इस चैप्टर में हम कक्षा 11 की पुस्तक वितान में दिए गए पहले अध्याय ‘भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 11 Hindi Vitan Chapter 1 bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar mcq) पढ़ेंगे और समझेंगे।
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar mcq
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 1. ‘भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ – लता मंगेशकर’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) अनुपम मिश्र
(b) कुमार गंधर्व
(c) मनोहर श्याम जोशी
(d) बेबी हालदार
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) कुमार गंधर्व
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 2. लेखक के अनुसार लता मंगेशकर ने किस प्रकार के गानों के साथ न्याय नहीं किया?
(a) रौद्र रस
(b) श्रृंगार रस
(c) करुण रस
(d) भक्ति रस
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (c) करुण रस
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 3. लता मंगेशकर के पिताजी का क्या नाम था?
(a) पंडित दयानंद मंगेशकर
(b) पंडित दीनानाथ मंगेशकर
(c) पंडित दीनदयाल मंगेशकर
(d) पंडित मुनिनाथ मंगेशकर
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) पंडित दीनानाथ मंगेशकर
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 4. लता मंगेशकर ने कौन-सी लय के गीत बड़ी उत्कटता से गाए हैं?
(a) द्रुतलय
(b) रौद्र रस की लय
(c) वीर रस की लय
(d) करुण रस की ले
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) द्रुतलय
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 5. चित्रपट संगीत किस प्रकार का होता है?
(a) सरस
(b) लचकदार
(c) नीरस
(d) जटिल
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) लचकदार
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 6. पर्जन्य शब्द का क्या अर्थ है?
(a) वायु
(b) पानी
(c) बादल
(d) वर्षा
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (c) बादल
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 7. लता मंगेशकर जी की प्रसिद्धि का क्या कारण है?
(a) उनके गानों का गानपन(गानों में मधुरता)
(b) शास्त्रीय संगीत
(c) उन्होंने फ़िल्मी गीत अधिक गाए हैं
(d) उनका मधुर स्वर
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) उनके गानों का गानपन(गानों में मधुरता)
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 8. निम्नलिखित में से लता के गाने की प्रमुख विशेषता कौन-सी है?
(a) उच्चारण
(b) मधुर उच्चारण
(c) नादमय उच्चारण
(d) ताल
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (c) नादमय उच्चारण
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 10. लता मंगेशकर से पहले किस प्रसिद्ध गायिका का जमाना था?
(a) नूरजहाँ
(b) नूर बेगम
(c) आशा भोंसले
(d) उषा मंगेशकर
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) नूरजहाँ
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 11. लता मंगेशकर जी का जन्म कब हुआ था?
(a) 18 सितंबर 1929
(b) 28 सितंबर 1929
(c) 8 सितंबर 1929
(d) 12 सितम्बर 1929
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) 28 सितंबर 1929
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 12. ‘ध्वनिमुद्रिका’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) ध्वनि मन्त्र
(b) ध्वनि संगीत
(c) ध्वनि
(d) ध्वनिलिपि
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (d) ध्वनिलिपि
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 13. लेखक ने लता मंगेशकर जी की आवाज़ कहाँ सुनी थी?
(a) टेलीविजन पर
(b) टेलीफोन पर
(c) रेडियो पर
(d) एक कार्यक्रम पर
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (c) रेडियो पर
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 14. लता मंगेशकरजी की मृत्यु कब हुई?
(a) 6 फरवरी 2022
(b) 16 फरवरी 2022
(c) 26 फरवरी
(d) 9 फरवरी
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) 6 फरवरी 2022
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 15. शास्त्रीय संगीत का स्थाई भाव क्या है?
(a) जटिलता
(b) गंभीरता
(c) सरलता
(d) मधुरता
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) गंभीरता
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 16. चित्रपट संगीत का ताल कौन -सी अवस्था का होता है?
(a) तृतीय अवस्था
(b) द्वितीय अवस्था
(c) प्राथमिक अवस्था
(d) चतुर्थ अवस्था
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (c) प्राथमिक अवस्था
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 17. इस पाठ के द्वारा लेखक का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) लता मंगेशकरजी के गानों की शैली के बारे में बताना
(b) लता मंगेशकरजी के व्यक्तित्व से परिचय कराना
(c) लता मंगेशकरजी की प्रसिद्धि ला कारण बताना
(d) इनमें से कोई नहीं
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) लता मंगेशकरजी के व्यक्तित्व से परिचय कराना
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 18. लेखक ने लता मंगेशकर जी को क्या उपाधि दी हैं?
(a) लय की बेताज स्वर साम्राज्ञी
(b) चित्रपट संगीत की बेताज स्वर साम्राज्ञी
(c) संगीत की बेताज स्वर साम्राज्ञी
(d) गीतों की बेताज स्वर साम्राज्ञी
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) चित्रपट संगीत की बेताज स्वर साम्राज्ञी
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 19. श्री विलायत खां किससे जुड़े थे?
(a) ढोलक से
(b) हारमोनियम से
(c) तबले से
(d) सितार वादन से
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (d) सितार वादन से
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 20. इस पाठ में आए ‘अनभिषिक्त’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) बेताज
(b) ताज
(c) बईमान
(d) इनमें से कोई नहीं
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) बेताज
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 21. हमारे शास्त्रीय गायक किस प्रकार की वृत्ति वाले होते है?
(a) आत्म-संतुष्ट
(b) गंभीर
(c) संतुष्ट
(d) सहज
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) आत्म-संतुष्ट
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 22. शास्त्रीय संगीत में किस प्रकार की ताल का प्रयोग किया जाता है?
(a) निकृष्ट
(b) विकृष्ट
(c) उत्कृष्ट
(d) परिष्कृत
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (d) परिष्कृत
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 23. भारतीय फिल्मों में किस संगीत की धुनों का अधिक प्रयोग किया गया?
(a) लोक संगीत धुन
(b) पाश्चात्य संगीत
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) चित्रपट संगीत
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) लोक संगीत धुन
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 24. लेखक के अनुसार गाने की सारी मिठास किसके कारण आती है?
(a) स्वर
(b) रंजकता
(c) शब्दावली
(d) लय
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) रंजकता
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 25. सामान्यतः लता ने कौन-सी पट्टी के गीत गाए हैं?
(a) ऊँची पट्टी
(b) मध्य पट्टी
(c) निम्न पट्टी
(d) उत्तम पट्टी
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (a) ऊँची पट्टी
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 26. लेखक ने “चित्रपट संगीत का पर्याय” किसे माना है?
(a) दीनानाथ मंगेशकर
(b) लता मंगेशकर
(c) नूरजहाँ
(d) नियात खां
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) लता मंगेशकर
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 27. लेखक के अनुसार लता जैसा कलाकार कितने समय बाद पैदा होता है?
(a) पच्चीस वर्ष बाद
(b) सदियों बाद
(c) दस वर्ष बाद
(d) पचास वर्ष बाद
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) सदियों बाद
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 28. चित्रपट संगीत में कितने तालों का उपयोग किया जाता हैं?
(a) दो तालों का
(b) दस तालों का
(c) चार तालों का
(d) आधे तालों
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (d) आधे तालों
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 29. लता मंगेशकरजी के गानों में “त्रिवेणी संगम” का क्या अर्थ हैं?
(a) लय, सुर व ताल का संगम
(b) स्वर, शब्द व ताल का संगम
(c) नाद, लय व शब्द
(d) स्वर, लय व शब्दार्थ का संगम
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (d) स्वर, लय व शब्दार्थ का संगम
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar question 30. लेखक के अनुसार हमारा क्या सौभाग्य है?
(a) लता मंगेशकर को रेडियो पर सुनना
(b) लता मंगेशकर को साक्षात् देख पाना
(c) लता मंगेशकर के बारे में जानना
(d) लता मंगेशकर की गायकी के बारे में जानना
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर उत्तर- (b) लता मंगेशकर को साक्षात् देख पाना
कक्षा 11 की पुस्तक वितान में दिए गए पहले अध्याय ‘भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर कक्षा 11 वितान पाठ 1 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Vitan Class 11 Chapter 1 bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar
class 11 vitan chapter 1 question answer
class 11 hindi vitan chapter 1 question answer
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar mcq
bhartiya gayikao me bejod lata mangeshkar class 11