Sana Sana Hath Jodi Question Answer – Class 10 Hindi Kritika Chapter 3

यहाँ विधार्थियों के लिए Class 10 Hindi Kritika Chapter 3 Sana Sana Hath Jodi Question Answer दिए गए हैं। किसी भी तरह के प्रश्न लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Class 10 Hindi Kritika Chapter 3 Sana Sana Hath Jodi Question Answer

साना साना हाथ जोड़ि बोध-प्रश्न

Sana sana haath jodi question 1.
झिलमिलाते सितारों की रोशनी में नहाया गंतोक लिखिका को किस तरह सम्मोहित कर रहा था?

Sana sana haath jodi answer
लेखिका ने देखा आसमान जैसे उल्टा पड़ा था और सारे तारे बिखरकर नीचे टिमटिमा रहे थे
सितारों के गुच्छे रोशनियों की एक झालर सी बना रहे थे उन्हें रहस्यमयी सितारों भरी रात आकर्षित कर रही थी इस कदर कि उन जादू भरे क्षणों में सब कुछ स्थगित था, अर्थहीन था, वह इस आकर्षण में डूब गई थी और इस तरह रात में जगमगाता गंतोक शहर लेखिका को बेहद पसंद आ रहा था


Sana sana haath jodi question 2.
गंतोक को ‘मेहनतकश बादशाहों का शहर’ क्यों कहा गया?

Sana sana haath jodi answer
गंतोक को ‘मेहनतकश बादशाहों का शहर’ इसलिए कहा गया क्योंकि गंतोक शहर में रास्तों को चौड़ा बनाने के लिए पहाड़ी औरतें पत्थरों पर बैठकर पत्थर तोड़ रही थी
उनके कोमल हाथों में कुदाल और हथौड़े थे और कुछ औरतों की पीठ पर बड़ी टोकरी में उनके बच्चे भी बंधे हुए थे  

सात-आठ उम्र के पहाड़ी बच्चे स्कूल से लौट रहे थे हर दिन बच्चे तीन-साढ़े तीन किलोमीटर की पहाड़ की चढ़ाई चढ़कर स्कूल जाते थे बच्चे शाम को अपनी माँ के साथ मवेशियों को चराते, पानी भरते थे और जंगल से लकड़ियों के भारी-भारी गट्ठर ढ़ोते थे

Sana sana haath jodi question 3.
कभी श्वेत तो कभी रंगीन पताकाओं का फहराना किन अलग-अलग अवसरों की ओर संकेत करता है?

Sana sana haath jodi answer
यहाँ श्वेत मृत्यु और रंगीन शुभ अवसरों जैसे शादी आदि की ओर संकेत करता है
जब किसी बौद्ध धर्मालंबियों की मृत्यु होती है, तो उनकी आत्मा की शांति के लिए 108 श्वेत पताकाएं फहराई जाती हैं और जब कोई ख़ुशी का अवसर होता है, तो रंगीन पताकाएं फहराई जाती हैं

Sana sana haath jodi question 4.
जितेन नार्गे ने लेखिका को सिक्किम की प्रकृति, वहाँ की भौगोलिक स्थिति एवं जनजीवन के बारे में क्या महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं, लिखिए।

Sana sana haath jodi answer
जितेन नार्गे ने लेखिका को सिक्किम की प्रकृति, वहाँ की भौगोलिक स्थिति एवं जनजीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं-

सिक्किम के लोग भारत में मिलकर बहुत खुश हैं। जब सिक्किम स्वतंत्र रजवाड़ा था, तब टूरिस्ट उद्योग इतना नहीं फला-फूला था। हर एक सिक्किम भारतीय में इस तरह घुलमिल गया है कि लगता ही नहीं, कभी सिक्किम भारत में नहीं था

यहाँ एक पत्थर था जिस पर गुरुनानक देव जी के फुट प्रिंट थे जिस जगह चावल छिटक कर गिरे थे, अब वहाँ चावल की खेती होती है

यूमथांग भी पहले टूरिस्ट स्पॉट नहीं था। सिक्किम जब भारत में मिला इसके भी कई वर्षों बाद भारतीय आर्मी के कप्तान शेखर दत्ता के दिमाग में आया की यहाँ सिर्फ़ फौजियों को रखकर क्या होगा, घाटियों के बीच रास्ते निकालकर इससे टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा सकता है, अभी भी यहाँ रास्ते बन रहे हैं

Sana sana haath jodi question 5.
लोंग स्टॉक में घूमते हुए चक्र को देखकर लेखिका को पूरे भारत की आत्मा एक-सी क्यों देखाई दी?

Sana sana haath jodi answer
लोंग स्टॉक में घूमते हुए चक्र को देखकर लेखिका ने पूछा तो पता चला कि यह धर्म चक्र है, इसे घुमाने से सारे पाप धुल जाते हैं
। तभी लेखिका को पता लगा कि अन्धविश्वास सब जगह ही है, इसलिए लेखिका को पूरे भारत की आत्मा एक-सी लगी

Sana sana haath jodi question 6.
जितेन नार्गे की गाइड की भूमिका के बारे में विचार करते हुए लिखिए कि एक कुशल गाइड में क्या गुण होते हैं

Sana sana haath jodi answer
जितेन नार्गे सिक्किम यात्रा के समय लेखिका का जीप ड्राइवर और गाइड था
। एक कुशल गाइड में निम्नलिखित गुण होने चाहिए-

(क) एक गाइड को अपने भौगोलिक क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

(ख) एक गाइड के समझाने का तरीका प्रभावशाली होना चाहिए।

(ग) वह भ्रमणकर्ता के हर सवाल का उत्तर देने में सक्षम होना चाहिए।

Sana sana haath jodi question 7.
इस यात्रावृतांत में लेखिका ने हिमालय के जिन-जिन रूपों का चित्र खींचा है, उन्हें अपने शब्दों में लिखिए

Sana sana haath jodi answer
लेखिका ने हिमालय के विभिन्न रूपों के बड़े सुन्दर चित्र खींचे है
। हिमालय की तीसरी चोटी कंचनजंघा को जब लेखिका बालकोनी से देखती है, तो मौसम अच्छा होने के बावजूद भी उसे आसमान में हल्के-हल्के बादलों ने ढका हुआ था। लेकिन सामने बगीचे में खिले फूलों को देखकर खुश हो गई जैसे मानो लेखिका फूलों के बाग़ में आ गई हो। लेखिका को हिमालय अपने विशाल और विराट रूप में नज़र आ रहा था। रास्ते संकरे और जलेबी की तरह टेढ़े-मेढ़े नज़र आ रहे थे। लेखिका को चारों ओर प्रकृति बहुत सुंदर नज़र आती है।

Sana sana haath jodi question 8.
प्रकृति के उस अनंत और विराट स्वरूप को देखकर लेखिका को कैसी अनुभूति होती है?

Sana sana haath jodi answer
प्रकृति के उस अनंत और विराट स्वरूप को देखकर लेखिका को अनुभूति होती है, जैसे लेखिका को प्रकृति अपने बारे में खुद बता रही है और उसके ज्ञान को और बढ़ने के लिए अपना रहस्य बता रही है

Sana sana haath jodi question 9.
प्राकृतिक सौंदर्य के आलौकिक आनंद में डूबी लेखिका को कौन-कौन से दृश्य झकझोर गए?

Sana sana haath jodi answer
प्राकृतिक सौंदर्य के आलौकिक आनंद में डूबी लिखिका को निम्नलिखित दृश्य झकझोर गए-

(क) पत्थर तोड़ती श्रमिक औरतें और कुछ औरतें तो अपने छोटे बच्चों को अपनी पीठ पर बड़ी टोकरी में बैठाकर पत्थर तोड़ रही थीं

(ख) स्कूल से तीन किलोमीटर पहाड़ी से पैदल आते सात-आठ साल के बच्चों को देखकर लेखिका का मन परेशान हो गया

(ग) सूरज के ढलने के समय कुछ पहाड़ी औरतें गायों को चरा रही थी उनके सिर पर लकड़ियों के गट्ठर थे।

Sana sana haath jodi question 10.
सैलानियों को प्रकृति की आलौकिक छटा का अनुभव करवाने में किन-किन लोगों ‌का योगदान होता है, उल्लेख करें

Sana sana haath jodi answer
सैलानियों को प्रकृति की आलौकिक छटा का अनुभव करवाने में विभिन्न लोगों ‌का योगदान होता है-

सबसे पहले जो सैलानियों को उस स्थान पर घुमाने के लिए वाहन व ठहराने के इंतजाम करता है। फिर उसके बाद ड्राइवर जो उन्हें सही स्थान पर पहुंचाता है। गाइड उन्हें पर्यटन स्थल की सारी जानकारी देते हैं। पर्यटन स्थल पर अन्य सुविधाएं जैसे बर्फ पर चलने के लिए लंबे जूते, कलाकृतियाँ बेचने वाले, फोटोग्राफर और वहाँ रहने वाले लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

Sana sana haath jodi question 11.
“कितना कम लेकर ये समाज को कितना अधिक वापस लौटा देती हैं” इस कथन के आधार पर स्पष्ट करें कि आम जनता की देश की आर्थिक प्रगति में क्या भूमिका है?

Sana sana haath jodi answer
यह कथन लेखिका उन पहाड़ी श्रमिक औरतों को देखकर कहती हैं कि वें अपने बच्चों को पीठ से टोकरी को बाँधकर अपने बच्चों को संभालती हुई कठिन परिश्रम करती हैं। यह कितना कम लेकर समाज को कितना अधिक लौटाती
हैं।

Sana sana haath jodi question 12.
आज की पीढ़ी द्वारा प्रकृति के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है इसे रोकने में आपकी क्या भूमिका होनी चाहिए

Sana sana haath jodi answer
आज की पीढ़ी अपनी सुख सुविधा के लिए प्रकृति को नष्ट कर रही है
। पेड़ों को काटकर वहाँ बड़े-बड़े मैदान और इमारतें बनाई जा रही हैं। उसी तरह पर्वतों को भी खत्म किया जा रहा है। वहाँ भी पर्यटन स्थल बनाकर होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि बनाये जा रहे हैं।

इसे रोकने के लिए हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे की प्राकृतिक सौन्दर्य नष्ट हो। जैसे कि हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिए। अपने वातावरण को साफ़-सुथरा रखना चाहिए।  

Sana sana haath jodi question 13.
प्रदूषण के कारण स्नोफ़ॉल में कमी का जिक्र किया गया है? प्रदूषण के और कौन-कौन से दुष्परिणाम सामने आए हैं, लिखें

Sana sana haath jodi answer
सिक्किम युवक ने लेखिका को बताया कि प्रदूषण के कारण स्नोफ़ॉल कम हो गया है
। उन्हें 500 फीट ऊपर कटाओ में ही बर्फ देखने को मिल सकती है। प्रदूषण के कारण वायु प्रदूषित हो रही है जिसके कारण साँस लेने में भी कठिनाई होती है। जल प्रदूषण के कारण गंदे पानी से लोगों को कई तरह की बीमारियाँ हो रही हैं। ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों को मानसिक रोगों का सामना करना पड़ता है।

Sana sana haath jodi question 14.
‘कटाओ’ पर किसी भी दुकान का न होना उसके लिए वरदान है इस कथन के पक्ष में अपनी राय व्यक्त कीजिए?

Sana sana haath jodi answer
‘कटाओ’ सिक्किम का एक खुबसूरत स्थान है जहाँ की प्रकृति लोगों को आकर्षित करती है
। यहाँ पर लेखिका को बर्फ का आनंद लेने के लिए जब घुटनों तक लंबे जूतों की जरूरत पड़ी तब वहाँ झांगू की तरह किराए पर मुहैया कराने वाली एक भी दुकान नहीं थी। तब लेखिका ने कहा किसी भी दुकान का न होना उसके लिए वरदान है। लेखिका ने उस बर्फ के दृश्य को अपनी आँखों में संजो लिया था।

Sana sana haath jodi question 15.
प्रकृति ने जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार की है?

Sana sana haath jodi answer
प्राकृतिक जल संचय व्यवस्था कितनी शानदार है। वह अपने अनोखे ढंग से जल संचय करती है। यह हिमशिखर जल स्तंभ है। पूरे ऐशिया के प्राकृतिक जाड़ों में ऊँची-ऊँची चोटियों में बर्फ जमा देती है और गर्मी आते ही बर्फ पिघलकर पानी के रूप में नदियों से बहकर हम तक पानी पहुंचती है। 

Sana sana haath jodi question 16.
देश की सीमा पर बैठे फ़ौजी किस तरह की कठिनाईयों से जूझते हैं? उनके प्रति हमारा क्या उत्तरदायित्व होना चाहिए?

Sana sana haath jodi answer
देश की सीमा पर बैठे फ़ौजी अनेक प्रकार की कठिनाईयों से जूझते हैं
। फ़ौजी सीमा पर भयंकर ठंड में भी डटे रहते हैं ताकि देश के लोग चैन की नींद सो सकें। उन्हें खाने-पीने की चीजों के आभाव का सामना करना पड़ता है।

हमारे देश के फौजियों के प्रति हमारा दायित्व बनता है कि हम उनका और उनके परिवार का मान-सम्मान करें और सहानुभूति तथा प्रेम से व्यवहार करें।

class 10 hindi kritika chapter 3 sana sana hath jodi question answer से जुड़े किसी भी तरह के सवालों के लिए हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

Leave a Comment