Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 6 Diye Jal Uthe MCQ

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए छठें अध्याय ‘दिये जल उठे के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 6 Diye Jal Uthe MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

Diye Jal Uthe Class 9 MCQ 

diye jal uthe question 1. ‘दिये जल उठे’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) विक्रम सिंह 


(b) धर्मवीर भारती 

(c) मधुकर उपाध्याय 

(d) मधुकर पांडेय

दिये जल उठे उत्तर- (c) मधुकर उपाध्याय 

diye jal uthe question 2. ‘दिये जल उठे पाठ में’ लेखक ने किसका वर्णन किया है?

(a) गाँधी जी के जीवन का

(b) दांडी यात्रा की तैयारी का

(c) गाँव के लोगों का

(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल का

दिये जल उठे उत्तर- (b) दांडी यात्रा की तैयारी का

diye jal uthe question 3. दांडी कूच के लिए कौन सी तारीख तय की गई थी? 

(a) 12 मार्च 

(b) 21 मार्च 

(c) 2 मार्च 

(d) 22 मार्च 

दिये जल उठे उत्तर- (a) 12 मार्च

diye jal uthe question 4. जज को अपना आठ लाइन का फैसला लिखने में कितना समय लगा?

(a) एक घंटा 

(b) दो घंटे 

(c) आधा घंटा 

(d) डेढ़ घंटा 

दिये जल उठे उत्तर- (d) डेढ़ घंटा

diye jal uthe question 5. सरदार वल्ल्भभाई पटेल को किसने गिरफ्तार किया?

(a) जज के आदेश पर

(b) सिपाही के आदेश पर

(c) अंग्रेज शासक के आदेश पर

(d) स्थानीय कलेक्टर शिलिडी के आदेश पर

दिये जल उठे उत्तर- (d) स्थानीय कलेक्टर शिलिडी के आदेश पर

diye jal uthe question 6. गांधी जी के पार उतरने पर भी लोग नदी तट पर क्यों खड़े रहे?

(a) रोशनी को बढ़ाने के लिए 

(b) बाकी लोगों को रास्ता दिखाने के लिए खड़े रहे 

(c) जश्न मनाने के लिए 

(d) और लोगों का इंतज़ार करते हुए उन्हें रास्ता दिखाने के लिए 

दिये जल उठे उत्तर- (d) और लोगों का इंतज़ार करते हुए उन्हें रास्ता दिखाने के लिए

diye jal uthe question 7. सरदार वल्लभभाई पटेल को क्यों गिरफ्तार किया गया?

(a) दांडी यात्रा की तैयारी पर भाषण देने के कारण

(b) मनाही के आदेश का पालन न करने के कारण

(c) दांडी यात्रा में शामिल होने के कारण

(d) लोगों को सत्यग्रह के लिए तैयार रहने के लिए कहने के कारण

दिये जल उठे उत्तर- (b) मनाही के आदेश का पालन न करने के कारण

diye jal uthe question 8. जज जा फैसला कितनी पंक्तियों का था?

(a) दस

(b) आठ

(c) ग्यारह

(d) सात

दिये जल उठे उत्तर- (b) आठ

diye jal uthe question 9. मही नदी को कितने बजे पार किया गया था?

(a) रात 12 बजे

(b) रात 11 बजे

(c) रात 1 बजे

(d) रात 10 बजे

दिये जल उठे उत्तर- (a) रात 12 बजे

diye jal uthe question 10. गांधी जी ने रास में अपने भाषण में किस बात पर जोर दिया?

(a) राजद्रोह की बात पर जोर दिया 

(b) दांडी यात्रा की बात पर 

(c) लोगों को भड़काने पर

(d) इनमें से कोई नहीं

दिये जल उठे उत्तर- (a) राजद्रोह की बात पर जोर दिया

diye jal uthe question 11. गांधीजी ने नदी पार कराने की जिम्मेदारी किसको सौंपी थी?

(a) वल्लभ भाई पटेल को

(b) मालवीय जी को 

(c) रघुनाथ काका को

(d) नेहरु जी को 

दिये जल उठे उत्तर- (c) रघुनाथ काका को

diye jal uthe question 12. ‘इनसे आप त्याग और हिम्मत सीखें’ गाँधीजी ने यह बात किसके बारे में कही?

(a) दरबार समुदाय के लोगों के लिए 

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल के लिए 

(c) जवाहरलाल नेहरु के लिए 

(d) मालवीय जी के लिए 

दिये जल उठे उत्तर- (a) दरबार समुदाय के लोगों के लिए 

diye jal uthe question 13. मदन मोहन मालवीय जी ने एसेंबली में क्या प्रस्ताव पेश किया?

(a) दांडी मार्च निकालने का

(b) गाँधी जी के साथ दांडी मार्च में शामिल होने का

(c) बिना मुकदमा चलाए पटेल को सजा देने का 

(d) दांडी मार्च न करने का

दिये जल उठे उत्तर- (c) बिना मुकदमा चलाए पटेल को सजा देने का

diye jal uthe question 14. किस नदी के तट पर लोग इकट्ठे थे?

(a) मही नदी 

(b) यमुना नदी 

(c) गंगा नदी 

(d) सरस्वती नदी 

दिये जल उठे उत्तर- (a) मही नदी

diye jal uthe question 15. जज ने पटेल को क्या सजा सुनाई?

(a) 500 रूपए जुर्माना और तीन महीने की जेल 

(b) 1500 रूपए जुर्माना और तीन महीने की जेल

(c) 2500 रूपए जुर्माना और चार  महीने की जेल

(d) 100 रूपए जुर्माना और दो महीने की जेल

दिये जल उठे उत्तर- (a) 500 रूपए जुर्माना और तीन महीने की जेल

diye jal uthe question 16. सरकारी नौकरियों से कौन लोग गंदी मक्खी की तरह चिपके हुए थे?

(a) तलारी लोग 

(b) मुखी और तलारी दोनों ही 

(c) मुखी लोग 

(d) ब्राह्मण लोग 

दिये जल उठे उत्तर- (b) मुखी और तलारी दोनों ही

diye jal uthe question 17. वल्लभभाई पटेल रास कब पहुँचे?

(a) 17 मार्च 

(b)  27 मार्च 

(c) 7 मार्च  

(d) 7 अप्रैल 

दिये जल उठे उत्तर- (c) 7 मार्च 

diye jal uthe question 18. गांधी जी का तिलक एक वृद्धा ने किस स्थान पर किया था?

(a) कनकपुरा 

(b) लखनपुर  

(c) रास 

(d) साबरमती 

दिये जल उठे उत्तर- (a) कनकपुरा

diye jal uthe question 19. पटेल को किस अदालत में पेश किया गया था?

(a) बोरसद 

(b) गुजरात 

(c) साबरमती 

(d) रास 

दिये जल उठे उत्तर- (a) बोरसद

diye jal uthe question 20. लोगों के बीच सरकार के विरुद्ध प्रतिक्रिया क्यों तेज हो रही थी?

(a) पटेल जी को गिरफ्तार करने के कारण 

(b) दांडी यात्रा सफल न होने के कारण 

(c) दांडी यात्रा को रोकने के कारण 

(d) मालवीय जी द्वारा एसेंबली में प्रस्ताव पेश करने के कारण  

दिये जल उठे उत्तर- (a) पटेल जी को गिरफ्तार करने के कारण

diye jal uthe question 21. रास की कुल आबादी कितनी थी?

(a) तीन हज़ार 

(b) दो हज़ार 

(c) दस हज़ार 

(d) पांच हज़ार 

दिये जल उठे उत्तर- (a) तीन हज़ार

diye jal uthe question 22. इस पाठ में लेखक ने हुक्मरानों शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?

(a) रास के लोगों के लिए 

(b) ब्रिटिश सरकार के लिए 

(c) दांडी यात्रा में शामिल लोगों के लिए 

(d) सबरमाती के लोगों के लिए 

दिये जल उठे उत्तर- (b) ब्रिटिश सरकार के लिए

diye jal uthe question 23. नेहरू जी किससे मिलना चाहते थे?

(a) रास के लोगों से 

(b) पटेल से 

(c) गांधीजी से 

(d) मालवीयजी से 

दिये जल उठे उत्तर- (c) गांधीजी से

diye jal uthe question 24. गाँधी जी ने किस समुदाय की प्रशंसा की?

(a) दरबारी 

(b) गांधीवादी 

(c) सत्यवादी 

(d) मार्क्सवादी 

दिये जल उठे उत्तर- (a) दरबारी

diye jal uthe question 25. वल्लभभाई पटेल कहाँ पहुंचे थे?

(a) रास 

(b) कनकपुरा 

(c) गुजरात 

(d) लखनपुरा 

दिये जल उठे उत्तर- (a) रास

diye jal uthe question 26. गाँधीजी की जनसभा में कितने लोग आए हुए थे?

(a) दस हज़ार से भी ज्यादा लोग 

(b) बीस हज़ार से भी ज्यादा लोग 

(c) पांच हज़ार से भी ज्यादा 

(d) पन्द्रह हज़ार से भी ज्यादा 

दिये जल उठे उत्तर- (b) बीस हज़ार से भी ज्यादा लोग

diye jal uthe question 27. पटेल को गिरफ्तार कर पुलिस कहाँ ले जा रही थी?

(a) साबरमती जेल 

(b) बोरसद जेल 

(c) रास जेल 

(d) साबरमती आश्रम 

दिये जल उठे उत्तर- (a) साबरमती जेल

diye jal uthe question 28. नदी के तट सत्याग्रहियों का स्वागत किसने किया?

(a) स्थानीय लोगों ने 

(b) गाँधीजी ने 

(c) बर्फीली हवाओं ने 

(d) ठंडी बयार ने 

दिये जल उठे उत्तर- (d) ठंडी बयार ने

diye jal uthe question 29. लेखक के अनुसार पुलिस वालों ने गाड़ी को साबरमती आश्रम के आगे क्यों रोका?

(a) सरदार वल्लभभाई पटेल के रोब के कारण

(b) गाँधीजी के स्वभाव के कारण 

(c) गाँधीजी के रोब के कारण

(d) स्थानीय लोगो के कारण 

दिये जल उठे उत्तर- (a) सरदार वल्लभभाई पटेल के रोब के कारण

diye jal uthe question 30. जब गाँधी जी रास पहुँचे तो वहाँ पर गांधी जी का शानदार स्वागत किसने किया?

(a) रघुनाथ काका ने 

(b) मालवीय जी ने 

(c) दरबार समुदाय के लोगों ने

(d) इनमें से कोई नहीं  

दिये जल उठे उत्तर- (c) दरबार समुदाय के लोगों ने

कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए छठें अध्याय ‘दिये जल उठे कक्षा 9 संचयन पाठ 6 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 9 Chapter 6 Diye jal uthe mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

दिये जल उठे
diye jal uthe class 9
diye jal uthe class 9 mcq
diye jal uthe class 9 question answer
diye jal uthe summary
diye jal uthe mcq
class 9 hindi sanchayan chapter 6 question answer

Leave a Comment