class 10 hindi Sanchayan Chapter 1 harihar kaka MCQ

इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक संचयन में दिए गए पहले अध्याय ‘हरिहर काका बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ ( Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 Harihar Kaka MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

Class 10 hindi Sanchayan Chapter 1 harihar kaka MCQ

Harihar kaka Question 1. हरिहर काका कहानी के लेखक कौन हैं?

(a) गुरदयाल सिंह। 


(b) मिथिलेश्वर।

(c) मैथलीशरण गुप्त।

(d) दयाल सिंह।

Answer. (b) मिथिलेश्वर।

Harihar kaka Question 2. गांव वालों की ठाकुरबारी के प्रति अपार श्रद्धा से उनकी किस मनोवृति का पता चलता है ?

(a) अंध भक्ति।

(b) अंधविश्वास।

(c) धार्मिक प्रवृति का।

(d) विश्वास की।

Answer. (c) धार्मिक प्रवृति का। 

Harihar kaka Question 3. कथा वाचक(लेखक) और हरिहर काका का क्या संबंध है ?

(a) दोनों दोस्त हैं।

(b) एक ही परिवार से हैं।

(c) दोनों एक ही गांव के निवासी हैं।

(d) कोई नहीं।

Answer. (c) दोनों एक ही गांव के निवासी हैं।

Harihar kaka Question 4. हरिहर काका और उनके तीनों भाइयों  के हिस्से कितने- कितने बीघे खेत हैं?

(a) 15 बीघे। 

(b) 25 बीघे। 

(c) 20 बीघे। 

(d) 5 बीघे। 

Answer. (a) 15 बीघे।

Harihar kaka Question 5. हरिहर काका के भाइयों ने उनके साथ कैसा सलूक किया ?

(a) हरिहर काका के भाइयों ने उनके साथ अच्छे से पेश आए।(b) काका के भाई उनके साथ प्यार से पेश आए। 

(c) उनके साथ मारपीट की और धोखे से जमीन हड़पने की कोशिश की।

(d) उनके भाई उन्हें घर से निकाल देते हैं। 

Answer. (c) उनके साथ मारपीट की और धोखे से जमीन हड़पने की कोशिश की।

Harihar kaka Question 6.“सम्पत्ति के लिए अपने भी पराये हो जाते हैं” इस कथन का क्या अर्थ है ?

(a) सम्पत्ति के कारण लोग स्वार्थी और लालची हो जाते हैं।

(b) सम्पत्ति बहुत खराब चीज है।

(c) सम्पत्ति खराब है।

(d) कोई नहीं।

Answer. (a) सम्पत्ति के कारण लोग स्वार्थी और लालची हो जाते हैं।

Harihar kaka Question 7. हरिहर काका के कितने भाई हैं?

(a) दो। 

(b) एक। 

(c) तीन।

(d) चार। 

Answer. (c) तीन।

Harihar kaka Question 8. हरिहर काका की जायदाद को कौन हड़पना चाहते थे ?

(a) महंत।

(b) हरिहर काका के भाई।

(c) महंत और काका के भाई।

(d) गाँव के लोग।

Answer. (c) महंत और काका के भाई।

Harihar kaka Question 9. गाँव वालों ने ठाकुरबारी मंदिर कैसे बनवाया था?

(a) महंत के पैसों से। 

(b) ठाकुर के पैसों से।

(c) चंदा इक्कठा करके।

(d) हरिहर काका के पैसों से।

Answer. (c) चंदा इक्कठा करके।

Harihar kaka Question 10. लेखक ने हरिहर काका की स्थिति की तुलना किससे की है?

(a) पिंजरे में बंद पक्षी से।

(b) मझधार में फँसी नौका से। 

(c) जाल में फँसी मछली से। 

(d) बिन पेंदे का लोटा।

Answer. (b) मझधार में फँसी नौका से।

Harihar kaka Question 11. ठाकुरबारी के महंत ने हरिहर काका को क्या समझाया?

(a) अपने भाइयों के साथ मिल-जुलकर रहो।

(b) अपनी जमीन ठाकुरजी के नाम लिख दो।

(c) अपनी जमीन अपने भाइयों के नाम लिख दो।

(d) अपने जमीन विद्यालय बनवाने के लिए दे दो।

Answer. (b) अपनी जमीन ठाकुरजी के नाम लिख दो।

Harihar kaka  Question 12. ठाकुरबारी के महंत के अनुसार हरिहर काका को जमीन ठाकुर जी के नाम लिखने पर किसकी प्रति होगी?

(a) बैकुंठ की। 

(b) स्वर्ग की।

(c) धन की।

(d) सम्मान।

Answer. (a) बैकुंठ की।

Harihar kaka Question 13. हरिहर काका के भाइयों की चिंता का मुख्य कारण क्या था?

(a) हरिहर काका की पंद्रह बीघा जमीन। 

(b) महंत द्वारा हरिहर काका को ठाकुरबारी ले जाना। 

(c) हरिहर काका के भाइयों की पत्नियों के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार। 

(d) हरिहर काका की बेरुखी। 

Answer. (a) हरिहर काका की पंद्रह बीघा जमीन।

Harihar kaka Question 14. हरिहर काका के भाइयों ने अपनी पत्नियों को क्या सीख दी थी?

(a) हरिहर काका की सेवा करो।

(b) हमेशा सच बोलो।

(c) अतिथियों का सम्मान करो।

(d) किसी की चुगली मत करो।

Answer. (a) हरिहर काका की सेवा करो।

Harihar kaka Question 15. ठाकुरबाड़ी क्या था?

(a) धार्मिक स्थल।

(b) बच्चों के खेलने का स्थान।

(c) गाँव के लोगों के लिए सलाह मशवरा करने की जगह।

(d) पशुओं को चराने के जगह।

Answer. (a) धार्मिक स्थल।

Harihar kaka Question 16. अज्ञान की स्थति में मनुष्य किससे डरता है ?

(a) मृत्यु से।

(b) भूत से।

(c) डाकुओं से।

(d) नरक से।

Answer. (a) मृत्यु से।

Harihar kaka Question 17. गाँव के नेताजी हरिहर काका की ज़मीन पर क्या बनवाना चाहते हैं ?

(a) हरिहर के नाम से एक उच्च विद्यालय।

(b) उनके नाम पर हॉस्पिटल।

(c) मंदिर।

(d) धर्मशाला।

Answer. (a) हरिहर के नाम से एक उच्च विद्यालय।

Harihar kaka Question 18. हरिहर काका की तबियत खराब होने पर कौन उनकी सेवा करता है ?

(a) उनके तीनों भाई।

(b) उनके भाइयों की पत्नियाँ।

(c) उनके भाइयों के बच्चे।

(d) हरिहर काका स्वयं उठकर अपनी जरूरतों को पूरा करते थे।

Answer. (d) हरिहर काका स्वयं उठकर अपनी जरूरतों को पूरा करते थे।

Harihar kaka Question 19. ठाकुरबारी में लोग अपनी श्रद्धा कैसे व्यक्त करते हैं ?

(a) रूपए देकर।

(b) जेवर।

(c) अपनी जमीन देकर।

(d) उपर्युक्त सभी ।

Answer. (d) उपर्युक्त सभी।

Harihar kaka Question 20. इस कहानी में साधु-संतों की किस प्रवृर्ति को दिखाया गया है?

(a) ठग और डाकू। 

(b) नैतिकता।

(c) धार्मिक।

(d) समाजिकता। 

Answer. (a) ठग और डाकू।

Harihar kaka Question 21. हरिहर काका की सुरक्षा के नाम पर पुलिस वाले क्या करते थे?

(a) हरिहर काका के पैसों पर मौज -मस्ती। 

(b) ड्यूटी।

(c) काका की सेवा करते।

(d) कोई नहीं।

Answer. (a) हरिहर काका के पैसों पर मौज -मस्ती।

Harihar kaka Question 22. हरिहर काका अपने जीवन के बचे दिनों को कैसे काट रहे थे?

(a) अपने भाइयों से अलग रहकर नौकर रखकर।

(b) मौन रहकर।

(c) वे बोलने के सामर्थ्य खो चुके थे।

(d) उपर्युक्त सभी। 

Answer. (d) उपर्युक्त सभी।

Harihar kaka Question 23. ठाकुरबारी में पूजा पाठ के अलावा और क्या होता था?

(a) धर्म के नाम पर लोगों की धन संपत्ति लूटी जाती।

(b) अनैतिक गतिविधियाँ।

(c) गाँव के लोगों की सेवा।

(d) कोई नहीं।

Answer. (a) धर्म के नाम पर लोगों की धन संपत्ति लूटी जाती।

Harihar kaka Question 24. हरिहर काका की कहानी का उद्देश्य क्या है ?

(a) लोगों की स्वार्थी और हिंसावृत्ति को बेनकाब करना।

(b) परिवारिक झगड़े दिखाना।

(c) सम्पति का लालच दिखाना।

(d) गरीबी को दिखाना।

Answer. (a) लोगों की स्वार्थी और हिंसावृत्ति को बेनकाब करना।

Harihar kaka Question 25. हरिहर काका को महंत और उनके भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगते हैं ?

(a) दोनों दुर्व्यवहार करते हैं।

(b) दोनों ने ज़मीन हड़पने का षड्यंत्र बनाया।

(c) दोनों ही स्वार्थी हैं।

(d) उपर्युक्त सभी। 

Answer.  (d) उपर्युक्त सभी।

Harihar kaka Question 26. गांव के लोग अपनी सफलता का श्रेय किसको देते हैं?

(a) नेता को।

(b) ठाकुरबारी को।

(c) स्वयं को।

(d) हरिहर काका का।

Answer.  (b) ठाकुरबारी  को

Harihar kaka Question 27. ठाकुरबारी के महंत ने हरिहर काका की किस परिस्थिति का लाभ उठाया ?

(a) उनकी पारिवारिक मजबूरी का।

(b) उनकी गरीबी का।

(c) पारिवारिक नाराजगी का।

(d) उनके अस्वस्थ्य होने का।

Answer. (a) उनकी पारिवारिक मजबूरी का

Harihar kaka Question 28.“मैं अनाथ और बेसहारा नहीं हूँ”, यह कथन हरिहर काका ने किस बात को लेकर कहा ?

(a) जब उनके घर ठाकुरबारी का महंत आया।

(b) जब काका के घर उनके भतीजे का दोस्त आया और स्वादिष्ट भोजन बनने के बाद भी काका को रूखा-सूखा भोजन दिया गया।

(c) जब काका के भाइयों की पत्नियों ने उनको खरी-खोटी सुनाईं।

(d) जब काका के भाई घर पर मौजूद थे।

Answer. (b) जब उनके घर एक अतिथि आए और काका को रूखा-सूखा भोजन दिया गया।

Harihar kaka Question 29. हरिहर काका ने क्या निश्चय किया?

(a) वे अपनी जमीन ठाकुरबारी के नाम लिख देंगे। 

(b) वे अपनी जमीन अपने भाइयों के नाम लिख देंगे। 

(c) वे अपनी जमीन जीते- जी किसी के भी नाम नहीं लिखेंगे। 

(d) वे अपनी जमीन विद्यालय बनाने के लिए दे देंगे।

Answer. (c) वे अपनी जमीन जीते- जी किसी के भी नाम नहीं लिखेंगे।

Harihar kaka Question 30. हरिहर काका को जबरन(जबरदस्ती) उठाकर ले जाने वाले लोग कौन थे?

(a) ठाकुरबारी के महंत के आदमी।

(b) हरिहर काका के भाई।

(c) गाँव के लोग।

(d) इनमें से कोई भी नहीं। 

Answer. (a) ठाकुरबारी के महंत के आदमी।

कक्षा 10 की पुस्तक संचयन में दिए गए पहले अध्याय ‘हरिहर काका कक्षा 10 संचयन पाठ 1 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 10 Chapter 1 Harihar Kaka Mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

class 10 hindi harihar kaka mcq
harihar kaka class 10 mcq
harihar kaka mcq
हरिहर काका
sanchayan class 10 chapter 1

Leave a Comment