Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 1 Gillu MCQ

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पहले अध्याय ‘गिल्लू के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 1 gillu MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।

class 9 hindi chapter 1 gillu mcq

Class 9 hindi Gillu question 1. ‘गिल्लू’ संस्मरण किसके द्वारा लिखा गया है?

(a) मधु कांकरिया


(b) मधुकर उपाध्याय 

(c) प्रेमचंद 

(d) महादेवी वर्मा 

Gillu Answer. (d) महादेवी वर्मा

Class 9 hindi Gillu question 2. लेखिका को जूही की लता को देखकर किसकी याद आई?

(a) गिल्लू की 

(b) अपनी माँ की 

(c) अपनी सहेली की 

(d) अपने पालतू पशु-पक्षियों की 

Gillu Answer. (a) गिल्लू की

Class 9 hindi Gillu question 3. गिल्लू कौन था?

(a) चिड़िया का बच्चा 

(b) बिल्ली का बच्चा 

(c) गिलहरी का बच्चा 

(d) सांप का बच्चा 

Gillu Answer. (c) गिलहरी का बच्चा

Class 9 hindi Gillu question 4. गिलहरी का बच्चा कैसे घायल हो गया था? 

(a) सांप के काटने से 

(b) कौवे की चोंच के घाव से

(c) उछल-कूद करने के कारण 

(d) कुत्ते के काटने से 

Gillu Answer. (b) कौवे की चोंच के घाव से

Class 9 hindi Gillu question 5. लेखिका गिल्लू को पकड़ कर कहाँ रखती थी?

(a) गिल्लू के घर के अंदर

(b) लिफ़ाफ़े में

(c) घर के बाहर 

(d) पिंजरे में 

Gillu Answer. (b) लिफ़ाफ़े में

Class 9 hindi Gillu question 6. गिलहरियों के जीवन का समय कितना होता है?

(a) लगभग सात वर्ष

(b) लगभग पांच वर्ष

(c) लगभग चार वर्ष

(d) लगभग दो वर्ष

Gillu Answer. (d) लगभग दो वर्ष

Class 9 hindi Gillu question 7. गिल्लू को कहाँ दफनाया गया?

(a) आम के पेड़ के नीचे 

(b) सोनजुही की बेल की जड़ में 

(c) जामुन के पेड़ के नीचे 

(d) घर के बाहर 

Gillu Answer. (b) सोनजुही की बेल की जड़ में 

Class 9 hindi Gillu question 8. लेखिका को गिल्लू कहाँ मिला था?

(a) बगीचे में 

(b) दरवाज़े और गमले के बीच छिपा हुआ 

(c) आम के पेड़ के पीछे छिपा हुआ 

(d) गमले और दीवार के बीच छिपा हुआ 

Gillu Answer. (d) गमले और दीवार के बीच छिपा हुआ

Class 9 hindi Gillu question 9. गिल्लू का प्रिय खाद्य क्या था?

(a) बादाम 

(b) काजू 

(c) किशमिश 

(d) दूध 

Gillu Answer. (b) काजू

Class 9 hindi Gillu question 10. कौआ समादरित प्राणी क्यों है?

(a) वह प्रियजनों के आने का संदेश देता है 

(b) वह बहुत चालक होता है 

(c) वह काँव-काँव करता है 

(d) वह बहुत दुष्ट होता है 

Gillu Answer. (a) वह प्रियजनों के आने का संदश देता है 

Class 9 hindi Gillu question 11. भूख लगने पर गिल्लू कैसी आवाज़ निकालता था?

(a) चूं-चूं 

(b) टें-टें

(c) चिक-चिक 

(d) कर्र- करी 

Gillu Answer. (c) चिक-चिक

Class 9 hindi Gillu question 12. ‘लघुगात’ शब्द का प्रयोग लेखिका ने गिल्लू के लिए किया है इसका क्या अर्थ है?

(a) छोटा शरीर 

(b) छोटा मुख 

(c) छोटे हाथ 

(d) छोटे गाल 

Gillu Answer. (a) छोटा शरीर

Class 9 hindi Gillu question 13. कौए अनादरित प्राणी क्यों कहा जाता है?

(a) कौआ कुछ भी कहा लेता है 

(b) कौआ अतिथियों को बुलाता है 

(c) कौए की काँव- काँव को अवमानना के अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है 

(d) कौआ बच्चों को परेशान करता है 

Gillu Answer.  (c) कौए की काँव- काँव को अवमानना के अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है

Class 9 hindi Gillu question 14. लेखिका ने काक भुशुंडि किसे कहा है?

(a) कोयल को 

(b) कौए को 

(c) ऋषि को 

(d) मैना को 

Gillu Answer. (b) कौए को

Class 9 hindi Gillu question 15. ‘गिल्लू’ पाठ के माध्यम से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?

(a) हमें कार्य परिश्रम करना चाहिए 

(b) हमें आज का कार्य कल पर नहीं छोड़ना चाहिए 

(c) हमें पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम की भावना रखनी चाहिए 

(d) हमें पशु-पक्षियों से सावधान रहना चहिए 

Gillu Answer.  (c) हमें पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम की भावना रखनी चाहिए 

Class 9 hindi Gillu question 16. पितर पक्ष में कौन-सा पक्षी हमारे पितरों के रूप में आता है?

(a) कौआ 

(b) मैना 

(c) कोयल 

(d) कबूतर 

Gillu Answer. (a) कौआ

Class 9 hindi Gillu question 17. गिल्लू सुराही पर क्यों लेट जाता था?

(a) गर्मियों से बचने के लिए 

(b) सांप से बचने के लिए 

(c) पानी पीने के लिए 

(d) अन्य जीवों से बचने के लिए 

Gillu Answer. (a) गर्मियों से बचने के लिए

Class 9 hindi Gillu question 18.‘गिल्लू’ पाठ लेखिका की किस रचना से लिया गया है?

(a) पथ के साथी 

(b) अतीत के चलचित्र 

(c) स्मृति की रेखाएं 

(d) मेरा परिवार 

Gillu Answer.  (d) मेरा परिवार

Class 9 hindi Gillu question 19. महादेवी के अतिरिक्त गिल्लू को और क्या सबसे अधिक प्रिय था?

(a) उसका झूला 

(b) सोनजुही की लता 

(c) बादाम खाना 

(d) गिलहरी 

Gillu Answer.  (b) सोनजुही की लता

Class 9 hindi Gillu question 20. गिल्लू किस प्रकार की रचना है?

(a) निबंधात्मक  

(b) संस्मरणात्मक  

(c) व्यंग्यात्मक 

(d) प्रेरणात्मक 

Gillu Answer. (b) संस्मरणात्मक 

Class 9 hindi Gillu question 21. लेखिका ने गिल्लू का घर किस प्रकार बनाया? 

(a) डलिया में रुई बिछाकर 

(b) डलिया में कंबल बिछाकर 

(c) डलिया में चादर बिछाकर 

(d) डलिया में फूल बिछाकर 

Gillu Answer. (a) डलिया में रुई बिछाकर

Class 9 hindi Gillu question 22. लेखिका के मोटर-दुर्घटना में घायल होने पर किसने परिचारिका की भूमिका निभाई थी?

(a) माँ ने 

(b) गिल्लू ने 

(c) सहेली ने 

(d) बहन ने 

Gillu Answer. (b) गिल्लू ने 

Class 9 hindi Gillu question 23. गिल्लू लेखिका का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्या करता था?

(a) लेखिका के पैर से सिर तक दौड़ लगाता था।

(b) काजू खाता था 

(c) लेखिका के पास आकर बैठ जाता था 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Gillu Answer. (a) लेखिका के पैर से सिर तक दौड़ लगाता था।

Class 9 hindi Gillu question 24. लेखिका को विश्वास है कि गिल्लू –

(a) जीवित है 

(b) वह सोनजुही के फूल के रूप में प्रकट होगा।

(c) वह फिर से जन्म लेगा 

(d) वह अब कभी नहीं आएगा 

Gillu Answer. (b) वह सोनजुही के फूल के रूप में प्रकट होगा।

Class 9 hindi Gillu question 25. लेखिका को कैसे लगा कि गिल्लू का अंतिम समय निकट है?

(a) क्योंकि उसने कुछ खाया-पिया नहीं था

(b) क्योंकि वह कही बाहर भी नहीं गया था

(c) क्योंकि वह उछल-कूद नहीं कर रहा था

(d) उपरोक्त सभी 

Gillu Answer. (d) उपरोक्त सभी

Class 9 hindi Gillu question 26. कौवे किस कारण से गिल्लू के पीछे पड़े हुए थे?

(a) क्रीड़ा हेतु 

(b) मनोरंजन हेतु 

(c) शिकार का अभ्यास करने के लिए 

(d) उदरपूर्ति हेतु 

Gillu Answer. (d) उदरपूर्ति हेतु

Class 9 hindi Gillu question 27. जब गिल्लू लेखिका के सिरहाने से हटता तो लेखिका को कैसा लगता था?

(a) लेखिका को अच्छा लगता था

(b) लेखिका को बुरा लगता था

(c) जैसे उसकी कोई सेविका उससे दूर चली गई हो

(d) लेखिका को ऐसा लगता था जैसे कोई अपना चला गया हो

Gillu Answer. (c) जैसे उसकी कोई सेविका उससे दूर चली गई हो

Class 9 hindi Gillu question 28. लेखिका की जगह किसी दूसरे को आता देखकर गिल्लू क्या करता था?

(a) अपने घोंसले से बाहर नहीं आता था

(b) पानी नहीं पीता था

(c) खाना नहीं खाता था

(d) तेजी के साथ अपने घोंसले में जा बैठता था

Gillu Answer. (d) तेजी के साथ अपने घोंसले में जा बैठता था

Class 9 hindi Gillu question 29. गिल्लू को जाली के पास बैठकर अपनेपन से बाहर झाँकते देखकर लेखिका ने क्या किया?

(a) जाली की कीलें निकालकर जाली का एक कोना खोल दिया

(b) खिड़की बंद कर दी

(c) खिड़की पर परदे लगा दिए

(d) इनमें से कोई नहीं 

Gillu Answer. (a) जाली की कीलें निकालकर जाली का एक कोना खोल दिया

Class 9 hindi Gillu question 30. फूल रखने की हल्की डाली कब तक गिल्लू का घर बनी रही?

(a) चार साल तक 

(b) पाँच साल तक 

(c) दो साल तक 

(d) तीन साल तक 

Gillu Answer. (c) दो साल तक

कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पहले अध्याय ‘गिल्लू कक्षा 9 संचयन पाठ 1 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 9 Chapter 1 gillu mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

gillu question and answers in hindi
class 9 hindi chapter 1 gillu mcq
class 9 hindi sanchayan chapter 1 multiple choice question answer
class 9 hindi gillu question answer
गिल्लू पाठ बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
गिल्लू पाठ का प्रश्न उत्तर

Leave a Comment