इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए चौथे अध्याय ‘माटी वाली के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Kritika Chapter 4 mati wali MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
Hindi kritika chapter 4 mati wali class 9 mcq
Mati wali class 9 mcq 1. ‘‘माटी वाली’’ पाठ के लेखक कौन है?
(a) विद्यासागर नौटियाल
(b) प्रेमचन्द
(c) फणीश्वरनाथ रेणु
(d) जगदीशचन्द्र माथुर
माटी वाली उत्तर- (a) विद्यासागर नौटियाल
Mati wali class 9 mcq 2. ‘गरीब आदमी का क्या नहीं उजड़ना चाहिए’ माटी वाली के कथन के अनुसार उत्तर दीजिए।
(a) श्मशान
(b) मकान
(c) घर
(d) संसार
माटी वाली उत्तर – (a) श्मशान
Mati wali class 9 mcq 3. “भूख मीठी कि भोजन मीठा’ से लेखक का क्या अभिप्राय है?
(a) भोजन स्वादिष्ट हो तो तभी भूख लगती है
(b) जब व्यक्ति को भूख लगी हो तो उसे रूखा- सूखा भोजन भी स्वादिष्ट लगता है
(c) व्यक्ति को भूख लगने पर ही भोजन करना चाहिए
(d) व्यक्ति की रूखा-सूखा भोजन देखकर भूख मर जाती है
माटी वाली उत्तर- (b) जब व्यक्ति को भूख लगी हो तो उसे रूखा- सूखा भोजन भी स्वादिष्ट लगता है
Mati wali class 9 mcq 4. माटी वाली द्वारा रोटियों का हिसाब लगाना उसकी किस मजबूरी को प्रकट करता है?
(a) माटी वाली के लालच को
(b) उसके पास रोटी बनाने का समय नहीं था
(c) माटी वाली की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी
(d) उसकी नियत ठीक नहीं थी
माटी वाली उत्तर- (c) माटी वाली की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी
Mati wali class 9 mcq 5. ‘माटी वाली’ पाठ में किस शहर का वर्णन किया गया है?
(a) टिहरी
(b) देहरादून
(c) दिल्ली
(d) जबलपुर
माटी वाली उत्तर- (a) टिहरी
Mati wali class 9 mcq 6. टिहरी शहर कौन-सी दो नदियों के बीच बसा हुआ है?
(a) कालिंदी और कावेरी
(b) कोसी और व्यास
(c) भागीरथी और गंगा
(d) भागीरथी और भीलांगना
माटी वाली उत्तर- (d) भागीरथी और भीलांगना
Mati wali class 9 mcq 7. शहरवासी माटी वाली ही नहीं, उसके कंटर को भी पहचानते थे,क्यों?
(a) यह एक मात्र महिला थी जो शहर में लाल माटी देने का काम करती थी
(b) वह बहुत सुंदर महिला थी
(c) वह झाड़फूंक का काम जानती थी
(d) वह सबसे बहुत प्यार से बात करती थी
माटी वाली उत्तर- (a) यह एक मात्र महिला थी जो शहर में लाल माटी देने का काम करती थी
Mati wali class 9 mcq 8. ‘माटी वाली’ पाठ में लेखक ने किस समस्या को उजागर किया है?
(a) अशिक्षा की समस्या
(b) गरीबी की समस्या
(c) विस्थापन की समस्या
(d) भुखमरी की समस्या
माटी वाली उत्तर- (c) विस्थापन की समस्या
Mati wali class 9 mcq 9. माटी वाली दुखी क्यों थी?
(a) घर में पानी भरने के कारण
(b) उसकी रोज़ी छीन गई थी
(c) माटाखान में मिट्टी नहीं थी
(d) रोटी न मिलने के कारण
माटी वाली उत्तर- (b) उसकी रोज़ी छीन गई थी
Mati wali class 9 mcq 10. माटीवाली के पास अपने अच्छे या बुरे भाग्य के बारे में सोचने का ज्यादा समय क्यों नहीं था?
(a) उसके सोचने की शक्ति क्षीण थी
(b) वह किसी भी चीज़ के बारे में सोचना नहीं चाहती थी
(c) वह भाग्यवादी महिला नहीं थी
(d) लोगों के घरों में माटी पहुँचाने का उसके पास इतना काम था कि वह इस ओर ध्यान ही नहीं देती थी
माटी वाली उत्तर- (d) लोगों के घरों में माटी पहुँचाने का उसके पास इतना काम था कि वह इस ओर ध्यान ही नहीं देती थी
Mati wali class 9 mcq 11. माटीवाली के चरित्र का कौन-सा गुण अधिक प्रभावशाली है?
(a) सुन्दरता
(b) परिश्रमी होना
(c) संवेदनशीलता
(d) इनमें से कोई नहीं
माटी वाली उत्तर- (b) परिश्रमी होना
Mati wali class 9 mcq 12. माटीवाली अपने पति को रोटियों के साथ कौन-सी सब्जी खिलाना चाहती थी?
(a) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी
(b) करेले की सब्जी
(c) पालक की सब्जी
(d) पनीर की सब्जी
माटी वाली उत्तर- (a) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी
Mati wali class 9 mcq 13. माटी वाली के पास किस चीज़ के बारे में सोचने का वक्त नहीं था?
(a) अच्छे लोगों के बारे में
(b) बुरे लोगों के बारे में
(c) अच्छे और बुरे वक्त के बारे में
(d) अच्छे या बुरे भाग्य के बारे में
माटी वाली उत्तर- (d) अच्छे या बुरे भाग्य के बारे में
Mati wali class 9 mcq 14. घर की मालकिन के अंदर जाते ही माटी वाली ने क्या किया?
(a) रसोई में जाकर सब्जी लेने लगी
(b) मालकिन द्वारा दी गई दो रोटियों को कपड़े में बाँधकर कपड़े में गाँठ बांध दी
(c) मालकिन द्वारा दी गई दो रोटियों को खाने लगी
(d) मालकिन का गिलास चोरी कर लिया
माटी वाली उत्तर- (b) मालकिन द्वारा दी गई दो रोटियों को कपड़े में बाँधकर कपड़े में गाँठ बांध दी
Mati wali class 9 mcq 15. वर्तमान समय में लोगों के घरों से कौन-से बर्तन गायब हो गए हैं?
(a) पीतल और कांसे
(b) चाँदी के
(c) कांच के
(d) स्टील के
माटी वाली उत्तर- (a) पीतल और कांसे
Mati wali class 9 mcq 16. माटी वाली रोटियां किसके लिए ले जा रही थी?
(a) अपनी माँ के लिए
(b) अपने बच्चों के लिए
(c) अपने बूढ़े पति के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
माटी वाली उत्तर- (c) अपने बूढ़े पति के लिए
Mati wali class 9 mcq 17. माटी वाली के न होने से गाँव में किस प्रकार की समस्या पैदा हो जाएगी?
(a) लोगों को माटी खुद लाने पड़ेगी
(b) लोगों का मन नहीं लगेगा
(c) लोगों को स्वयं अपने घर का काम करना पड़ेगा
(d) गाँव में लोगों के घरों, चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी
माटी वाली उत्तर- (d) गाँव में लोगों के घरों, चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी
Mati wali class 9 mcq 18. ‘माटाखान’ माटी वाली के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
(a) क्योंकि माटाखान उसको विरासत में मिला है
(b) क्योंकि माटाखान उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है
(c) क्योंकि माटाखान की मिट्टी से उसे हजारों की कमाई होती थी
(d) इनमें से कोई नहीं
माटी वाली उत्तर- (b) क्योंकि माटाखान उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है
Mati wali class 9 mcq 19. पुनर्वास साहब माटी वाली पर क्यों क्रोधित हो रहे थे?
(a) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी स्थिति बता रही थी
(b) उसके पास एक भी प्रमाण-पत्र नहीं था
(c) वह उनसे सहायता की अपेक्षा रख रही थी
(d) वह उनसे धन की अपेक्षा रखती थी
माटी वाली उत्तर- (a) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी स्थिति बता रही थी
Mati wali class 9 mcq 20. पति को देखकर माटी वाली सन्न क्यों थी?
(a) उसकी चोरी पकड़ी गयी थी
(b) उसके पति का शव पानी में पड़ा हुआ था
(c) क्योंकि उसका पति मर चुका था
(d) उसका पति बिस्तर से निचे गिरा हुआ था
माटी वाली उत्तर- (c) क्योंकि उसका पति मर चुका था
Mati wali class 9 mcq 21. शहर में आपाधापी का वातावरण क्यों व्याप्त है?
(a) बाँध को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है
(b) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है
(c) लोगों द्वारा घरों से पानी निकला जा रहा है
(d) लोगों द्वारा दूसरों की जान बचाई जा रही है
माटी वाली उत्तर- (b) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है
Mati wali class 9 mcq 22. माटीवाली द्वारा किया गया ऐसा कौन-सा कार्य था, जोकि हमारी दृष्टि में अनुचित लगता है, परन्तु माटी वाली की दृष्टि में वह अनुचित नहीं था?
(a) रोटियाँ छिपाना
(b) पुर्नवास साहब के सामने रोना
(c) माटी नहीं देना
(d) रोटियाँ गिनना
माटी वाली उत्तर- (a) रोटियाँ छिपाना
Mati wali class 9 mcq 23. माटाखान की एकमात्र स्वामिनी होने के बाद भी वह कंगाल क्यों थी?
(a) क्योंकि लाल मिट्टी महँगी थी
(b) क्योंकि उसे इससे इतनी कमाई नहीं होती थी
(c) क्योंकि उसका पैसा अपने पति के इलाज के चला जाता था
(d) क्योंकि माटाखान किसी ओर का था
माटी वाली उत्तर- (b) क्योंकि उसे इससे इतनी कमाई नहीं होती थी
Mati wali class 9 mcq 24. डिल्ले शब्द का क्या अर्थ है?
(a) कुब्बा
(b) सिर के नीचे बोझ रसाने के लिए बनी कपड़े की गद्दी को कहते हैं
(c) ककुत्थ
(d) बैल के कंधे पर उभरा हुआ मोटा भाग
माटी वाली उत्तर- (b) डिल्ले सिर के नीचे बोझ रसाने के लिए बनी कपड़े की गद्दी को कहते हैं
Mati wali class 9 mcq 25. ‘कंटर’ शब्द से आप क्या समझते हैं?
(a) हथौड़ा
(b) बर्तन
(c) कनस्तर
(d) पत्थर
माटी वाली उत्तर- (c) कनस्तर
Mati wali class 9 mcq 26. टिहरी बांध बनने के बाद माटी वाली के सामने कौन-सा बड़ा प्रश्न था?
(a) माटी का
(b) घर का
(c) रोजी-रोटी का
(d) इनमें से कोई नहीं
माटी वाली उत्तर- (c) रोजी-रोटी का
Mati wali class 9 mcq 27. माटी वाली की झोपड़ी कहाँ है?
(a) शहर में
(b) गाँव के एक ठाकुर की जमीन पर
(c) कस्बे में
(d) माटी वाली का एक पक्का मकान है
माटी वाली उत्तर- (b) गाँव के एक ठाकुर की जमीन पर
Mati wali class 9 mcq 28. दूसरे घर से माटी वाली को कितनी रोटियां मिली थी?
(a) पाँच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
माटी वाली उत्तर- (b) दो
Mati wali class 9 mcq 29. किसके न रहने पर लोगों के सामने चूल्हे-चौके की लिपाई की समस्या पैदा हो जाएगी?
(a) काम वाली
(b) माटी वाली
(c) पड़ोसियों के
(d) उपोक्त सभी
माटी वाली उत्तर- (b) माटी वाली
Mati wali class 9 mcq 30. प्रस्तुत पाठ के प्रसंग के अनुसार कौन खाने के समय आता है?
(a) अभागा
(b) भाग्यवान
(c) कंजूस
(d) मेहनती
माटी वाली उत्तर- (b) भाग्यवान
Mati wali class 9 mcq 31. माटी वाली के घर पहुंचते ही उसका पति कैसी नजरों से उसकी ओर देखने लगा?
(a) कातर
(b) उदास
(c) प्रसन्न
(d) दुखी
माटी वाली उत्तर- (a) कातर
Mati wali class 9 mcq 32. ठकुराइन ने माटीवाली को कौन-से गिलास में चाय दी?
(a) पीतल के गिलास में
(b) कांच के गिलास में
(c) स्टील के गिलास में
(d) इनमें से कोई नहीं
माटी वाली उत्तर- (a) पीतल के गिलास में
कक्षा 9 की पुस्तक कृतिका में दिए गए चौथे अध्याय ‘माटी वाली कक्षा 9 कृतिका पाठ 4 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 9 Chapter 4 mati wali mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tag
class 9 hindi kritika chapter 4 multiple choice question answer
mati wali class 9 questions and answers
class 9 hindi kritika chapter 4 question answer in short
mati wali class 9 extra questions
mati wali class 9 mcq