Class 9 Hindi Kritika Chapter 5- किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न उत्तर

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवे अध्याय ‘किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न उत्तर’ ( Class 9 Hindi Kritika Chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Question Answer) पढ़ेंगे और समझेंगे।

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न उत्तर (class 9 hindi kritika chapter 5 question answer)

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न 1. वह ऐसी कौन सी बात रही होगी जिसने लेखक को दिल्ली जाने के लिए बाध्य कर दिया?

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Answer 1.  लेखक दिल्ली जाने के लिए बाध्य इसलिए हुए क्योंकि उन्हें शायद किसी ने कटु बातें कही होगीं इसलिए वे पाँच-सात रुपये लेकर दिल्ली आ गए और उन्होंने सोच लिया था कि वे अब कुछ काम करेंगे। लेखक पेंटिंग का काम शुरू करना चाहते थे। उन्होंने दिल्ली के उकील आर्ट स्कूल में इम्तिहान दिया और उनका पेंटिंग के प्रति शौक देखकर बिना फीस लिए दाखिला दे दिया गया।


किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न  2. लेखक को अंग्रेजी में कविता लिखने का अफ़सोस क्यों रहा होगा?

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Answer 2.  लेखक को अंग्रेजी में कविता लिखने का अफ़सोस इसलिए रहा होगा क्योंकि अंग्रेजी भारत की भाषा नहीं थी और भारत के अधिकतर लोग हिंदी भाषी थे इसलिए शायद उन्होंने सोचा होगा कि मुझे हिंदी में कविता लिखनी चाहिए। जब लेखक इलाहाबाद गए तब वहाँ उनकी मुलाकात प्रसिद्ध लेखकों निराला, बच्चन और पन्त से होने के बाद उन्होंने भी हिंदी में लिखना शुरू कर दिया। 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न 3. अपनी कल्पना से लिखिए कि बच्चन ने लेखक के लिए ‘नोट’ में क्या लिखा होगा?

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Answer 3. बच्चनजी ने लेखक के लिए उस नोट में लिखा होगा कि तुम इलाहबाद आ जाओ क्योंकि लेखन में ही तुम्हारा भविष्य उज्जवल है। तुम लेखन कार्य में परिश्रम करने से काफी आगे तक जा सकते हो। 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न 4. लेखक ने बच्चन के व्यक्तित्व के किन-किन रूपों को उभारा है?

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Answer  4. लेखक ने बच्चनजी के व्यक्तित्व को निम्नलिखित रूपों में उभरा है–

(क) बच्चन जी एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे उन्होंने लेखक द्वारा लिखे गए एक सॉनेट को पढ़कर ही उनकी लेखन कला को पहचान लिया।

(ख) वे सह्रदय और कोमल स्वभाव के थे।

(ग) वे समय के पाबंद होने के साथ ही दृढ़ संकल्प वाले व्यक्ति थे।

(घ) उन्होंने लेखक को इलाहाबाद बुलाया ही नहीं बल्कि उनकी पढ़ाई में मदद भी की।

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न 5. बच्चन के अतिरिक्त लेखक को अन्य किन लोगों का तथा किस प्रकार का सहयोग मिला ?

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Answer 5. लेखक को बच्चनजी के अतिरिक्त अन्य लोगों का भी सहयोग मिला–

(क) तेजबहादुर-  तेजबहादुर लेखक के बड़े भाई थे। जिन्होंने लेखक की आर्थिक रूप से काफी मदद की।

(ख) सुमित्रानंदन पंत और निराला जी-  इन्होंने लेखक को इंडियन प्रेस में अनुवाद का कार्य दिलवाया।

(ग) लेखक के ससुराल वाले-  लेखक के ससुराल वालों ने उन्हें अपनी केमिस्ट की दुकान पर कंपाउडरी सीखने का मौका दिया ताकि लेखक को आर्थिक रूप से थोड़ी सहायता मिल सके।

(घ) बच्चन और उनके पिता जी-  बच्चन के अलावा उनके पिता जी ने भी लेखक को पूरा सहयोग दिया।  

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न 6. लेखक के हिंदी लेखन में कदम रखने का क्रमानुसार वर्णन कीजिए।

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Answer 6. लेखक इलाहाबाद गए तब वे साहित्य से जुड़े प्रसिद्ध लेखकों के संपर्क में आए और हिंदी में रचना करना शुरू किया। 1933 में लेखक की कुछ कविताएँ सरस्वती और चाँद पत्रिका में प्रकाशित हुई थी। 1937 में लेखक ने बच्चनजी के कहने पर 14 पंक्तियों की एक कविता हिंदी में लिखी। लेखक ने ‘निशा निमंत्रण’ के कवि बच्चनजी के प्रति एक कविता लिखी जो प्रकाशित नहीं हुई। फिर लेखक ने रूपांभ से ऑफिस से प्रशिक्षण लेकर बनारस से प्रकाशित हंस के कार्यालय में काम संभाला। 

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न 7. लेखक ने अपने जीवन में जिन कठिनाइयों को झेला है, उनके बारे में लिखिए।

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Answer 7. लेखक को अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेखक को अपने शुरुआती के दिनों में आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी और लोगों के ताने भी सुनने पड़े। उन दिनों लेखक को बेरोजगारी के चलते साईन बोर्ड पर लिखने का काम करके गुजारा करना पड़ा था। लेखक की युवावस्था में ही पत्नी का टी.बी होने के कारण देहांत हो गया था। इसलिए उन्हें अपनी पत्नी का वियोग भी सहना पड़ा।

कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पांचवे अध्याय ‘ किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया ‘ कक्षा 9 कृतिका पाठ 5 के प्रश्न उत्तर (Class 9 Hindi Kritika Chapter 5 Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Question Answer) से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

Kis Tarah Aakhirkar main Hindi Mein Aaya Question Answer

class 9 hindi kritika chapter 5 question answer
class 9 hindi kritika chapter 5
किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया प्रश्न उत्तर

कक्षा 9 हिंदी कृतिका पाठ 5 प्रश्न उत्तर

Leave a Comment