इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पहले अध्याय माता का अँचल के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 10 Hindi Kritika Chapter 1 Mata Ka Anchal MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
mata ka aanchal class 10 mcq
mata ka anchal question 1.’माता का आँचल’ कहानी के लेखक का क्या नाम है?
(a)मिथिलेश्वर।
(b) शिवपूजन सहाय।
(c) शिवप्रसाद सिंह।
(d) शिव कुमार।
माता का अँचल उत्तर. (b) शिवपूजन सहाय।
mata ka anchal question 2. बचपन में लेखक को उनके पिताजी क्या कहकर पुकारते थे?
(a) शिवशंभु।
(b) बमभोला।
(c) भोलानाथ।
(d) कन्हैया।
माता का अँचल उत्तर. (c)भोलानाथ।
mata ka anchal question 3. दो लड़के बैल बनकर क्या खींचते थे?
(a)बैलगाड़ी।
(b)हल।
(c) लकड़ी।
(d) मोट।
माता का अँचल उत्तर. (d) मोट।
mata ka anchal question 4. लेखक अपने साथियों के साथ कौन-सा खेल खेलते थे?
(a) खेती करते थे।
(b) दुकान सजाते थे।
(c) घरौंदा बनाते थे।
(d) उपरोक्त सभी।
माता का अँचल उत्तर. (d) उपरोक्त सभी।
mata ka anchal question 5. ‘बुढ़वा बईमान माँगे करेला का चोखा’ कहकर बच्चों ने किसको चिढ़ाया था?
(a) स्कूल के मास्टर को।
(b) गाँव के मूसन तिवारी को।
(c) बूढ़े दूल्हे को।
(d) स्कूल के चौकीदार को।
माता का अँचल उत्तर. (b) गाँव के मूसन तिवारी को।
mata ka anchal question 6. भोलानाथ के पिताजी पूजा के समय उसके माथे पर कैसा तिलक लगाते थे?
(a)भभूत का।
(b)चन्दन का।
(c)सिंदूर का।
(d)हल्दी का।
माता का अँचल उत्तर. (a)भभूत का।
mata ka anchal question 7. भोलानाथ को कौन-सी शरारत महँगी पड़ी?
(a) अपने साथियों के साथ मिलकर चूहे के बिल में पानी डालना।
(b) अपने साथियों के साथ मिलकर बारिश में खेलना।
(c) अपने साथियों के साथ आँधी में बाहर घूमने जाना।
(d) आने साथियों के साथ खेल के दौरान बारातियों को चिढ़ाना।
माता का अँचल उत्तर. (a) अपने साथियों के साथ मिलकर चूहे के बिल में पानी डालना।
mata ka anchal question 8. भोलानाथ किसको देखकर सिसकना भूल जाता था।
(a)अपनी माँ को।
(b)अपने पिताजी को।
(c)अपने साथियों को।
(d)अपने हेडमास्टर को।
माता का अँचल उत्तर. (c)अपने साथियों को।
mata ka anchal question 9. लेखक का बचपन में किससे अधिक जुड़ाव था?
(a)अपनी माँ से।
(b)अपने पिताजी से।
(c)अपने साथियों से।
(d) अपने गांव के बूढ़े मूसन तिवारी से।
माता का अँचल उत्तर. (b) अपने पिताजी से।
mata ka anchal question 10. मकई का खेत किनका झुंड चर रहा था?
(a) चिड़ियों का।
(b) गाय का।
(c) भेड़ों का।
(d) बकरियों का।
माता का अँचल उत्तर. (a) चिड़ियों का।
mata ka anchal question 11. माँ ने भोलानाथ के घावों पर क्या लगाया?
(a) हल्दी पीसकर लगाई।
(b) नीम के पत्तों को पीसकर लगाया।
(c) दवाई लगाई।
(d) तेल लगाया।
माता का अँचल उत्तर. (a) हल्दी पीसकर लगाई।
mata ka anchal question 12. सांप से डरकर भोलानाथ ने कहाँ जाकर शरण ली?
(a)अपनी माँ के आंचल में।
(b)अपने पिताजी के पास।
(c) चबूतरे पर।
(d) अपने स्कूल में।
माता का अँचल उत्तर. (a)अपनी माँ के आंचल में।
mata ka anchal question 13. चूहे के बिल में पानी डालने से क्या निकला?
(a) चूहा।
(b) सांप।
(c) कॉकरोच।
(d) चींटियां।
माता का अँचल उत्तर. (b) सांप।
mata ka anchal question 14. भोलानाथ और उसके साथी अपने घरौंदे के किवाड़ किस चीज़ से बनते थे?
(a) दियासिलाई की डिब्बियों से।
(b) पेड़ के पत्तों से।
(c) किताबों से गत्तों से।
(d) लकड़ी से।
माता का अँचल उत्तर. (a) दियासिलाई की डिब्बियों से।
mata ka anchal question 15. लेखक बचपन में अपने पिताजी के साथ कौन-सा खेल खेलते थे?
(a) क्रिकेट।
(b) कबड्डी।
(c) कुश्ती।
(d) टेबल टेनिस।
माता का अँचल उत्तर. (a) क्रिकेट।
mata ka anchal question 16. लेखक के पिताजी किसके भक्त थे?
(a) शिवजी के।
(b) रामजी के।
(c) गणेशजी के।
(d) माता दुर्गा के।
माता का अँचल उत्तर. (a) शिवजी के।
mata ka anchal question 17. लेखक का वास्तविक नाम क्या था?
(a) भोलानाथ।
(b) तारकेश्वरनाथ।
(c) महेंद्रनाथ।
(d) गोपीनाथ।
माता का अँचल उत्तर. (b) तारकेश्वरनाथ।
mata ka anchal question 18. लेखक के पिता कितनी बार ‘राम’ शब्द लिखकर ‘रामनामा बही’ पोथी बंद करते थे?
(a) एक हजार बार।
(b) पाँच सौ बार।
(c) सात सौ बार।
(d) चार सौ बार।
माता का अँचल उत्तर. (a) एक हजार बार।
mata ka anchal question 19. ‘माता का आँचल’ कहानी में ‘मरदुए’ शब्द का प्रयोग किसने किसके लिए किया है?
(a) लेखक की माताजी ने उनके पिताजी के लिए।
(b) लेखक ने अपने पिताजी के लिए।
(c) लेखक ने अपने साथियों के लिए।
(d) लेखक के अपनी माता जी के लिए।
माता का अँचल उत्तर. (a) लेखक की माताजी ने उनके पिताजी के लिए।
mata ka anchal question 20. लेखक को बचपन में किस तरह के खेल पसन्द थे?
(a) गिल्ली-डंडा खेलना।
(b) तरह-तरह के नाटक करने वाले खेल।
(c) चोर-सिपाही।
(d) लुका-छिपी खेलना।
माता का अँचल उत्तर. (b) तरह-तरह के नाटक करने वाले खेल।
mata ka anchal question 21. लेखक के पिताजी गंगा घाट पर जाकर आटे की गोलियाँ किसे खिलाते थे?
(a) भैंस को।
(b) मछलियों को।
( c) कौवे को।
(d) चिड़ियों को।
माता का अँचल उत्तर. (b) मछलियों को।
mata ka anchal question 22. लड़के और _____ पराई पीर नहीं समझते।
(a) बंदर।
(b) लंगूर।
(c) गधे।
(d) बूढ़े।
माता का अँचल उत्तर. (a) बंदर।
mata ka anchal question 23. लेखक गली में कौन-सा खिलौना लेकर जाते थे?
(a) काठ का घोड़ा।
(b) बैलगाड़ी।
(c)फुटबॉल।
(d) क्रिकेट बैट।
माता का अँचल उत्तर. (a) काठ का घोड़ा।
mata ka anchal question 24. स्कूल में लेखक और उसके साथियों की शिकायत किसने की थी?
(a) मूसन तिवारी ने।
(b) बाग के मालिक ने।
(c) लेखक के पड़ोसियों ने।
(d) लेखक के पिताजी ने।
माता का अँचल उत्तर. (a) मूसन तिवारी ने।
mata ka anchal question 25. लेखक के पिताजी बचपन में उन्हें कहाँ झूला-झूलाते थे?
(a) पेड़ की डालियों पर।
(b) घोड़े पर।
(c) झूले पर।
(d) हाथी पर।
माता का अँचल उत्तर. (a) पेड़ की डालियों पर।
mata ka anchal question 26. लेखक और उसके साथी खेल के दौरान चूहे दानी से क्या बनाते थे?
(a) पालकी।
(b) दरवाजा।
(c) घोड़ा।
(d) रथ।
माता का अँचल उत्तर. (a) पालकी।
mata ka anchal question 27. ‘अमोले’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) मीठा आम।
(b) खट्टा आम।
(c) आम का उगता हुआ पौधा।
(d) आम के पत्ते।
माता का अँचल उत्तर. (c) आम का उगता हुआ पौधा।
mata ka anchal question 28. माता का आँचल पाठ की विशेषता है?
(a) शहरी परिवेश के वर्णन।
(b) ग्रामीण परिवेश के वर्णन।
(c) शहरी और ग्रामीण परिवेश के वर्णन।
(d) इसमें से कोई नहीं।
माता का अँचल उत्तर. (b) ग्रामीण परिवेश के वर्णन।
mata ka anchal question 29. लेखक के पिताजी सुबह-सुबह किस ग्रंथ का पाठ करते थे?
(a) रामायण।
(b) दुर्गा चालीसा।
(c) गीता।
(d) कुरान।
माता का अँचल उत्तर. (a) रामायण।
mata ka anchal question 30. “पानी के घी, धूल के पिसान और बालू की चीनी से हम लोग ज्योनार तैयार करते थे।” यहाँ ‘ज्योनार’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) दावत।
(b) मिठाई।
(c) चावल।
(d) दाल।
माता का अँचल उत्तर. (a) दावत।
कक्षा 10 की पुस्तक कृतिका में दिए गए पहले अध्याय ‘माता का अँचल कक्षा 10 कृतिका पाठ 1 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Kritika Class 10 Chapter 1 Mata Ka Anchal Mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
माता का अँचल
mata ka anchal mcq
class 10 hindi chapter mata ka aanchal mcq
mata ka aanchal class 10 mcq
kritika class 10 chapter 1
class 10 kritika chapter 1
class 10 hindi ch 1 mata ka anchal