इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पांचवें अध्याय ‘हामिद खाँ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 5 Hamid Khan MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
Class 9 hindi hamid khan MCQ
hamid khan class 9 question 1. ‘हामिद खाँ’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) एस.के.पोट्टेकाट
(b) मधुकर उपाध्याय
(c) श्रीराम शर्मा
(d) विक्रम सिंह
class 9 hamid khan answer 1. (a) एस.के.पोट्टेकाट
hamid khan class 9 question 2. लेखक को तक्षिला में आग की खबर सुनकर किसकी याद आई?
(a) हामिद खाँ की दुकान की
(b) तक्षिला के खण्डरों की
(c) हामिद खाँ की
(d) उपर्युक्त सभी
class 9 hamid khan answer 2. (c) हामिद खाँ की
hamid khan class 9 question 3. लेखक किस धर्म का था?
(a) सिख
(b) हिन्दू
(c) मुस्लिम
(d) ईसाई
class 9 hamid khan answer 3. (b) हिन्दू
hamid khan class 9 question 4. लेखक कहाँ का रहने वाला था?
(a) मुम्बई के
(b) मालाबार के
(c) मद्रास के
(d) बनारस के
class 9 hamid khan answer 4. (b) मालाबार के
hamid khan class 9 question 5. हामिद खाँ किस प्रकार का व्यक्ति था?
(a) चालाक और समझदार
(b) भावुक और मिलनसार
(c) विद्वान और समझदार
(d) कट्टरपंथी और क्रूर
class 9 hamid khan answer 5. (b) भावुक और मिलनसार
hamid khan class 9 question 6. ‘हामिद खां’ पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
(a) धार्मिक सद्भावना को अपनाने की
(b) धार्मिक कट्टरता की
(c) हमेशा परोपकार करने की
(d) मस्तिष्क के बंद दरवाज़े खोलने की
class 9 hamid khan answer 6. (a) धार्मिक सद्भावना को अपनाने की
hamid khan class 9 question 7. लेखक किसकी तलाश में यहाँ-वहाँ घूम रहा था?
(a) मित्र की तलाश में
(b) भोजन की तलाश में
(c) होटल की तलाश में
(d) आर्थिक सहायता की तलाश में
class 9 hamid khan answer 7. (b) भोजन की तलाश में
hamid khan class 9 question 8. लेखक तक्षशिला में आग लगने की खबर सुन कर क्या प्रार्थना करने लगा?
(a) लेखक हामिद खाँ और उसकी दुकान सही सलामत हो
(b) तक्षिला में आग जल्दी बुझ जाए
(c) पाकिस्तान में आग जल्दी बुझ जाए
(d) आग लगने वाले को सख्त सजा मिले
class 9 hamid khan answer 8. (a) लेखक हामिद खाँ और उसकी दुकान सही सलामत हो
hamid khan class 9 question 9. जब लेखक तक्षिला के खंडहरों को देखने गया था तो लेखक किस वजह से परेशान था?
(a) गर्मी के कारण
(b) भूख के कारण
(c) दूर-दूर तक कोई भी होटल न मिलने के कारण
(d) उपरोक्त सभी
class 9 hamid khan answer 9. (d) उपरोक्त सभी
hamid khan class 9 question 10. हामिद खाँ को लेखक की किस बात पर विश्वास नही हुआ था?
(a) लेखक एक भारतीय है
(b) लेखक तक्षिला के खण्डरों को देखने आया है
(c) लेखक का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ है
(d) लेखक के शहर में हिंदू-मुसलमान में कोई फर्क नहीं है
class 9 hamid khan answer 10. (d) लेखक के शहर में हिंदू-मुसलमान में कोई फर्क नहीं है
hamid khan class 9 question 11. आगजनी से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(a) भयंकर आग लगना
(b) उपद्रवियों द्वारा आग लगाना
(c) आतंकवादी हमले से लगी आग
(d) तक्षिला के खण्डहरों में लगी आग
class 9 hamid khan answer 11. (b) उपद्रवियों द्वारा आग लगाना
hamid khan class 9 question 12. भारत में मुसलमानों ने जिस पहली मस्जिद का निर्माण किया था, वह कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) कोडुंगल्लूर
(c) दिल्ली
(d) केरल
class 9 hamid khan answer 12. (b) कोडुंगल्लूर
hamid khan class 9 question 13. हामिद खां ने किस प्रकार स्वयं को याद करने के लिए कहा?
(a) एक पाकिस्तानी आदमी
(b) एक भाई के समान
(c) एक अच्छे मित्र
(d) एक मददगार के समान
class 9 hamid khan answer 13. (b) एक भाई के समान
hamid khan class 9 question 14. हामिद खाँ कौन था?
(a) मुसलमान पठान
(b) लेखक का दोस्त
(c) लेखक का भाई
(d) लेखक का रिश्तेदार
class 9 hamid khan answer 14. (a) मुसलमान पठान
hamid khan class 9 question 15. लेखक हामिद खाँ को भोजन के कितने पैसे देने चाहता था?
(a) पाँच रुपया
(b) एक रुपया
(c) दो रुपया
(d) तीन रुपया
class 9 hamid khan answer 15. (b) एक रुपया
hamid khan class 9 question 16. लेखक से हामिद खाँ ने भोजन के पैसे लेने से क्यों इनकार कर दिया था?
(a) क्योंकि हामिद खां लेखक का मित्र था
(b) क्योंकि हामिद खां पर लेखक के बहुत उपकार थे
(c) क्योंकि लेखक पहली बार पकिस्तान आया था
(d) क्योंकि हामिद खाँ लेखक को अपना मेहमान मान रहा था
class 9 hamid khan answer 16. (d) क्योंकि हामिद खाँ लेखक को अपना मेहमान मान रहा था
hamid khan class 9 question 17. लेखक के शहर के मुसलमानी होटल में क्या-क्या बढ़िया मिलता है?
(a) चाय और पुलाव
(b) बिरयानी और चाय
(c) परांठे और चाय
(d) चाय और समोसे
class 9 hamid khan answer 17. (a) चाय और पुलाव
hamid khan class 9 question 18. लेखक के अनुसार, परदेश में कौन रक्षक और सहायक होती है?
(a) दोस्त
(b) मुस्कुराहट
(c) पुलिस
(d) शिक्षा
class 9 hamid khan answer 19. (b) मुस्कुराहट
hamid khan class 9 question 20. ‘क्षुधा’ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) भूख
(b) सूखा
(c) सुख
(d) भीख
class 9 hamid khan answer 19. (a) भूख
hamid khan class 9 question 20. भारत में बढ़िया पुलाव खाने के लिए लोग कहाँ जाते हैं?
(a) कश्मीरी होटल
(b) कश्मीरी ढाबा
(c) मुसलमानी होटल
(d) इनमें से कोई नहीं
class 9 hamid khan answer 20. (c) मुसलमानी होटल
hamid khan class 9 question 21. हामिद खाँ के अनुसार मुसलमानों को किसकी संतान माना जाता है?
(a)आततियों की
(b) डाकुओं की
(c) चोरों की
(d) इनमें से कोई नहीं
class 9 hamid khan answer 21. (a) आततियों की
hamid khan class 9 question 22. हामिद खाँ ने थाली में चपाती के साथ क्या परोसा था?
(a) सालन
(b) पनीर
(c) दाल
(d) अचार
class 9 hamid khan answer 22. (a) सालन
hamid khan class 9 question 23. हामिद खाँ के ढाबे में खाने के लिए क्या-क्या था?
(a) दाल-रोटी
(b) सालन-चपाती
(c) पनीर-रोटी
(d) अचार-रोटी
class 9 hamid khan answer 23. (b) सालन-चपाती
hamid khan class 9 question 24. हामिद खाँ ने एक रुपया लौटाते हुए लेखक से क्या खाने को कहा?
(a) राजमा चावल
(b) सालन
(c) परांठे
(d) पुलाव
class 9 hamid khan answer 24. (d) पुलाव
hamid khan class 9 question 25. हामिद खाँ कहाँ रहता था?
(a) मालाबार
(b) तक्षिला
(c) अफगानिस्तान
(d) कोलकाता
class 9 hamid khan answer 25. (b) तक्षिला
कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पांचवें अध्याय ‘हामिद खाँ कक्षा 9 संचयन पाठ 5 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 9 Chapter 5 hamid khan mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
hamid khan class 9
hamid khan class 9 question answers
hamid khan class 9 solutions
hamid khan class 9 mcq
class 9 hindi hamid khan
class 9 hamid khan
हामिद खाँ प्रश्न उत्तर
hamid khan class 9 extra questions