Main Kyon Likhta Hun Class 10 Hindi Kritika Chapter 5 Question Answer

प्रस्तुत पाठ में दसवीं कक्षा की पुस्तक कृतिका भाग 2 के पांचवें अध्याय “मैं क्यों लिखता हूँ” Main Kyon Likhta Hun के सभी प्रश्नों का हल दिया गया। 

Main Kyon Likhta Hun Question Answer – मैं क्यों लिखता हूँ पाठ के बोध प्रश्न

मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 1:
लेखक के अनुसार प्रत्यक्ष अनुभव की अपेक्षा अनुभूति उनके लेखन में कहीं अधिक मदद करती है, क्यों? 

Main kyon likhta hun answer 1:
लेखक के अनुसार प्रत्यक्ष अनुभव वह होता है, जो हम घटित होते हुआ देखते हैं। परंतु अनुभूति कल्पना और संवेदना के सहारे उस सत्य को आत्मसात कर लेती है। जिसकी वजह से सामने घटित न होने वाली घटना भी आँखों के सामने ज्वलंत प्रकाश बन जाती है। जिसे लिखकर ही विवशता से छुटकारा पाया जा सकता है। लेखक की अनुभूति उन्हें लिखने के लिए प्रेरित करती है और वे खुद को जानने के लिए भी लिखने के लिए प्रेरित होते हैं। इसलिए लेखक ने अनुभूति को अधिक महत्व दिया है।


मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 2:
लेखक ने अपने आपको हिरोशिमा के विस्फोट का भोक्ता कब और  किस तरह महसूस किया?

Main kyon likhta hun answer 2:
जब लेखक को जापान जाने का मौका मिला तब वे हिरोशिमा भी गए। वो अस्पताल भी गए जहां रेडियम पदार्थ से आहत लोग वर्षों से कष्ट में थे। लेखक ने सामने से लोगों को देखकर उनके दर्द को महसूस किया।

मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 3:
मैं क्यों लिखता हूँ? के आधार पर बताइए कि

(क) लेखक को कौन सी बातें लिखने के लिए प्रेरित करती हैं?

(ख) किसी रचनाकार के प्रेरणा स्रोत किसी दूसरे को कुछ भी रचने के लिए किस तरह उत्साहित कर सकते हैं?

Main kyon likhta hun answer 3:
(क) लेखक को लिखने के लिए उसकी आंतरिक विवशता और आत्मिक अनुभूति की तीव्रता प्रेरित करती है।

(ख) लेखक को लिखने के लिए उसकी आंतरिक विवशता और अनुभूति की तीव्रता प्रेरित करती है और कभी आर्थिक विवशता, प्रसिद्धि पाने की इच्छा, अपने भावों को रचना के माध्यम से व्यक्त करने की इच्छा और प्रकाशन द्वारा आग्रह करने पर लिखते हैं।

मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 4:
कुछ रचनाकारों के लिए आत्मानुभूति/स्वयं के अनुभव के साथ-साथ बाह्य दबाव भी महत्त्वपूर्ण होता है। ये बाह्य दबाव कौन कौन से हो सकते हैं?

Main kyon likhta hun answer 4:
यह बाह्य दबाव निम्नलिखित हो सकते हैं

  1. संपादकों के दबाव का आग्रह
  2. प्रकाशक के दबाव का आग्रह
  3. आर्थिक आवश्यकता का दबाव। इनके अलावा लेखक शासकीय दबाव या राजनीतिक प्रतिबद्धता की विवशता से भी लिखने को प्रेरित होता है।

मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 5:
क्या बाह्य दबाव केवल लेखन से जुड़े रचनाकारों को ही प्रभावित करते हैं या अन्य क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों को भी प्रभावित करते हैं, कैसे ?

Main kyon likhta hun answer 5:
बाह्य दबाव केवल लेखन से जुड़े रचनाकारों को ही प्रभावित नहीं करते हैं। बल्कि अन्य क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों को भी प्रभावित करते हैं। उदाहरण के लिए अधिकतर अभिनेता, गायक, नर्तक अपने फिल्म निर्माता निर्देशकों के दबाव से प्रभावित होकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 6:
हिरोशिमा पर लिखी कविता लेखक के अंतः व बाह्य दोनों दबाव का परिणाम है यह आप कैसे कह सकते हैं?

Main kyon likhta hun answer 6:
जब लेखक जापान घूमने गए तो हिरोशिमा में विस्फोट से पीड़ित लोगों को देखकर उन्हें पीड़ा हुई। परंतु उनका मन लिखने के लिए प्रेरित नहीं था। इस तरह हिरोशिमा पर लिखी कविता लेखक के अंतः व बाह्य दोनों दबाव का परिणाम है।

मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 7:
हिरोशिमा की घटना विज्ञान का भयानकतम दुरुपयोग है। आपकी दृष्टि में विज्ञान का दुरुपयोग कहाँ -कहाँ और किस तरह से हो रहा है।

Main kyon likhta hun answer 7:
हिरोशिमा की घटना विज्ञान का भयानकतम दुरुपयोग है क्योंकि हिरोशीमा में अणुबम का प्रयोग किया गया था। इस घटना ने विज्ञान के भयंकर रूप से सभी को परिचित करा दिया है। आजकल विज्ञान का दुरुपयोग खतरनाक हथियार बनाकर आंतकवादियों द्वारा हमला करने में इस्तेमाल किए जाते हैं। चिकित्सकों द्वारा भी परिक्षण में इस्तेमाल होता है।   

मैं क्यों लिखता हूँ प्रश्न 8:
एक संवेदनशील युवा नागरिक की हैसियत से विज्ञान का दुरुपयोग रोकने में आपकी क्या भूमिका है।

Main kyon likhta hun answer 8:
एक संवेदनशील युवा नागरिक की हैसियत से विज्ञान का दुरुपयोग रोकने में हमारी भूमिका यह है कि हम विज्ञान के जिस यंत्र की बुराई के बारे में जानते हैं। उसका उपयोग करने से या उससे दूर रहने का ही प्रयत्न करेंगे। जैसे प्लास्टिक की थैलियों या प्लास्टिक से संबंधित अन्य वस्तुओं का बिल्कुल भी उपयोग नहीं करना चाहिए।

class 10 hindi kritika chapter 5 question answer मैं क्यों लिखता हूँ main kyon likhta hun main kyun likhta hun main kyon likhta hun question answer

मैं क्यों लिखता हूँ” Main Kyon Likhta Hun Class 10 Hindi Kritika Chapter 5 Question Answer से जुड़े अपने प्रश्नों के लिए कमेंट बॉक्स में अपने मैसेज लिखें।

Leave a Comment