Ncert solutions for class 9 hindi kshitij chapter 13

Ncert solutions for class 9 hindi kshitij chapter 13 gram shree 

 ग्राम श्री प्रश्न – अभ्यास
ग्राम श्री प्रश्न 1.कवि ने गाँव को ‘हरता जन मन’ क्यों कहा है ?
ncert solutions उत्तर: गाँव में हर तरफ़ हरियाली छाई रहती है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य इतना ज्यादा मनमोहक होता है कि इससे सभी लोग प्रसन्न हो जाते हैं। इस तरह गाँव का मनोरम दृश्य सभी का मन मोह लेता है। इसलिए कवि ने गाँव को ‘हरता जन मन’ कहा है।  

ग्राम श्री प्रश्न 2. कविता में किस मौसम के सौंदर्य का वर्णन है ?
ncert solutions उत्तर: कवि ने इस कविता में वसंत ऋतु के मौसम के सौंदर्य का वर्णन किया है। इस ऋतु में पेड़ों पर नई कोपलें, पत्तियाँ, फल और फूल आने शुरू होते हैं। साथ ही, इसी मौसम में कई नई फसलें आती हैं।

ग्राम श्री प्रश्न 3. गाँव को ‘मरकत डिब्बे सा खुला’ क्यों कहा गया है ?
ncert solutions उत्तर: गांव को ‘मरकत डिब्बे सा खुला’ इसीलिए कहा गया है क्योंकि इस समय गांव में चारों ओर हरियाली छाई हुई है। जगह-जगह विविध प्रकार की फसलें खड़ी हैं। कहीं फूलों पर रंगीन तितलियाँ मंडरा रही हैं। चारों ओर फल और फूलों की सुंगंध बिखरी हुई है। वातावरण में छाई हरियाली पर सूरज की धूप पड़ने से हरी चमक पैदा हो रही है। जिससे ये नज़ारा ऐसा लग रहा है, जैसे कोई मरकत का डिब्बा सामने खुला रखा हो।


ग्राम श्री प्रश्न 4. अरहर और सनई के खेत कवि को कैसे दिखाई देते हैं ?
ncert solutions उत्तर: जिस तरह किसी नवयौवना स्त्री की कमर पर बंधी करधनी सुंदर लगती है, वैसे ही, कवि को अरहर और सनई के खेत धरती रूपी स्त्री की कमर पर सुनहरी करधनी जैसे दिखाई देते हैं।

ग्राम श्री प्रश्न 5. भाव स्पष्ट कीजिए –
(क) बालू के साँपों से अंकित
गंगा की सतरंगी रेती
ncert solutions उत्तर: ये पंक्तियाँ ग्राम श्री कविता से ली गई हैं। इन पंक्तियों में कवि बता रहे हैं कि गंगा के किनारे बालू की रेत पर पानी और हवा की वजह से सांप के जैसी टेढ़ी-मेढ़ी लहरें बन गईं हैं। सूरज की रोशनी में बालू की ये लहरें सतरंगी-सी दिखाई देती हैं।

(ख) हँसमुख हरियाली हिम-आतप
सुख से अलसाए-से सोए
ncert solutions उत्तर: ये पंक्तियाँ ग्राम श्री कविता से ली गई हैं। इनमें कवि कह रहे हैं कि जिस तरह से सर्दी की मीठी-सी धूप में हम सभी आनंदित होकर बैठे या लेटे रहते हैं। ठीक उसी तरह से, हरे-भरे खेत भी सूरज की गर्मी से अलसाये हुए-से लगते हैं। कवि को लगता है, मानो खेत भी हमारी ही तरह धूप की गर्माहट में आलस से सुस्ता रहे हैं।

ग्राम श्री प्रश्न 6. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
तिनकों के हरे हरे तन पर
हिल हरित रुधिर है रहा झलक
ncert solutions उत्तर:
हरे हरे – पुनरुक्ति अलंकार है।
हिल हरित – अनुप्रास अलंकार है।
तिनकों के तन पर – मानवीकरण अलंकार है।

ग्राम श्री प्रश्न 7. इस कविता में जिस गाँव का चित्रण हुआ है, वह भारत के किस भू-भाग पर स्थित है ?
ncert solutions उत्तर: इस कविता में उत्तरी भारत के चित्रकूट नामक गांव का चित्रण हुआ है, जोकि गंगा तट पर बसा हुआ है।

Tags:
ncert solutions for class 9 hindi kshitij
ncert solutions for class 9 hindi
ncert solution class 9 hindi kshitij
kshitij class 9 solution
ncert solution of class 9 hindi kshitij
hindi ncert solution class 9 kshitij
class 9 hindi kshitij solution
hindi kshitij class 9 solutions
ncert solutions for class 9 kshitij
class 9 hindi ncert solutions kshitij
class 9 hindi solutions kshitij
ncert solution of kshitij class 9
ncert solution of class 9 kshitij
ncert kshitij class 9 solutions

Leave a Comment