इस चैप्टर में हम कक्षा 10 की पुस्तक संचयन में दिए गए तीसरे अध्याय ‘टोपी शुक्ला बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ (Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 3 Topi Shukla MCQ) पढ़ेंगे और समझेंगे।
Topi Shukla Class 10 MCQ
Topi Shukla Question 1. टोपी शुक्ला कहानी के लेखक का क्या नाम है?
(a) राही मासूम रजा।
(b) रामधारी सिंह दिनकर।
(c) रामबृक्ष बेनीपुरी।
(d) मिथिलेश्वर।
Answer. (a) राही मासूम रजा।
Topi Shukla Question 2. टोपी को बचपन में कहाँ से प्यार मिलता था?
(a) टोपी को अपनी दादी से।
(b) अपने दोस्त इफ्फ़न की दादी से।
(c) अपने बड़े भाई से।
(d) अपने छोटे भाई से।
Answer. (b) अपने दोस्त इफ्फ़न की दादी से।
Topi Shukla Question 3. टोपी ने क्या कसम खाई?
(a) कभी किसी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेगा जिसके पिताजी की नौकरी ट्रांसफर वाली हो।
(b) किसी से भी बात नहीं करेगा।
(c) कभी किसी से दोस्ती नहीं करेगा।
(d) इफ्फन के साथ जाएगा।
Answer. (a) कभी किसी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेगा जिसके पिताजी की नौकरी ट्रांसफर वाली हो।
Topi Shukla Question 4. टोपी ने नौवी कक्षा कौन-सी श्रेणी(डिवीज़न) में पास की थी?
(a) दूसरी।
(b) तीसरी।
(c) कोई नहीं।
(d) पहली।
Answer. (b) तीसरी।
Topi Shukla Question 5. इफ़्फ़न और टोपी अलग अलग धर्म के थे, फिर भी एक थे, ऐसे क्यों ?
(a) दोनों एक दूसरे को समझते थे।
(b) दोनों में गहरी मित्रता थी।
(c) वे किसी धर्म को नहीं मानते थे।
(d) उपरोक्त सभी।
Answer. (d) उपरोक्त सभी।
Topi Shukla Question 6. टोपी को इफ्फ़न के घर जाना क्यों पसंद था?
(a) टोपी को इफ्फ़न के घर स्वादिष्ठ खाना खाने को मिलता था।
(b) टोपी को इफ्फ़न की दादी अच्छी लगती थी।
(c) टोपी को इफ्फ़न के घर खिलौने मिलते थे।
(d) कोई नहीं।
Answer. (b) टोपी को इफ्फ़न की दादी अच्छी लगती थी।
Topi Shukla Question 7. लेखक के अनुसार आपस में प्यार कब पनपता है?
(a) जब धर्म मिलते हो।
(b) जब आपस में विचार मिलते हो।
(c) जब परिवार मिलते हो।
(d) जब आपस में बातचीत करते हो।
Answer. (b) जब आपस में विचार मिलते हो।
Topi Shukla Question 8. टोपी की किस बात से घर में बवाल खड़ा हो गया था।
(a) अपनी माँ को अम्मी बुलाने से।
(b) अपनी दादी के साथ बहस करने से
(c) नौवी कक्षा में फेल होने से।
(d) इफ्फ़न की दादी से बात करने से।
Answer. (a) अपनी माँ को अम्मी बुलाने से।
Topi Shukla Question 9. इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थी ?
(a) खुली हवा में सांस लेने के लिए।
(b) दूध, दही और घी खाने के लिए।
(c) दादी को अपने पीहर की बहुत याद आ रही थी।
(d) उपरोक्त सभी।
Answer. (d) उपरोक्त सभी।
Topi Shukla Question 10. टोपी को अपनी दादी सुभद्रा देवी क्यों अच्छी नहीं लगती थी?
(a) क्योंकि टोपी की दादी उसे हमेशा डांटती रहती थी।
(b) दादी घर में सबसे लड़ती थी।
(c) क्योंकि उसकी दादी सुंदर नहीं थी।
(d) कोई नहीं।
Answer. (a) क्योंकि टोपी की दादी उसे हमेशा डांटती रहती थी।
Topi Shukla Question 11. टोपी शुक्ला पाठ का मूल भाव क्या है ?
(a) बचपन की मासूमियत और प्रेम भाव में अपनापन दर्शाना।
(b) बचपन में बच्चों की लड़ाईया दिखाना।
(c) बचपन की शरारतें दिखाना।
(d) प्रेम भाव।
Answer. (a) बचपन की मासूमियत और प्रेम भाव में अपनापन दर्शाना।
Topi Shukla Question 12. इफ्फ़न की दादी किस की बेटी थी?
(a) मौलवी की।
(b) जमींदार की।
(c) कलेक्टर की।
(d) व्यापारी की।
Answer. (b) जमींदार की।
Topi Shukla Question 13. इफ्फ़न की दादी को कहाँ दफनाया गया?
(a) कराची में
(b) लखनऊ में
(c) बनारस में
(d) इलाहाबाद में
Answer. (a) कराची में
Topi Shukla Question 14. इफ्फ़न की दादी की मृत्यु होने पर टोपी ने इफ्फ़न से क्या कहा?
(a) तुम्हारी दादी की जगह मेरी दादी मर जाती तो ठीक होता।
(b) जीवन-मरण एक चक्र है जो टाले नहीं टलता।
(c) तुम्हें चिंता नहीं करनी चाहिए मेरी दादी भी तो तुम्हारी दादी जैसी है।
(d) बहुत बुरा हुआ जो तुम्हारी दादी मर गई।
Answer. (a) तुम्हारी दादी की जगह मेरी दादी मर जाती तो ठीक होता।
Topi Shukla Question 15. इफ्फ़न की दादी अपने बेटे की शादी में गाना-बजाना क्यों नहीं कर पाई?
(a) मौलवी की पत्नी होने के कारण।
(b) अपने रिश्तेदारों के कारण।
(c) पड़ोसियों के कारण।
(d) दादी के बेटे को गाना- बजाना पसंद नहीं था।
Answer. (a) मौलवी की पत्नी होने के होने के कारण।
Topi Shukla Question 16. टोपी इफ्फ़न से क्या कहता है?
(a) दादी बदलने को।
(b) अब्बू बदलने को।
(c) अम्मी बदलने को।
(d) घर बदलने को।
Answer. (a) दादी बदलने को।
Topi Shukla Question 17. टोपी नौवी कक्षा में कितनी बार फेल हुआ था?
(a) एक बार।
(b) दो बार।
(c) तीन बार।
(d) चार बार।
Answer. (b) दो बार।
Topi Shukla Question 18. टोपी का पूरा नाम क्या था?
(a) बलभद्र नारायण शुक्ला।
(b) गोविंद मिश्र शुक्ला।
(c) कृष्ण कुमार शुक्ला।
(d) गोपाल शुक्ला।
Answer. (a) बलभद्र नारायण शुक्ला।
Topi Shukla Question 19. टोपी ने किसको कबाब खाते हुए देखा था?
(a) अपने बड़े भाई मुन्नी बाबू को।
(b) अपने छोटे भाई भैरव को।
(c) अपने दोस्त इफ्फ़न को।
(d) इफ्फ़न की छोटी बहन नुजहत को।
Answer. (a) अपने बड़े भाई मुन्नी बाबू को।
Topi Shukla Question 20. टोपी के घर में उसके दुःख को कौन समझता था?
(a) नौकरानी सीता।
(b) टोपी के पिताजी।
(c) टोपी की माताजी।
(d) टोपी का बड़ा भाई मुन्नी बाबू।
Answer. (a) नौकरानी सीता।
Topi Shukla Question 21. लेखक नामों के चक्कर को अजीब क्यों मानते हैं ?
(a) क्योंकि नाम से किसी का स्वरूप नहीं बदलता।
(b) क्योंकि नाम सभी भाषा में होते है।
(c) क्योंकि नाम से ही धर्म की पहचान होती है।
(d) क्योंकि नाम ही एक पहचान है।
Answer. (a) क्योंकि नाम से किसी का स्वरूप नहीं बदलता।
Topi Shukla Question 22. टोपी खुद को भरे पूरे घर में अकेला क्यों समझता था?
(a) क्योंकि टोपी को घर में सब डांटते थे।
(b) मुन्नी बाबू और भैरव भी सब को उसके खिलाफ भड़काते थें।
(c) घर में इतने लोगों के होने के बावजूद भी उसे कोई नहीं समझता था।
(d) उपरोक्त सभी।
Answer. (d) उपरोक्त सभी।
Topi Shukla Question 23. कहानी सुनाते हुए इफ़्फ़न की दादी ऐसे क्यों कहती थी कि “आँखों की देखि नहीं कहती।….“?
(a) क्योंकि दादी ने कहानियाँ केवल सुनी हुई थी
(b) दादी ने कहानियाँ देखी नहीं थी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Answer. (c) (a) और (b) दोनों
Topi Shukla Question 24. किसके पिता जी हिन्दुस्तान में पैदा होने वाले पहले बच्चे थे ?
(a) टोपी के
(b) नौकरानी सीता के
(c) नौकरानी केतकी के
(d) इफ़्फ़न के
Answer. (d) इफ़्फ़न के
Topi Shukla Question 25. टोपी के पिता को क्या पसंद नहीं था?
(a) टोपी का इफ़्फ़न से दोस्ती रखना।
(b) टोपी का अपनी माँ को अम्मी बुलाना।
(c) टोपी का एक बार फेल होना।
(d) टोपी का अपने बड़े भाई मुन्नी बाबू से झगड़ना करना।
Answer. (a) टोपी का इफ़्फ़न से दोस्ती रखना।
Topi Shukla Question 26. टोपी के पिता को भी यह पसंद नहीं था कि टोपी इफ़्फ़न से दोस्ती रखे, पर उन्होंने इसका फ़ायदा कैसे उठाया?
(a) टोपी को परीक्षा में पास करवा कर।
(b) अपनी दुकान को नया बनवाकर।
(c) दुकान के लिए कपड़े और चीनी का परमिट ले कर।
(d) टोपी का उसके भाइयों से झगड़ा सुलझा कर।
Answer. (c) दुकान के लिए कपड़े और चीनी का परमिट ले कर।
Topi Shukla Question 27. इफ़्फ़न की दादी टोपी से हमेशा कौन- सा सवाल पूछ कर बात को आगे बढ़ाती थी?
(a) कि उसकी दादी क्या कर रही है।
(b) कि उसकी अम्मा क्या कर रही है।
(c) कि उसके पिताजी क्या कर रहे है।
(d) कि उसके भाई क्या कर रहे हैं।
Answer. (b) कि उसकी अम्मा क्या कर रही है।
Topi Shukla Question 28. टोपी को कौन-सा शब्द गुड़ की डली की तरह लगता था?
(a) अपनी माँ को ‘अम्मी’ बोलना।
(b) इफ्फ़न की बड़ी बहन को ‘बाजी’ बोलना।
(c) अपने पिताजी को ‘अब्बू’ बोलना।
(d) इफ्फ़न की दादी को अपनी दादी बोलना।
Answer. (a) अपनी माँ को ‘अम्मी’ बोलना।
Topi Shukla Question 29. हिंदी और उर्दू भाषा किस भाषा के दो नाम हैं?
(a) हिंदवी।
(b) संस्कृत।
(c) फ़ारसी।
(d) अरबी।
Answer. (a) हिंदवी।
Topi Shukla Question 30. इफ्फ़न के अब्बू पेशे से क्या काम करते थे?
(a) कलेक्टर थे।
(b) इंस्पेक्टर थे।
(c) डॉक्टर थे।
(d) अध्यापक थे।
Answer. (a) कलेक्टर थे।
कक्षा 10 की पुस्तक संचयन में दिए गए तीसरे अध्याय ‘टोपी शुक्ला कक्षा 10 संचयन पाठ 3 के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 10 Chapter 3 Topi Shukla Mcq से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।
Tags
टोपी शुक्ला
Class 10 chapter 3 topi shukla mcq
topi shukla class 10 mcq