The Laburnum Top Summary In Hindi

The Laburnum Top Summary In Hindi

The Laburnum Top is silent, quite still

in the afternoon yellow September sunlight,

A few leaves yellowing, all its seeds fallen


The Laburnum Top Summary In Hindi: “The Laburnum Top” एक बहुत ही प्रभावशाली कविता है जिसमें एक वृक्ष के जीवन में आने वाली कठिनाइयों एवं हरियालियों के बारे में बतया गया है। कविता में Laburnum पेड़ का वर्णन किया गया है।  इस वृक्ष के केवल बीज ही नहीं गिरे हैं बल्कि पत्तियों भी पिली पड़ गई हैं। कवि जिस समय यह कविता लिख रहा है वह सितंबर में एक दोपहर का समय है और Laburnum वृक्ष पूरी तरह से सांत है जब तक की उसमे कोई पक्षी(goldfinch) आकर नहीं बैठता है। और उसके बैठने के बाद जो हरकते और चहल पहल वृक्ष में होती है, इसी का वर्णन इस कविता में है। 

Till the goldfinch comes, with a twitching chirrup

suddeness, a startlement,at a branch end

The Laburnum Top Summary In Hindi: जैसे ही गोल्डफिंच पक्षी आकर पेड़ पर बैठता है, पेड़ में अचानक एक तीव्र झंकार होता है। और पूरा पेड़ मानो गहरी निद्रा से जागकर अंगड़ाई लेने लगता है। 

Then sleek as a lizard, and alert and abrupt, 

She enters the thickness,and a machine starts up

Of chitterings, and of tremor of wings,and trillings –

The whole tree trembles and thrills

The Laburnum Top Summary In Hindi: पंखों को हिलाने और पक्षी चहकने की अवाजें सुनाई देती हैं। और इस वजह से पूरा वृक्ष नाच उठता है जैसे मानो वह मृत से जीवित अवस्था में आ रहा हो। वह पक्षी गोल्डफिंच अपने बच्चों के लिए खाना लेकर आयी है यह देखकर सभी बच्चे खुसी और उत्सुकता से और तेजी से चहकने लगते है। goldfinch किसी छिपकली के तरह बड़ी तेजी और बिना कोई आवाज किये एक से दूसरे जगह जा सकता है। वह अपने अपने परिवार का मुखिया है और वही अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसके न होने पर उसका पूरा परिवार मर जायेगा और इसलिए कवि ने उसके अपने परिवार का engine कहा है। और इसी लिए कवि ने मशीन शब्द का उपयोग किया है। 

It is the engine of her family. 

She stokes it full, then flirts out to a branch-end

Showing her barred face identity mask

Then with eerie delicate whistle-chirrup whisperings

She launches away, towards the infinite 

And the laburnum subsides to empty 

The Laburnum Top Summary In Hindi: जिस तरह किसी मशीन को चलने के लिए उसके इंजन का अच्छी तरह काम करना अत्यंत जरुरी है, उसी तरह यह पक्षी अपने परिवार के लिए अत्यंत जरुरी सदस्य है। और जब वह अपने बच्चों को खाना खिला देती है, और संतुष्ट हो जाती है की बच्चों का पेट भर गया है  तो वह बिना कोई आवाज किये रहस्य्मय तरीके से अपने बच्चो के लिए फिर से खाने का इंतजाम करने के लिए एक बार फिर उड़ जाती है। और यह देखकर उसके बच्चे भी चहकना बंद कर देते हैं। और इस तरह Laburnum एक बार फिर से पूरी तरह सांत अवस्था में आ जाता है। अर्थात गहरी निद्रा में चला जाता है। 

WORDS-MEANINGS:

Laburnum: एक वृक्ष जिसकी शाखाएं झूली हुई रहती है उसमे पीले रंग के फूल लगते है और उसके बीज जहरीले होते हैं।

Goldfinch: एक पक्षी जिसके पंख पीले होते हैं।

Twitch: सरीर की किसी छोटे से भाग की हरकत

Chirrup: पक्षियों द्वारा बनाई गई आवाज़

Startlement: विस्मय

Sleek: चिकना (बड़े ही सांत तरीके से बिना कोई आवाज किये)

Chitterling: पक्षियों के गाने की आवाज

Stokes- here, add fuel to the engine: कविता में, गोल्डफिंच अपने परिवार के लिए ईंधन(भोजन) का स्रोत है।

Flirts: तेजी से चलना

Eerie: अजीब या रहस्यमय

Infinite: आकाश

Subsides: कम किया हुआ। 

About The Poet Ted Hughes in Hindi:

एडवर्ड जेम्स ‘टेड’ ह्यूजेस एक अंग्रेजी कवि थे और उन्हें बच्चों की कविताएं लिखने के लिए जाना जाता है।  उनका जन्म 17 अगस्त 1930 में हुआ। उनकी मृत्यु 28 ऑक्टूबर 1998 में हुई। 2008 में सर्वश्रेष्ट ब्रिटिश कविओं(1945 के बाद के कवियों) के लिस्ट में इनका नाम चौथे स्थान पर रखा गया। 

इनकी सादी अमेरिकन कवियत्री सिल्विया प्लाथ से 1956 में हुई। लेकिन उनकी सादी सुदा लाइफ सही नहीं चल पाई और उनकी धर्म पत्नी ने आत्महत्या कर ली। ह्यूजेस अपने परिवार के साथ शिकार और मछली पकड़ने, तैराकी और पिकनिक पसंद करते थे। उन्होंने बर्नले रोड स्कूल में सात वर्ष की उम्र में भाग लिया, जब उनका परिवार मैक्सबोरो चले गए, फिर स्कोफील्ड स्ट्रीट जूनियर स्कूल में भाग लेते थे। [9] उनके माता-पिता ने न्यूजेंट और टोबैकोनिस्ट की दुकान चलायी। [8] कविता में उन्होंने याद किया कि वह जानवरों द्वारा मोहित थे, खिलौना लीड प्राणियों को इकट्ठा और चित्रित करते थे।

मैक्सबोरो में अपने समय के दौरान उन्होंने ओल्ड डेनाबी में मनोर फार्म की खोज की, उनके अनुसार उन्हें यह जगह पृथिवी में किसी भी जगह से ज्यादा प्रिय थी। उनकी सबसे पुरानी कविता “द थॉट फॉक्स”, और सबसे पुरानी कहानी “द रेन हॉर्स” इसी जगह के बारे में थीं।

The Laburnum Top Poem By Ted Hughes

The Laburnum Top is silent, quite still

in the afternoon yellow September sunlight, 

A few leaves yellowing, all its seeds fallen

Till the goldfinch comes, with a twitching chirrup

suddeness, a startlement,at a branch end

Then sleek as a lizard, and alert and abrupt, 

She enters the thickness,and a machine starts up

Of chitterings, and of tremor of wings,and trillings –

The whole tree trembles and thrills

It is the engine of her family. 

She stokes it full, then flirts out to a branch-end

Showing her barred face identity mask

Then with eerie delicate whistle-chirrup whisperings

She launches away, towards the infinite 

And the laburnum subsides to empty 

Tags:

the laburnum top summary in hindi
the laburnum top class 11 summary in hindi
the laburnum top class 11 in hindi

Leave a Comment