class 11 vitan chapter 2 rajasthan ki rajat bunde mcq

इस चैप्टर में हम कक्षा 11 की पुस्तक वितान में दिए दूसरे अध्याय ‘राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 11 Hindi Vitan Chapter 2  rajasthan ki rajat bunde mcq) पढ़ेंगे और समझेंगे।

rajasthan ki rajat bunde mcq

rajasthan ki rajat bunde question 1. ‘राजस्थान की रजत बूंदें’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) कुमार गंधर्व 


(b) बेबी हालदार 

(c) अनुपम मिश्र 

(d) मोहन राकेश 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (c) अनुपम मिश्र

rajasthan ki rajat bunde question 2. कुंई की कितनी गहरी खुदाई हो चुकी थी?

(a) तीस-पैंतीस हाथ 

(b) पच्चीस -तीस हाथ 

(c) पचास-साठ हाथ 

(d) तीस-चालीस हाथ 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) तीस-पैंतीस हाथ

rajasthan ki rajat bunde question 3. कुंई की गरमी कम करने के लिए ऊपर जमीन पर खड़े लोग नीचे क्या फेंकते हैं?

(a) पानी 

(b) रेत

(c) रस्सी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) रेत

rajasthan ki rajat bunde question 4. ‘कुंई’ शब्द का क्या अर्थ है? 

(a) छोटा-सा कुआँ

(b) गहरा कुआँ

(c) बड़ा कुआँ

(d) चौड़ा कुआँ

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) छोटा-सा कुआँ

rajasthan ki rajat bunde question 5. कुंई की खुदाई किससे की जाती है?

(a) बसौली से 

(b) हथौड़े से 

(c) दरांती से 

(d) फावड़े से 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) बसौली से

rajasthan ki rajat bunde question 6. निम्नलिखित में से पानी का पहला रूप कौन-सा है?

(a) पातालपानी 

(b) पालरपानी 

(c) कालापानी 

(d) रेजाणीपानी 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) पालरपानी

rajasthan ki rajat bunde question 7. ‘चेलवांजी’ का शाब्दिक अर्थ है

(a) मछवारों 

(b) चेजारो 

(c) मिथारों 

(d) चिलारों 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) चेजारो

rajasthan ki rajat bunde question 8. मरुभूमि के विकसित किए गए समाज ने वहाँ उपलब्ध पानी को कितने रूपों में बाँटा है?

(a) चार 

(b) तीन 

(c) दो 

(d) पाँच

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) तीन

rajasthan ki rajat bunde question 9. बड़े कुओं के पानी का स्वाद कैसा होता है? 

(a) मीठा 

(b) खारा 

(c) नमकीन 

(d) कड़वा 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) खारा

rajasthan ki rajat bunde question 10. जैसलमेर जिले के एक गाँव खड़ेरों की ढाणी को लोग किस नाम से जानते थे?

(a) छह-बीसी 

(b) पाँच-बीसी 

(c) दस-बीसी 

(d) चार-बीसी 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) छह-बीसी

rajasthan ki rajat bunde question 11. आच प्रथा क्या हैं?

(a) कुआँ खोदने की एक प्रथा 

(b) कुंई खोदने की एक प्रथा 

(c) कुंई खोदने वालों को वर्ष भर सम्मानित करने की एक प्रथा

(d) इनमें से कोई नहीं 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (c) कुंई खोदने वालों को वर्ष भर सम्मानित करने की एक प्रथा

rajasthan ki rajat bunde question 12. वर्षा की मात्रा नापने के लिए किस शब्द का प्रयोग होता है?

(a) सेंटीमीटर 

(b) इंच 

(c) पट्टी 

(d) रेजा 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (d) रेजा

rajasthan ki rajat bunde question 13. कुंई के पानी को साफ रखने के लिए उसे किस धातु के बने ढक्कन से ढका जाता है?

(a) पत्थर 

(b) लकड़ी 

(c) लोहा 

(d) मिट्टी

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) लकड़ी

rajasthan ki rajat bunde question 14. कुंई पर किसका अंकुश लगा रहता हैं? 

(a) ग्राम समाज का 

(b) शहर वालों का 

(c) कुंई बनाने वालों का 

(d) मंत्री का 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) ग्राम समाज का 

rajasthan ki rajat bunde question 15. राजस्थानी समाज ने वहां उपलब्ध पानी को कितने रूपों में बांटा है?

(a) तीन 

(b) दो 

(c) पाँच 

(d) चार 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) तीन

rajasthan ki rajat bunde question 16. कुंई का पानी कैसा होता है?

(a) कड़वा 

(b) नमकीन 

(c) मीठा 

(d) खारा 

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (c) मीठा

rajasthan ki rajat bunde question 17. “खंडेरों की ढाणी” में कितनी कुंईयां थी?

(a) 110

(b) 120

(c) 200

(d) 210

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) 120

rajasthan ki rajat bunde question 18. गहरी कुंई से पानी खींचने की सुविधा के लिए उसके ऊपर लगी चकरी को क्या कहते हैं?

(a) धिरनी

(b) गरेड़ी

(c) चरखी या फरेड़ी

(d) उपरोक्त सभी

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

rajasthan ki rajat bunde question 19. चड़स के मुँह पर क्या बंधा होता है?

(a) लोहे का वजनी कड़ा

(b) लकड़ी से

(c) कपड़े से 

(d) ढक्कन से

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) लोहे का वजनी कड़ा

rajasthan ki rajat bunde question 20. कुंई से पानी कैसे निकाला जाता हैं?

(a) छोटी बाल्टी या चड़स के माध्यम से

(b) लोहे की बड़ी बाल्टी के माध्यम से

(c) प्लास्टिक की बाल्टी से

(d) इनमें से कोई नहीं

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (a) छोटी बाल्टी या चड़स के माध्यम से

rajasthan ki rajat bunde question 21. चड़स किससे बनाये जाते हैं?

(a) लोहे से

(b) मोटे कपड़े या चमड़े से

(c) लकड़ी से

(d) पत्तों से

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) मोटे कपड़े या चमड़े से

rajasthan ki rajat bunde question 22. कुंई जिस क्षेत्र में बनाई जाती हैं वह जमीन किसकी होती हैं?

(a) निजी जमीन पर

(b) गांव समाज की सार्वजनिक जमीन होती हैं

(c) लोगों की जमीन पर

(d) इनमें से कोई नहीं

राजस्थान की रजत बूंदें उत्तर- (b) गांव समाज की सार्वजनिक जमीन होती हैं

कक्षा 11 की पुस्तक वितान में दिए गए दूसरे अध्याय ‘राजस्थान की रजत बूंदें कक्षा 11 वितान पाठ 2 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Vitan Class 11 Chapter 2  rajasthan ki rajat bunde mcq) से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

rajasthan ki rajat bunde
rajasthan ki rajat bunde summary
rajasthan ki rajat bunde class 11 summary
rajasthan ki rajat bunde question answer
class 11 vitan chapter 2 question answer
राजस्थान की रजत बूंदें

Leave a Comment