Topi Shukla Class 10 Question Answer – टोपी शुक्ला

इस अभ्यास में हम कक्षा 10 की किताब संचयन भाग 2 के पाठ 3 टोपी शुक्ला के प्रश्न उत्तर (Topi Shukla Class 10 Sanchayan Chapter 3 Question Answer) पढ़ेंगे पर सीखेंगे।

Topi Shukla Class 10 Sanchayan Chapter 3 Question Answer – कक्षा 10 संचयन भाग 2 पाठ 3 टोपी शुक्ला के प्रश्न उत्तर

यहाँ हमने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी प्रश्नों के उत्तर हल किए हैं। किसी भी तरह का संदेह होने पर कमेंट बॉक्स पर अपना मैसेज लिख कर हमसे सम्पर्क करें।

Topi Shukla Question Answer – टोपी शुक्ल पाठ के बोध-प्रश्न

टोपी शुक्ल प्रश्न 1:
इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा किस तरह से है?


Topi Shukla Solutions 1:
इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा इसलिए है क्योंकि इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला बेहद अच्छे दोस्त थे और दोनों एक-दूसरे से कोई भी बात नहीं छुपाते थे। इफ़्फ़न का टोपी की दादी से गहरा रिश्ता था। जो प्यार और अपनापन टोपी को उसके घर से नहीं मिला था, वह इफ़्फ़न और उसकी दादी से मिला।

इफ़्फ़न अपने मन की बात दादी या टोपी से कहकर मन हल्का कर लिया करता था। परंतु टोपी के लिए इफ़्फ़न और उसकी दादी के अलावा कोई नहीं था। इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का अटूट हिस्सा है।

टोपी शुक्ल प्रश्न 2:
इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं?

Topi Shukla Solutions 2:
इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर इसलिए जाना चाहती थीं क्योंकि इफ़्फ़न की दादी की शादी मौलवी परिवार में हुई थी। इफ़्फ़न की दादी एक जमींदार की बेटी थी और अपने पीहर में दूध-दही खाकर बड़ी हुई थी। परंतु जब शादी के बाद लखनऊ आईं, तो दूध-दही के लिए तरस गई। जब भी दादी अपने मायके जाती, तो जी भर के खूब दूध-दही खाती थी।

टोपी शुक्ल प्रश्न 3:
दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इच्छा पूरी क्यों नहीं कर पाई?

Topi Shukla Solutions 3:
दादी की शादी एक मौलवी परिवार में हुई थी और मौलवियों के घर में शादी के अवसर पर कोई गाना-बजाना नहीं होता। इसी वजह से दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इच्छा पूरी नहीं कर पाई।

टोपी शुक्ल प्रश्न 4:
‘अम्मी’ शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

Topi Shukla Solutions 4:
‘अम्मी’ शब्द उर्दू का है और टोपी हिन्दू था, उसके मुँह से ‘अम्मी’ शब्द सुनते ही खाने की मेज पर बैठें सभी लोग चौंक गए, खाना खाते-खाते रुक गए। सभी टोपी के चेहरे की ओर देखने लगे। टोपी की दादी सुभद्रादेवी तो उसी वक्त खाने की मेज से उठ गई और टोपी की माँ रामदुलारी ने टोपी की खूब पिटाई की।

टोपी शुक्ल प्रश्न 5:
दस अक्टूबर सन् पैंतालीस का दिन टोपी के जीवन में क्या महत्व रखता है?

Topi Shukla Solutions 5:
दस अक्टूबर सन् पैंतालीस का दिन टोपी के जीवन में विशेष महत्व रखता है क्योंकि टोपी के सबसे अच्छे दोस्त इफ़्फ़न के पिता जी का ट्रांसफर हो गया और वे मुरादाबाद चले गए। इफ़्फ़न की दादी की मृत्यु होने के बाद ही इफ़्फ़न के पिता जी का ट्रांसफर हुआ था।

टोपी दादी के मरने के बाद खुद को अकेला महसूस कर रहा था, परंतु इफ़्फ़न के चले जाने पर वह और भी अकेला हो गया था। इसलिए टोपी ने दस अक्टूबर सन् पैंतालीस को कसम खाई थी कि अब वह किसी भी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेगा, जिसके पिता जी कोई ऐसी नौकरी करते हो, जिसमें ट्रांसफर होता रहता है।

टोपी शुक्ल प्रश्न 6:
टोपी ने इफ़्फ़न से दादी बदलने की बात क्यों कही?

Topi Shukla Solutions 6:
टोपी अपनी दादी से नफरत करता था। टोपी को अपनी दादी की भाषा पंसद नहीं थी और वें डांटती भी थी। दूसरी ओर इफ़्फ़न की दादी की बोली उसे बहुत पसंद थी। टोपी को इफ़्फ़न की दादी की बोली तिल के लड्डू या शक्कर ही तरह मीठी और पक्के आम के रस को सूखाकर बनाई गई मोटी परत की तरह मज़ेदार लगती थी। वह अपनी दादी की डांट सुनकर चुप-चाप उनके(इफ़्फ़न की दादी) पास चला जाता था। टोपी को अपनी दादी बिल्कुल भी पंसद नहीं थी। इसलिए टोपी इफ़्फ़न से दादी बदलने की बात करता है।

टोपी शुक्ल प्रश्न 7:
पूरे घर में इफ़्फ़न को अपनी दादी से ही विशेष स्नेह क्यों था?

Topi Shukla Solutions 7:
इफ़्फ़न अपने अब्बू, अपनी अम्मी, अपनी बाजी और छोटी बहन से भी प्यार करता था। लेकिन सबसे ज्यादा प्यार इफ़्फ़न अपनी दादी से करता था क्योंकि इफ़्फ़न को उसकी अम्मी डांटती और मारती भी थी। उसी तरह कभी-कभी बड़ी बहन भी उसकी पिटाई कर देती थी। उसके अब्बू भी कभी-कभी घर को न्यायालय समझकर अपना फैसला सुनाने लगते थे। इफ़्फ़न की छोटी बहन नुजहत उसकी कापियों पर तस्वीरें बनाती थी, बस इफ़्फ़न के घर में एक दादी ही थी। जिसने उसको कभी डांटता नहीं था. यही कारण था कि इफ़्फ़न को अपनी दादी से विशेष स्नेह था।

टोपी शुक्ल प्रश्न 8:
इफ़्फ़न की दादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली-सा क्यों लगा?

Topi Shukla Solutions 8:
इफ़्फ़न की दादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली इसलिए लगा क्योंकि टोपी इफ़्फ़न के घर सिर्फ दादी से मिलने जाता था। दादी जितना प्यार इफ़्फ़न से करती थी उतना ही टोपी से भी करती थी। उसे भी कहानियाँ सुनाती थी, उसकी माँ का हाल-चाल पूछती थी। दादी की मृत्यु के बाद टोपी को ऐसा लगा मानो जैसे उसका जीवन अधूरा हो गया था।

टोपी शुक्ल प्रश्न 9:
टोपी और इफ़्फ़न की दादी अलग-अलग महजब और जाति के थे पर एक अनजान अटूट रिश्ते से बंधे थे इस कथन के आलोक में अपने विचार लिखिए।

Topi Shukla Solutions 9:
टोपी हिन्दू था और इफ़्फ़न की दादी मुस्लिम धर्म की थी। परंतु टोपी जब भी इफ़्फ़न के घर उसकी दादी से मिलने जाता, तो उसे दादी की पूरबी बोली बहुत अच्छी लगती थी। दादी पहले टोपी की अम्मा का हाल-चाल पूछती और टोपी को हमेशा कुछ न कुछ खाने को देती। लेकिन टोपी कुछ भी खाता नहीं था। इसलिए उनका रिश्ता अटूट था।

टोपी शुक्ल प्रश्न 10:
टोपी नवीं कक्षा में दो बार फ़ेल हो गया बताए—

(क) जहीन होने के बावजूद भी कक्षा में दो बार फ़ेल होने के क्या कारण थे?

(ख) एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी को किन भावात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

(ग) टोपी की भावात्मक परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक बदलाव सुझाइए?

Topi Shukla Solutions 10:
(क) टोपी बहुत ज़हीन(बुद्धिमान ) बच्चा था परंतु उसके दो बार फ़ेल हो जाने के निम्न कारण थे। जब टोपी पढ़ने बैठता, तो मुन्नी बाबू को कोई न कोई काम याद आ जाता था या फिर टोपी की माँ रामदुलारी कोई ऐसी चीज़ मँगवाती जो नौकर से नहीं मँगवाई जा सकती, इस तरह टोपी पहली बार फ़ेल हो गया। दूसरी साल उसे मियादी(टाइफाइड) बुख़ार हो गया था और परीक्षा नहीं दे पाया और फ़ेल हो गया था।

(ख) एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी को भावात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। टोपी को पहली बार कक्षा छोटे बच्चों के साथ बैठना पड़ा और दूसरे साल उसे सातवीं के बच्चों के साथ बैठना पड़ा था। इसलिए उसका कोई दोस्त नहीं था। कक्षा में अध्यापक भी बच्चों को न पढ़ाने के कारण फ़ेल होने का उद्धारण टोपी का नाम लेकर देते थे, उसका मज़ाक उड़ाते थे। अध्यापक भी उस पर ध्यान नहीं देते थे। टोपी से कोई उत्तर नहीं पूछते बल्कि कहते अगले साल पूछ लेंगे, या कहते इतने सालों में तो आ गया होगा। इस तरह सभी टोपी को भावात्मक रूप से परेशान करते थे।

(ग) बच्चे फ़ेल होने पर भावात्मक रूप से आहत होते हैं और उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ जाता है। वें शर्म भी महसूस करते हैं। इसके लिए विद्यार्थी के किताबी ज्ञान के साथ अन्य कार्य कुशलता को भी देखकर उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है।

टोपी शुक्ल प्रश्न 11:
इफ़्फ़न की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में क्यों चला गया?

Topi Shukla Solutions 11:
सबसे पहले हमारे लिए कस्टोडियन शब्द का अर्थ जानना आवश्यक है, कस्टोडियन का अर्थ है- सरकारी कब्ज़ा। इफ़्फ़न की दादी के मायके वाले जब कराची चले गए तो उनके पुराने घर की देख-भाल के लिए कोई नहीं रह गया था। उनका अपने घर पर कोई हक़ भी नहीं रह गया था। इसी कारण इफ़्फ़न की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में चला गया।

कृपा टोपी शुक्ला के प्रश्न उत्तर,, topi shukla question answer, sanchayan class 10 chapter 3 topi shukla solutions, topi shukla class 10 question answer से जुड़े सवालों के लिए कमेंट करें।

Leave a Comment