व्हील को घुमाने से भय दूर होता है।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) प्रेयर व्हील को घुमने से पाप धुल जाते हैं।

sana sana hath jodi question 18. लेखिका ने यूमथांग जाते समय रास्ते में कौन-सी नदी देखी?

(a) तिस्ता नदी।

(b) माही नदी। 

(c) कोसी नदी। 

(d) सरयू नदी। 

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) तिस्ता नदी।

sana sana hath jodi question 19. लेखिका के मन को कौन-सा दृश्य झकजोर गया?

(a) जब लेखिका ने मजदूरों को देखा।

(b) जब लेखिका ने स्थानीय महिलाओं को पत्थर तोड़ते देखा।

(c) जब लेखिका ने पहाड़ी लोगों को भारी सामान लादते देखा।

(d) इनमें से कोई नहीं।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर– (b) जब लेखिका ने स्थानीय महिलाओं को पत्थर तोड़ते देखा।

sana sana hath jodi question 20. लायूंग के लोगों की आजीविका का मुख्य साधन क्या था?

(a) पहाड़ी आलू।

(b) शराब।

(c) धान की खेती।

(d) उपरोक्त सभी।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (d) उपरोक्त सभी।

sana sana hath jodi question 21. ‘ठाठे’  शब्द का क्या अर्थ है?

(a) हाथ में पड़ने वाली गांठे या निशान।

(b) हाथ में चोट लगना।

(c) हाथ टूट जाता।

(d) इनमें से कोई नहीं।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) हाथ में पड़ने वाली गांठे या निशान।

sana sana hath jodi question 22. कटाओ में बर्फ से ढके पहाड़ कैसे चमक रहे थे?

(a) चाँदी की तरह। 

(b) सोने की तरह।

(c) हीरे की तरह। 

(d) कांच की तरह।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) चाँदी की तरह।

sana sana hath jodi question 23. लेखिका की सहेली मणि ने पहाड़ी कुत्तों की क्या विशेषता बताई?

(a) ये बहुत खतरनाक होते हैं। 

(b) पहाड़ी कुत्ते आते-जाते हर व्यक्ति पर भौंकते हैं।

(c) पहाड़ी  कुत्ते सिर्फ चांदनी रात में ही भौंकते हैं। 

(d) ये बहुत शांत रहते हैं।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (c) पहाड़ी  कुत्ते सिर्फ चांदनी रात में ही भौंकते हैं।

sana sana hath jodi question 24. लेखिका ने साना साना हाथ जोड़ि प्रार्थना किससे सीखी थी?

(a) अपने ड्राइवर जितेन से।

(b) एक सिक्कमी युवती से। 

(c) एक नेपाली युवती से। 

(d) अपनी सहेली मणि से।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (c) एक नेपाली युवती से।

sana sana hath jodi question 25. रात के समय गंतोक का दृश्य कैसा लग रहा था?

(a) आसमान उल्टा दिखाई दे रहा था। 

(b) असमान से तारे बिखरकर नीचे टिमटिमा रहे थे।

(c) तारों के कुच्छे रोशनी की झालर बना रहे थे।

(d) उपरोक्त सभी। 

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (d) उपरोक्त सभी।

sana sana hath jodi question 26. ‘मशगूल’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) व्यस्त।

(b) आनंद।

(c) मौज।

(d) कष्ट।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) व्यस्त।

sana sana hath jodi question 27. नार्गे ने लेखिका को किसके फुटप्रिंट वाला पत्थर दिखाया?

(a) गुरु नानकदेव जी। 

(b) गुरु अंगददेव जी। 

(c) गुरु तेगबहादुर जी। 

(d) गुरु रामदास जी। 

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) गुरु नानकदेव जी।

sana sana hath jodi question 28. लायुंग की सुबह कैसी थी?

(a) बेहद शांत और सुरम्य।

(b) सम्मोहन जगाने वाली।

(c) बर्फ से भरी।

(d) बादलों से भरी।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) बेहद शांत और सुरम्य।

sana sana hath jodi question 29. यूमथांग घाटी की क्या विशेषता है?

(a) यह घाटी फूलों से भर जाती है। 

(b) यह घाटी बहुत गहरी है। 

(c) यह घाटी पक्षियों से भरी रहती है।

(d) इस घाटी में बड़े-बड़े बगीचे हैं।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (a) यह घाटी फूलों से भर जाती है।

sana sana hath jodi question 30. लेखिका ने चिप्स बेचती एक सिक्क्मी युवती से पूछा – “क्या तुम सिक्किमी हो ” तो उसने क्या जवाब दिया?

(a) नहीं, मैं पाकिस्तानी हूँ।

(b) नहीं, मैं नेपाली हूँ।

(c) नहीं, मैं इंडियन हूँ।

(d) नहीं, मैं बंगाली हूँ।

साना साना हाथ जोड़ि उत्तर- (c) नहीं, मैं इंडियन हूँ।

कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए तीसरे अध्याय ‘साना साना हाथ जोड़ि कक्षा 10 कृतिका पाठ 3 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 10 Chapter 3 Sana Sana hath jodi Mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

sana sana hath jodi question answer
sana sana hath jodi summary
sana sana haath jodi
class 10 hindi kritika chapter 3

 

Leave a Comment