Hindi sanchayan chapter 5 hamid khan class 9 extra question answers

इस चैप्टर में हम कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पांचवें अध्याय ‘हामिद खाँ के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर’ (Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 5 Hamid Khan extra question answer) पढ़ेंगे और समझेंगे।

Hamid Khan Class 9 Extra Questions

hamid khan class 9 question 1. हामिद खाँ कौन था? लेखक उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना क्यों कर रहा था?

hamid khan class 9 solution 1. हामिद खाँ एक मुस्लिम पठान था वह तक्षिला(पाकिस्तान) में रहता था। एक बार जब लेखक तक्षिला के खंडहर देखने गए तो उनकी मुलाकात हामिद से हुई। और उन दोनों के माध्यम स्नेह और दोस्ती का रिश्ता बन गया। लेखक जब तक्षिला में आगजनी की खबर सुनता है तो हामिद और उसकी दुकान के लिए ईश्वर से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है कि हे ईश्वर! हामिद और उसकी दुकान की रक्षा करना।


hamid khan class 9 question 2. तक्षिला यात्रा के दौरान लेखक ने कैसा गाँव देखा?

hamid khan class 9 solution 2. दो साल पहले जब लेखक तक्षिला (पाकिस्तान) के खंडहर देखने गया तो लेखक रेलवे स्टेशन से करीब पौन मील की दूरी पर बसे एक गाँव की ओर निकल पड़ा। हस्तरेखाओं के समान फैली उस गाँव की गलियों से भरा तंग बाजार जहाँ कहीं नज़र पड़ी धुआँ, मच्छर और गंदगी से भरी जगहें ही दिखीं। कहीं-कहीं तो सड़े हुए चमड़े की बदबू आ रही थी।

hamid khan class 9 question 3. हामिद की दुकान तक पहुंचने में लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?

hamid khan class 9 solution 3. हामिद की दुकान तक पहुंचने में लेखक को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। लेखक रेलवे स्टेशन से करीब पौन मील की दूरी पर बसे एक गाँव की ओर निकल पड़ा। हस्तरेखाओं के समान फैली गलियों से भरा तंग बाजार जहाँ कहीं नज़र पड़ी धुआँ, मच्छर और गंदगी से भरी जगहें ही दिखीं। और कहीं-कहीं तो सड़े हुए चमड़े की बदबू से बेहाल और एक ओर कड़कड़ाती धूप दूसरी ओर भूख और प्यास के मारे बुरा हाल हो रहा था।

लेखक ने चारों तरफ़ चक्कर लगा लिया, पर फिर भी कोई होटल नज़र नहीं आया। लेखक के मन में विचार आया, इस गाँव में होटल की ज़रूरत ही क्या होगी ?

फिर अचानक लेखक की नज़र एक दुकान पर पड़ी जहाँ चपातियाँ सेंकी जा रही थीं। चपातियों की सोंधी महक से लेखक के पाँव अपने आप उस दुकान की ओर मुड़ गए। वह दुकान मुस्लिम पठान हामिद खाँ की थी। इस प्रकार लेखक हामिद खाँ की दुकान पर पहुंचे।

hamid khan class 9 question 4. हामिद खाँ का चरित्र चित्रण कीजिए?

hamid khan class 9 solution 4. हामिद खाँ एक अधेड़ उम्र का पठान था। जो तक्षिला में खाने की दुकान चलाता था। उसकी दुकान में खाने में चपाती और सालन आदि मिलते थे। जब लेखक हिन्दू होने पर भी मुस्लिम हामिद खाँ की दुकान से खाना खाता है तो वह लेखक की बातें सुनकर उससे बहुत प्रभावित हो जाता है। उसका लेखक के प्रति स्नेह, सम्मान, हमें देखने को मिलता है।

hamid khan class 9 question 5. लेखक की बातें सुनकर हामिद किन भारतीय मूल्यों से प्रभावित हो गया था?

hamid khan class 9 solution 5. लेखक की बातें सुनकर हामिद खाँ भारत में हिन्दू-मुस्लिम लोगों का आपस में मिल-जुलकर रहना और वहाँ की संस्कृति से बहुत प्रभावित हुए। लेखक ने जब हामिद को बताया कि हमारे यहाँ हिंदू-मुसलमान में कोई फ़र्क नहीं है! सब मिल-जुलकर रहते हैं! भारत में मुसलमानों ने जिस पहली मस्जिद का निर्माण किया था, वह हमारे ही राज्य के एक स्थान ‘कोडुंगल्लूर’ में है। हमारे यहाँ हिंदू मुसलमानों के बीच दंगे नहीं के बराबर होते हैं। हामिद खाँ का भारतीय

hamid khan class 9 question 6. ‘हामिद खाँ’ पाठ के आधार बताइए कि हम समाज में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को कैसे बढ़ा सकते हैं?

hamid khan class 9 solution 6. ‘हामिद खाँ’ पाठ में लेखक ने हिंदू-मुसलमान को मिल-जुलकर रहने की भावना को अभिव्यक्ति दी है। हिंदू-मुसलमान के मिल-जुल के रहने के साथ ही इनकी संस्कृतियों का साझा होना भी आवश्यक है। इन दोनों की संस्कृतियों के घुल-मिल जाने से और इसी आत्मसातीकरण से भारतीय संस्कृति ज्ञान-विज्ञान, रहन-सहन, खान-पान, ललित कलाएँ आदि सभी में ‘साझा संस्कृति’ की परंपरा घुली-मिली हैं। अतः सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने के लिए साझा संस्कृति व उसको मजबूत करने के लिए हर मनुष्य को धर्म, जाति, ऊंच-नीच आदि की भावना से स्वयं को मुक्त करके, अपनी बुद्धि का सही उपयोग कर सदव्यवहार व अच्छा आचरण करना चाहिए। इससे आत्मीय संबंध भी बढ़ेंगे।

hamid khan class 9 question 7. हिंदू व मुसलमानों के परस्पर मधुर संबंध आज के समय की एक अटूट आवश्यकता है। पाठ का संदर्भ लेते हुए इस विषय पर अपने विचार प्रकट कीजिए ।

hamid khan class 9 solution 7. ‘हामिद खाँ’ कहानी में लेखक ने मालाबार के अनुभव के आधार बड़ी सहजता के साथ हिंदू मुस्लिम के परस्पर मधुर संबंधों व एकता की भावना को उकेरा है। लेखक श्री पोटोकर की पंथ निरपेक्ष की भावना जैसे तक्षशिला निवासी हामिद खाँ के हृदय को स्पर्श कर जाती है, हामिद खाँ और लेखक के बीच आत्मीय संबंध बन जाते हैं, उसी तरह भारत के हिंदू-मुसलमानों के बीच ऐसी ही भावना पनप जाए तो उनके बीच बढ़ती खाई को खत्म किया जा सकता है। इससे हम समाज का व अपने देश का उत्थान कर सकते हैं। हम सद्व्यवहार व अच्छे आचरण द्वारा हिन्दू-मुस्लिम एकता स्थापित कर सकते हैं। भारत व उसके पड़ोसी देशों के बीच भी अगर ऐसे आत्मीय संबंध बन जाएँ तो सभी देशों की उन्नति भी होगी और हथियारों की होड़ भी कम होगी।

कक्षा 9 की पुस्तक संचयन में दिए गए पांचवें अध्याय ‘हामिद खाँ कक्षा 9 संचयन पाठ 5 के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर’ Sanchayan Class 9 Chapter 5 hamid khan extra question answers जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें।

Tags

hamid khan class 9
hamid khan class 9 question answers
hamid khan class 9 solutions
hamid khan class 9 mcq
class 9 hindi hamid khan
class 9 hamid khan
हामिद खाँ प्रश्न उत्तर
hamid khan class 9 extra questions

Leave a Comment