Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 4 mera chota sa niji pustakalaya MCQ

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए चौथे अध्याय ‘मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 4 mera chota sa niji pustakalaya MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

Mera Chota Sa Niji Pustakalaya MCQ

mera chota sa niji pustakalaya question 1. ‘मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) के विक्रम सिंह 


(b) धर्मवीर भारती

(c) श्रीराम शर्मा  

(d) मधुकर उपाध्याय 

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (b) धर्मवीर भारती 

mera chota sa niji pustakalaya question 2. लेखक की सबसे प्रिय पुस्तक कौन-सी थी?

(a) गांधीजी की जीवनी

(b) जवाहरलाल नेहरूजी की जीवनी

(c) स्वामी दयानंद की जीवनी

(d) स्वामी विवेकानंद की जीवनी

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (c) स्वामी दयानंद की जीवनी

mera chota sa niji pustakalaya question 3. लेखक को किस कक्षा में स्कूल में भर्ती किया गया था?

(a) तीसरी कक्षा में

(b) पहली कक्षा में

(c) पांचवी कक्षा में

(d) चौथी कक्षा में

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) तीसरी कक्षा में

mera chota sa niji pustakalaya question 4. लेखक कौन-सी कक्षा में प्रथम आया था?

(a) पाँचवी कक्षा में

(b) चौथी कक्षा में

(c) तीसरी कक्षा में

(d) दूसरी कक्षा में

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) पाँचवी कक्षा में

mera chota sa niji pustakalaya question 5. लेखक को अपनी सारी किताबें इक्कठी करने में कितना समय लग गया था?

(a) 10-20 साल

(b) 30-40 साल

(c) 20-30 साल

(d) 40-50 साल

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (d) 40-50 साल

mera chota sa niji pustakalaya question 6. अस्पताल से घर आने पर लेखक ने क्या जिद्द की?

(a) लेखक को बेडरूम में ही रखा जाए

(b) लेखक को किताबों वाले कमरे में रखा जाए

(c) लेखक को किसी से भी मिलने न दिया जाए

(d) लेखक के कमरे में कोई भी न आए

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (b) लेखक को किताबों वाले कमरे में रखा जाए

mera chota sa niji pustakalaya question 7. लेखक की माँ लेखक को स्कूल की पढ़ाई करने पर जोर क्यों दिया करती थी?

(a)  ताकि लेखक पत्रिकाएँ न पढ़े

(b)  ताकि लेखक फेल न हो जाए

(c)  ताकि लेखक को स्कूल के मास्टरजी से मार न पड़े

(d) ताकि लेखक के परीक्षा में अच्छे अंक आए

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (b) ताकि लेखक फेल न हो जाए

mera chota sa niji pustakalaya question 8. कक्षा पाँचवीं में प्रथम आने पर लेखक ने किस विषय में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए थे?

(a) गणित में

(b) अंग्रेज़ी में

(c) हिंदी में

(d) इतिहास में

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (b) अंग्रेज़ी में

mera chota sa niji pustakalaya question 9. लेखक ने कितने रुपए में ‘देवदास’ किताब खरीदी?

(a) दस आने में

(b) ग्यारह आने में 

(c) चार आने में

(d) पाँच आने में

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) दस आने में

mera chota sa niji pustakalaya question 10. लेखक की जान किसमें बसती थी?

(a) एक तोते में

(b) पत्रिकाओं में

(c) लेखक द्वारा इक्कठी की गई किताबों में

(d) लेखक की माँ में

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (c) लेखक द्वारा इक्कठी की गई किताबों में

mera chota sa niji pustakalaya question 11.  लेखक के घर कौन-कौन-सी पत्रिकाएँ आती थीं?

(a) ‘बालसखा’ और ‘चमचम’

(b) ‘सरस्वती’ और ‘गृहिणी’

(c) ‘आर्यमित्र साप्ताहिक’ और ‘वेदोदम’

(d) उपर्युक्त सभी

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी

mera chota sa niji pustakalaya question 12.  लेखक किस लाइब्रेरी में किताबें पढ़ा करता था?

(a) हरि भवन

(b) हरि जगत

(c) हरि महल

(d) हरि रंग

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) हरि भवन

mera chota sa niji pustakalaya question 13.  लेखक ने बम्बई आकर कौन-सा कार्य शुरू किया था?

(a) लेखन

(b) संपादन

(c) पत्रकारिता

(d) अध्यापन

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (b) संपादन

mera chota sa niji pustakalaya question 14. लेखक ने फ़िल्म ‘देवदास’ को न देखकर लेखक ने क्या किया?

(a) किताब खरीदी

(b) घर आकर पैसे माँ को वापिस दे दिए

(c) अपने दोस्त को पैसे दे दिए

(d) उन पैसों से अच्छा भोजन किया

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) किताब खरीदी

mera chota sa niji pustakalaya question 15.  लेखक को पांचवी कक्षा में प्रथम आने पर पुरस्कार के रूप में क्या मिला था?

(a) दो अंग्रेजी पुस्तकें

(b) दो हिंदी पुस्तकें

(c) दो पत्रिकाएँ

(d) दो व्याकरण की पुस्तकें

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) दो अंग्रेजी पुस्तकें

mera chota sa niji pustakalaya question 16.  लेखक के पास दो रुपये कहाँ से आए थे?

(a)  किताबें बेचने से

(b)  माता द्वारा दिये गए थे

(c)  पिताजी ने दिए थे

(d)  अख़बार बेचने से

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a)  किताबें बेचने से

mera chota sa niji pustakalaya question 17. लेखक के पिताजी ने किसके बुलावे पर सरकारी नौकरी छोड़ दी थी?

(a) गांधी जी

(b) सुभाषचंद्र बोस जी 

(c) नेहरू जी

(d) ए पी जे अब्दुल कलाम जी

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) गांधी जी

mera chota sa niji pustakalaya question 18.  ‘दुख वेदिन अब बीतत नाहीं’ किस फिल्म का गाना है?

(a) देवदास 

(b) देवी

(c) देवनाथ

(d) देवदत्त

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) देवदास 

mera chota sa niji pustakalaya question 19. ”सैकड़ों महापुरुष” से लेखक का क्या तात्पर्य है?

(a) लेखक ने गाँधी जी को महान बताया है

(b) लेखक के पास व्याप्त सभी पुस्तकें

(c)  देश के वीर सैनिक 

(d) देश के लिए अपने जान गवाने वाले शहिद

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (b) लेखक के पास व्याप्त सभी पुस्तकें

mera chota sa niji pustakalaya question 20.  लेखक अपने बाल्यकाल में किस प्रकार का बच्चा था?

(a)  जिज्ञासु और पुस्तक प्रेमी

(b)  शरारती और जिद्दी

(c)  पुस्तक प्रेमी

(d) जिद्दी

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय उत्तर- (a) जिज्ञासु और पुस्तक प्रेमी

कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए चौथे अध्याय ‘मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय कक्षा 9 संचयन पाठ 4 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 9 Chapter 4 mera chota sa niji pustakalaya mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय
mera chota sa niji pustakalaya
mera chota sa niji pustakalaya mcq
class 9 hindi sanchayan chapter 4 multiple choice question answer
class 9 hindi sanchayan chapter 4 summary
mera chota sa niji pustakalaya class 9

 

Leave a Comment