इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक संचयन में दिए गए दूसरे अध्याय ‘सपनों के से दिन बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ ( Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 2 Sapno Ke Se Din MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
class 10 hindi chapter 2 sapno ke se din mcq (सपनों के से दिन बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर)
Question 1. सपनों के से दिन कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) राही मासूम रजा।
(b) गुरदयाल सिंह।
(c) अनुपम मिश्र।
(d) दयाल सिंह।
Answer. (b) गुरदयाल सिंह।
Question 3. लेखक के पीटी सर प्रीतमचंद का बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करते थे?
(a) प्रेम।
(b) कोमल।
(c) कठोर।
(d) हँसी-मजाक।
Answer. (c) कठोर।
Question 3. हेडमास्टर शर्माजी का स्वभाव कैसा था?
(a) गुस्सा करने वाला।
(b) शांत स्वभाव।
(c) अशांत।
(d) कोई नहीं।
Answer. (b) शांत स्वभाव।
Question 4. लेखक अपने स्कूल की छुट्टियों में कहाँ जाते थे?
(a) नानी के घर।
(b) दादी के घर।
(c ) चाची के घर।
(d) बुआ के घर।
Answer. (a) नानी के घर।
Question 5. स्कूल के हैड मास्टर लड़के की किताबें लेखक को क्यों लाकर देते थे ?
(a) लेखक को पढ़ने का शौक था।
(b) लेखक को किताबें इकट्ठी करने का शौक था।
(c) लेखक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
(d) कोई नहीं।
Answer. (c) लेखक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
Question 6. स्कूल में बच्चे किसके डर से कतार में खड़े रहते थे?
(a) मास्टर प्रीतम चंद की डांट के डर से।
(b) हेडमास्टर शर्माजी की मार के डर से।
(c) कोई नहीं।
(d) हेडमास्टर शर्माजी की डांट के डर से।
Answer. (a) मास्टर प्रीतम चंद की डांट के डर से।
Question 7. ‘सपनों के से दिन’ पाठ के माध्यम से लेखक ने किन दिनों का वर्णन किया है ?
(a) आज़ादी के दिनों का।
(b) अंग्रेजो के दिनों का।
(c) अपने स्कूल के दिनों का।
(d) कोई नहीं।
Answer. (c) अपने स्कूल के दिनों का।
Question 8. बच्चे “रेल बम्बा” किसको कहते थे ?
(a) अपने नेता ओमा के सर की टक्कर को।
(b) रेल की सीटी को।
(c) रेल इंजन को।
(d) कोई नहीं।
Answer. (a) अपने नेता ओमा के सर की टक्कर को।
Question 9.मास्टर प्रीतमचंद को स्कूल से बर्खास्त क्यों किया गया था?
(a) बच्चों को सख्त सजा देने के कारण।
(b) स्कूल रोज देर से आन के कारण।
(c) हेडमास्टर का कहना न मानने कर कारण।
(d) बच्चों को सही ढंग से न पढ़ाने के कारण।
Answer. (a) बच्चों को सख्त सजा देने के कारण।
Question 10. अगली कक्षा में पहुँचने पर लेखक का उत्साह कम क्यों हो जाता था?
(a) पिछली कक्षा में पढ़ा चुके मास्टरों की पिटाई का डर से क्योंकि अब भी वो ही पढ़ाएंगे।
(b) उन्हें पुराने किताबों से बास आती थी।
(c) लेखक अपनी आप को सयाना महसूस करते थे।
(d) (a) और (b) दोनों सही।
Answer. (d) (a) और (b) दोनों सही।
Question 11. पुरानी पुस्तकों को देखकर लेखक का मन क्यों उदास हो जाता था?
(a) लेखक को पुरानी किताबों से अजीब तरह की बास आती थी।
(b) पुरानी किताबों के पन्ने फटे होते थे।
(c) उन किताबों पर तरह-तरह के चित्र बने हुए होते थे।
(d) लेखक को लगता था कि इस बार भी उन्हें पुरानी किताबें पढ़नी पड़ेगी।
Answer. (a) लेखक को पुरानी किताबों से अजीब तरह की बास आती थी।
Question 12. वर्तमान में स्कूलों में किस दंड पर पूरी तरह प्रतिबंध है?
(a) शारीरिक दंड।
(b) मानसिक।
(c) कोई भी दंड।
(d) कोई नहीं।
Answer. (a) शारीरिक दंड।
Question 13. मास्टर प्रीतम चंद ने अपने घर पर क्या पाल रखा था?
(a) तोते।
(b) भैंस।
(c) बकरी।
(d) कुत्ता।
Answer. (a) तोते।
Question 14. लेखक को पी.टी.सर का ‘शाबाश’ बोलना कैसा लगता था?
(a) फौजी तमगे जैसी।
(b) किसी पुरस्कार जैसी।
(c) सलाम जैसी।
(d) हाथी के चिंघाड़ जैसी।
Answer. (a) फौजी तमगे जैसी।
Question 15. लेखक के समय लोग के लिए शिक्षा का क्या महत्व था?
(a) उनके लिए शिक्षा बहुत मायने रखती थी।
(b) उस समय लोग शिक्षा के महत्व से पूरी तरह अनजान थे।
(c) शिक्षा की अच्छी समझ रखते थे।
(d) कोई नहीं।
Answer. (b) उस समय लोग शिक्षा के महत्व से पूरी तरह अनजान थे
Question 16. उन दिनों बच्चों का अपने अभिभावकों के साथ कैसा संबंध था?
(a) अभिभावक बच्चों के काम में कम रुचि लेते थे।
(b) शाबाशी भी देते थे।
(c) बच्चों को अपना अधिकार समझते थे।
(d) उपरोक्त सभी।
Answer. (d) उपरोक्त सभी।
Question 17. स्कूल की पिटाई का डर भुलाने के लिए लेखक किसके बारे में सोचा करता था ?
(a) पिता जी के बारे में।
(b) नानी के घर के बारे में।
(c) ओमा और बहादुर लड़कों के बारे में जो स्कूल की पिटाई को स्कूल का काम करने से ज्यादा अच्छा मानते थे।
(d) अपने पड़ोसियों के बारे में।
Answer. (b) फ़ौज के सुख, आराम और बहादुरी को दिखने के लिए।
Question 18. फ़ौज में भर्ती करने के लिए अफसरों के साथ नौटंकी वाले क्यों आते थे ?
(a) नौटंकी करने।
(b) फ़ौज के सुख, आराम और बहादुरी को दिखने के लिए।
(c) कोई नहीं।
(d) बहादुरी को दिखने के लिए।
Answer. (b) फ़ौज के सुख, आराम और बहादुरी को दिखने के लिए।
Question 19.आज का बचपन पुराने समय के बचपन से कैसे भिन्न है ?
(a) बच्चों के पास खुला समय नहीं है।
(b) बच्चे भोले होते थे।
(c) बच्चे माता पिता का कहना मानते थे।
(d) बच्चों के पास खुला समय नहीं है।
Answer. (a) बच्चों के पास खुला समय नहीं है।
Question 20. लेखक ने मनोविज्ञान विषय कब पढ़ा था?
(a) दसवीं कक्षा में।
(b) बी.ए. में।
(c) एम.ए. में ।
(d) अध्यापक की ट्रेनिंग में।
Answer. (d) अध्यापक की ट्रेनिंग में।
Question 21. लेखक को कब स्कूल जाना अच्छा लगता था?
(a) जब स्काउटिंग की परेड होती थी।
(b) जब स्कूल में त्यौहार मनाए जाते थे।
(c) जब स्कूल में परीक्षाएं होती थीं।
(d) जब स्कूल में कोई प्रतियोगिता होती थी।
Answer. (a) जब स्काउटिंग की परेड होती थी।
Question 22. ‘सपनो के से दिन’ पाठ पाठक को कैसा अनुभव करवाता है ?
(a) हमारे बचपन की याद दिलाता है।
(b) अच्छा।
(c) बुरा।
(d) कोई नहीं।
Answer. (a) हमारे बचपन की याद दिलाता है।
Question 23. पी.टी.सर किस मुहावरे को प्रत्यक्ष दिखा देते थे?
(a) कमर कसना।
(b) लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
(c) खाल खींचना।
(d) हाथ धो बैठना।
Answer. (c) खाल खींचना।
Question 24. लेखक अपनी नानी जी के घर जाकर बच्चों के साथ कहाँ नहाने जाते थे?
(a) तालाब में।
(b) समुद्र में।
(c) नदी में।
(d) झील में।
Answer. (a) तालाब में।
Question 25. उस समय गाँव में नौटंकी वाले क्यों आते थे?
(a) सेना में भर्ती के लिए युवकों को प्रेरित करने के लिए आते थे।
(b) लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए आते थे।
(c) नौटंकी दिखाकर लोगों से चंदा इक्कठा करने के लिए आते थे।
(d) कोई नहीं।
Answer. (a) सेना में भर्ती के लिए युवकों को प्रेरित करने के लिए आते थे।
Question 26. लेखक और उनके साथियों का नेता कौन था?
(a) हेडमास्टर शर्मा जी।
(b) पी. टी. सर प्रीतमचंद।
(c) ओमा।
(d) प्रिंसिपल।
Answer. (c) ओमा।
Question 27. लेखक को स्कूल की गर्मी की छुट्टियां खत्म होने पर किस बात की चिंता होती थी?
(a) नानी का घर छोड़कर जाना पड़ेगा।
(b) छुट्टियों में मिले काम की चिंता।
(c) माँ से पिटाई।
(d) कोई नहीं।
Answer. (b) छुट्टियों में मिले काम की चिंता।
Question 28. लेखक के समय में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में दिलचस्पी क्यों नहीं लेते थे?
(a) वे बच्चों को अपने साथ काम में लगा लेते थे।
(b) उन्हें लगता था कि बच्चों ने पढ़ लिखकर कौन-सा तहसीलदार बनना है।
(c) वे शिक्षा का महत्व से अनजान थे।
(d) उपरोक्त सभी।
Answer. (d) उपरोक्त सभी।
Question 29. लेखक जिस रियासत में रहते थे वहाँ की राजधानी का क्या नाम था?
(a) नाभा।
(b) लुधियाना।
(c) जलंधर।
(d) पटौदी।
Answer. (a) नाभा।
Question 30. मास्टर प्रीतम चंद कतारों के पीछे खड़े-खड़े क्या देखते थे ?
(a) कौन-सा लड़का कतार में सही से नहीं खड़ा।
(b) लड़कों को।
(c) अध्यापकों को।
(d) कुछ नहीं देखते थे।
Answer. (a) कौन-सा लड़का कतार में सही से नहीं खड़ा।
कक्षा 10 की पुस्तक संचयन में दिए गए दूसरे अध्याय ‘सपनों के से दिन कक्षा 10 संचयन पाठ 2 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 10 Chapter 2 Sapno Ke Se Din Mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
sapno ke se din class 10 mcq
sapno ke se din mcq
Class 10 hindi sanchalan sapno ke se din mcq
class 10 hindi sapno ke se din mcq
सपनों के से दिन