Hindi sanchayan chapter 2 smriti class 9 mcq

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए दूसरे अध्याय ‘स्मृति के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 2 Smriti MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

smriti class 9 mcq

Smriti class 9 question 1. ‘स्मृति’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) धर्मवीर भारती


(b) श्रीराम शर्मा 

(c) प्रेमचंद 

(d) के. विक्रम सिंह

स्मृति पाठ का उत्तर- (b) श्रीराम शर्मा

Smriti class 9 question 2. लेखक को घर किसने बुलाया था?

(a) माँ ने 

(b) छोटे भाई ने 

(c) बड़े भाई साहब ने 

(d) बहन ने 

स्मृति पाठ का उत्तर- (c) बड़े भाई साहब ने

Smriti class 9 question 3. आकाश-कुसुम शब्द का क्या अर्थ है?

(a) असंभव काम 

(b) संभव काम 

(c) आकाश का फूल 

(d) आसमानी फूल 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) असंभव काम

Smriti class 9 question 4. बच्चे कुएं में ढेले किस पर फेंकते थे?

(a) मेंढक पर 

(b) कछुए पर 

(c) नेवले पर 

(d) साँप पर 

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) साँप पर

Smriti class 9 question 5. लेखक को सबसे ज्यादा किस चीज़ से मोह था?

(a) अपने डंडे से 

(b) अपने कुर्ते से 

(c) अपनी टोपी से 

(d) अपनी छतरी से 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) अपने डंडे से

Smriti class 9 question 6. लेखक और उनके भाई को बड़े भाई साहब से क्या काम दिया?

(a) पढ़ाई करने का 

(b) चिट्ठियां डालने का 

(c) आम तोड़ने का 

(d) सफाई करने का 

स्मृति पाठ का उत्तर- (b) चिट्ठियां डालने का

Smriti class 9 question 7. रस्ते में खाने के लिए लेखक की माँ ने उन्हें क्या दिया?

(a) चने 

(b) बेर 

(c) रोटी-सब्जी 

(d) सेब 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) चने

Smriti class 9 question 8. लेखक ने चिट्ठियां कहाँ रखी थी?

(a) अपनी टोपी में 

(b) अपने कुर्ते की ज़ेब में 

(c) अपने बस्ते में 

(d) इनमें से कोई नहीं 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) अपनी टोपी में

Smriti class 9 question 9. चक्षुःश्रवा शब्द का क्या अर्थ है?

(a) आँखों का अँधा 

(b) कान का बहरा 

(c) कान से सुनने वाला 

(d) आँखों से सुनने वाला  

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) आँखों से सुनने वाला

Smriti class 9 question 10. लेखक और उसके भाई ने रस्सी कैसे बनाई?

(a) पेड़ों की डालियों को बाँधकर 

(b) अपनी धोतियों को बाँधकर 

(c) कुएँ की रस्सी को बाँधकर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

स्मृति पाठ का उत्तर- (b) अपनी धोतियों को बाँधकर

Smriti class 9 question 11. चिट्ठियां हासिल करने के बाद लेखक ने कितनी ऊँची चढ़ाई चढ़ी?

(a) 10 फुट 

(b) 46  फुट 

(c) 5 फुट 

(d) 36 फुट 

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) 36 फुट

Smriti class 9 question 12. यह घटना कब की है?

(a) 1908 की 

(b) 1910 की 

(c) 1911 की 

(d) 1920 की 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) 1908 की

Smriti class 9 question 13. लेखक ने कुएँ से चिट्ठियाँ निकालने का निर्णय क्यों लिया?

(a) लेखक बहुत बहादुर था 

(b) क्योंकि चिट्ठियाँ बहुत जरुरी थीं 

(c) लेखक को अपने बड़े भाई साहब की पिटाई का डर था 

(d) कथन (b) और (c) दोनों 

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) कथन (b) और (c) दोनों

Smriti class 9 question 14. लेखक किसके सहारे कुएं में गया था? 

(a) डंडे के सहारे 

(b) अपने भाई के सहारे 

(c) अपने दोस्त के सहारे 

(d) भगवान् के सहारे 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) डंडे के सहारे

Smriti class 9 question 15. ‘स्मृति’ पाठ को पढ़ने से हमें बच्चों के बारे में क्या पता चलता है?

(a) बच्चे शरारती होते हैं 

(b) बच्चे दुस्साहसी होते हैं 

(c) बच्चे नासमझ होते हैं 

(d) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं 

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं

Smriti class 9 question 16. लेखक ने कुएँ की दीवार से मिट्टी नीचे क्यों डाली?

(a) ताकि साँप का ध्यान बँट जाए 

(b) ताकि साँप मर जाए 

(c) ताकि साँप खुद कुएँ से बाहर आ जाए 

(d) ताकि साँप भाग जाए 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) ताकि साँप का ध्यान बँट जाए

Smriti class 9 question 17. कुएँ में साँप से हुई मुठभेड़ से हमें लेखक के बारे में क्या पता चलता है?

(a) लेखक नादान था 

(b) लेखक नासमझ था 

(c) लेखक मुर्ख था 

(d) लेखक बहादुर था 

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) लेखक बहादुर था

Smriti class 9 question 18. लेखक का प्रतिद्वंदी कौन था?

(a) बड़े भाई साहब 

(b) साँप

(c) छोटा भाई 

(d) इनमें से कोई नहीं 

स्मृति पाठ का उत्तर- (b) साँप

Smriti class 9 question 19. लेखक की किस आदत से उसे मुसीबत में डाल दिया था?

(a) कुएँ में रोज ढेला फेंकने की आदत ने 

(b) बड़े भाई साहब की बात न मानने की आदत ने 

(c) अपनी मनमानी करने की आदत ने 

(d) पेड़ से आम तोड़ने की आदत ने 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) कुएँ में रोज ढेला फेंकने की आदत ने

Smriti class 9 question 20. ‘फल किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है’ वह शक्ति कौन-सी है?

(a) लेखक का डंडा 

(b) माँ 

(c) ईश्वर 

(d) बड़े भाई 

स्मृति पाठ का उत्तर- (c) ईश्वर

Smriti class 9 question 21. कुएँ के धरातल पर लेखक ने क्या देखा?

(a) साँँप 

(b) नेवला

(c) डंडा 

(d) मेढ़क 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) साँँप

Smriti class 9 question 22. बड़े भाई के बुलाने पर लेखक के मन में किस बात का डर था?

(a) अपने परीक्षा में फेल होने का डर था 

(b) स्कूल का काम के होने का डर था 

(c) माँ से पिटाई का डर था 

(d) बड़े भाई साहब से होने वाली पिटाई का डर था 

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) बड़े भाई साहब से होने वाली पिटाई का डर था

Smriti class 9 question 23. लेखक के छोटे भाई के ह्रदय को धक्का क्यों लगा?

(a) जब साँप कुएँ से बाहर आ गया 

(b) उसे लगा चिट्ठियाँ नहीं मिली 

(c) उसे लगा लेखक को साँप ने काट लिया है 

(d) उसे लगा बड़े भाई साहब खूब पिटाई करेंगे 

स्मृति पाठ का उत्तर- (c) उसे लगा लेखक को साँप ने काट लिया है

Smriti class 9 question 24. लेखक ने अपने छोटे भाई को क्या आश्वासन दिया?

(a) साँप को मरने का 

(b) कुएँ से चिट्ठियाँ लाने का 

(c) बड़े भाई से मार न पड़ने का  

(d) बेर लाने का 

स्मृति पाठ का उत्तर- (a) साँप को मरने का

Smriti class 9 question 25. ‘स्मृति’ पाठ में आए ‘डैने’ शब्द का क्या अर्थ है? 

(a) पक्षी 

(b) पंख 

(c) नेवला 

(d) डाली 

स्मृति पाठ का उत्तर- (b) पंख

Smriti class 9 question 26. स्मृति’ पाठ के आधार पर बताए कब दुविधा की बेड़ियाँ कट जाती हैं?

(a) परिस्थितियों का साथ होने पर 

(b) खुद पर आत्मविश्वास होने पर 

(c) मन में दृढ़ संकल्प करने पर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

स्मृति पाठ का उत्तर- (c) मन में दृढ़ संकल्प करने पर

Smriti class 9 question 27. लेखक को उनके बड़े भाई ने चिट्ठियां किस डाकखाने में डालने को कहा था?

(a) बदलपुर डाकखाना 

(b) मक्खनपुर डाकखाना 

(c) दौलतपुर डाकखाना 

(d) रामपुर डाकखाना 

स्मृति पाठ का उत्तर- (b) मक्खनपुर डाकखाना

Smriti class 9 question 28. कुएँ से चिट्ठी निकालने की घटना लेखक ने अपनी माँ को कब बताई?

(a) बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद

(b) नौकरी लगने के बाद

(c) कुएँ से चिट्ठी निकालने के बाद

(d) दसवीं कक्षा पास करने के बाद

स्मृति पाठ का उत्तर- (d) दसवीं कक्षा पास करने के बाद

Smriti class 9 question 29. कुएँ से चिट्ठी निकालने की घटना सुनकर लेखक की माँ की क्या प्रतिक्रिया थी?

(a) माँ ने लेखक को अपनी गोद में बैठा लिया।

(b) माँ ने लेखक की पिटाई की।

(c) माँ लेखक को डाँटने लगी।

(d) इनमें से कोई नहीं।

स्मृति पाठ का उत्तर-  (a) माँ ने लेखक को अपनी गोद में बैठा लिया।

Smriti class 9 question 30. बचपन में लेखक मक्खनपुर क्यों जाते थे?

(a) पढ़ने

(b) घूमने

(c) सांप को देखने

(d) डाकखाने में चिट्ठियाँ डालने

स्मृति पाठ का उत्तर- (a)  पढ़ने

कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए दूसरे अध्याय ‘स्मृति कक्षा 9 संचयन पाठ 2 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 9 Chapter 2 Smriti mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

smriti class 9 multiple choice question answer
smriti class 9 mcq

Leave a Comment